अवंतिका गैस लिमिटेड: Avantika Gas Limited Piped Natural Gas (PNG)

By My Gas Connection

अवंतिका गैस लिमिटेड को एजीएल भी कहाँ जाता है, इसकी स्थापना 6 जून 2006 को हुई थी। यह केन्द्र सरकार का एक संयुक्त उद्यम है। यह कम्पनी गेल गैस लिमिटेड और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के अधिकार में है, यानी एजीएल पर अधिकार सिर्फ इन दोनों कंपनियों का है।

एजीएल कंपनी मध्यप्रदेश में अपनी सेवाएं प्रदान करती है, और इसके साथ ही में मध्यप्रदेश के इंदौर, पीथमपुर, उज्जैन और ग्वालियर आदि शहरों में भी एजीएल घरेलू, वाणिज्यिक और औद्योगिक क्षेत्रों में पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए PNG गैस की आपूर्ति करती है।

AGL गैस अपने ग्राहकों को अग्रणी रखती है, अर्थात उपभोक्ताओं को उच्च गुणवक्ता युक्त गैस प्रदान करती है। और इसके साथ ही में पर्यावरण को सुरक्षित रखने में अपना सहयोग प्रदान करती है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
अवंतिका गैस लिमिटेड - Avantika Gas Limited Piped Natural Gas (PNG)
Avantika Gas

अवंतिका गैस लिमिटेड निम्न सेवाएं प्रदान करती है –

  • पीएनजी डोमेस्टिक
  • पीएनजी औद्योगिक
  • पीएनजी वाणिज्यिक
  • सीएनजी

एजीएल नेतृत्व (LEADERSHIP)

चैयरमेनSHRI D.K.PATTANAIK
डायरेक्टरSMT. ANJANA SANJEEVA
मैनेजिंग डायरेक्टरSHRI ANUPAM MUKHOPADHYAY
कमर्शियल डायरेक्टरSHRI RAJESH JAIN

अवंतिका गैस लिमिटेड विज़न एंड मिशन

विज़न ( दृष्टि ) –

अवंतिका गैस का मुख्य लक्ष्य है, एमपी राज्य के सभी घरेलू, वाणिज्यिक और औद्योगिक तथा ऑटोमोबाइल क्षेत्रों को पर्यावरण के अनुकूल उच्च गुणवक्ता युक्त गैस प्रदान करने वाली गैस कम्पनी को सिटी गैस वितरण यानि (सीजीडी) कंपनी बनाना है।

ताकि मध्य प्रदेश राज्य के लोगों को एक स्वच्छ और सुरक्षित गैस प्रदान की जा सकें। और उनको एक अच्छा जीवन जीने में सहायता प्राप्त हो, तथा पर्यावरण में फैलने वाली बिमारियों में रोकथाम भी की जा सकें।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

मिशन (उद्देश्य) –

पर्यावरण को स्वच्छ रखना हर किसी की जिम्मेदारी है। इसी प्रकार से एजीएल की भी जिम्मेदारी है, पर्यावरण को स्वच्छ रखना इसके लिए ही एजीएल अपनी सभी जिम्मेदारी को पूर्ण रूप से निभाता है, और इस पर काम करता है।

  • कंपनी के द्वारा किये जा रहें कार्यों में पारदर्शिता लाना
  • एक अच्छा कॉर्पोरेट प्रशासन स्थापित करना।
  • एक अच्छी कार्य पद्धति का निर्माण करना।
  • सर्वोत्तम परिचालन पद्धति का निर्माण करना।
  • ग्राहकों को उच्च गुणवक्ता युक्त गैस प्रदान करना।
  • कार्य में सुरक्षा नियमों का पालन करना।
  • ग्राहकों के लिए गैस की उचित मात्रा में आपूर्ति करना।
  • पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में सहयोग प्रदान करना।

अवंतिका गैस लिमिटेड घरेलू पीएनजी

घरेलु पीएनजी को पाइपलाइन की सहायता से घरो में भेजा जाता है, इस गैस का उपयोग खाना पकाने, पानी गर्म करने आदि उद्देश्यों से किया जाता है। इसके अलावा इसका उपयोग हॉस्पिटल, पूजा स्थल, रेंस्तरा आदि स्थानों पर भी किया जाता है।

पीएनजी के लाभ

  1. बहुमुखी एवं सुरक्षित – पीएनजी गैस को बहुमुखी इसलिए कहाँ जाता है, क्योंकि यह गैस बहुत जगह उपयोग होती है। जैसे – पानी गर्म, गैसरेंज, खाना पकाने इत्यादि।
    पीएनजी गैस का पूरे भारत में किया जाता है, और यह सुरक्षित और किफायती गैस ईंधन में से एक ईंधन है।
  2. पर्यावरण अनुकूल एवं हरित समाधान – प्राकृतिक गैस और ईंधनों से कई गुना बेहतर ईंधन है। क्योंकि जब और दूसरे ईंधनों को जलाया जाता है, तो उसमे से अधिक मात्रा में कार्बन का उत्सर्जन होता है। जबकि नेचुरल गैस को जलाने पर उसमे से बहुत कम मात्रा में कार्बन का उत्सर्जन होता है।
    जब प्राकृतिक गैस को जलाया जाता है, तो वो कार्बनडाईऑक्साइड जलवाष्प बनकर निकलती है।
  3. सुविधाजनक – पीएनजी गैस बहुत ही आरामदायक गैस है, जब उपभोक्ता इस गैस का उपयोग करता है। तो उसको किसी भी प्रकार की कोई चिंता करने की आवश्यकता नहीं होती है। ग्राहक को गैस सिलेंडर बुक नहीं करवाना पड़ता है, और न ही गैस को स्टोर करके रखने की जरूरत होती है। इसलिए पीएनजी गैस बहुत ही सुविधाजनक गैस है।
  4. किफायती – यह गैसीय ईंधन और ईंधनों की तुलना में अधिक किफायती और सस्ता होता है।

अवंतिका गैस लिमिटेड औद्योगिक पीएनजी

औद्योगिक पीएनजी वो होती है, जो औद्योगिक क्षेत्रों में उपयोग की जाती है। अर्थात जब कोई व्यक्ति औद्योगिक क्षेत्र में कोई नया उद्योग स्टार्ट करता है, उसके सेटअप के लिए ग्राहक को औद्योगिक पीएनजी की आवश्यकता पड़ती है। प्राकृतिक गैस का उपयोग मुख्य रूप से हीटिंग, कूलिंग और बिजली, विनिर्माण आदि उद्योगों में किया जाता है।

औद्योगिक पीएनजी के लाभ

  • औद्योगिक पीएनजी अपने ग्राहकों को 24 घंटे सुविधा प्रदान करती है।
  • औद्योगिक पीएनजी सबसे सस्ता और सुरक्षित गैस ईंधन है।
  • औद्योगिक पीएनजी से किसी प्रकार की कोई हानि नहीं होती है।
  • पीएनजी को किसी भी प्रकार से प्रीहीटर की आवश्यकता नहीं होती है।
  • औद्योगिक पीएनजी के उपयोग से पर्यावरण को किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होता है।

अवंतिका गैस लिमिटेड वाणिज्यिक पीएनजी

प्राकृतिक गैस को दुनिया भर में ऊर्जा का एक अच्छा स्त्रोत माना जाता है। इन क्षेत्रों में वाणिज्यिक पीएनजी गैस का उपयोग किया जाता है।

  • होटल
  • रेस्टोरेंट
  • जलपान गृह
  • छात्रावास
  • शैक्षिक संसथान
  • मॉल
  • सामुदायिक भवन
  • शमशान
  • अनाथालय
  • वृद्धाश्रम
  • औद्योगिक पेंट्री / कैंटीन
  • अस्पाताल

एजीएल सीएनजी (ऑटोमोबाइल)

सीएनजी सम्पीड़ित प्राकृतिक गैस है, इसे ऑटोमोबाइल्स में गैसीय ईंधन के रूप में उपयोग किया जाता है। इसे वाहनों में उच्च दबाव पर वितरित किया जाता है। सीएनजी गैस पेट्रोल, डीज़ल आदि से अधिक किफायती होता है, और सस्ता भी होता है।

वर्त्तमान समय में जिन शहरो में सीएनजी गैस उपलब्ध है, वहां सभी ऑटो रिक्शा, कुछ बड़ी गाड़ियां सीएनजी गैसीय ईंधन से ही परिचालन करती है। और इसके साथ ही में कार, डाक सेवा, कुर्रिएर वेन, आदि वाहन भी सीएनजी का उपयोग करते है।

सम्पीड़ित प्राकृतिक गैस के लाभ

  • सीएनजी सीसा और सल्फर का बना होने की वजह से दूसरे जीवाश्म ईंधन की तुलना में कम हानिकारक गैस का उत्सर्जन करता है।
  • सीएनजी ग्राहकों और पर्यावरण दोनों के लिए फायदेमंद होती है।
  • सीएनजी गैस की अन्य गैसीय ईंधनों से परिचालन लागत कम होती है।
  • सीएनजी गैस हवा से भी अधिक हल्की होती है, जिसके हवा में फैलने पर आग लगने के चांस कम होते है।
  • सीएनजी वाहन दोनों प्रकार के ईंधन उपयोग करने की सुविधा प्रदान करता है।

अवंतिका गैस लिमिटेड कस्टमर केयर नंबर

एजीएल अपने ग्राहकों को 24 घंटे सुविधा प्रदान करता है, जिसके लिए अवंतिका गैस ने अपने उपभोक्ताओ की परेशानी का हल प्राप्त करने के लिए कस्टमर केयर नंबर जारी किया है। यह नंबर उपभोक्ताओं को 24*7 दिन सुविधा प्रदान करता है।

ग्राहक इस नंबर पर किसी भी समय कॉल पर कस्टमर केयर से बात करके अपनी समस्या का हल प्राप्त कर सकते है। या फिर ग्राहक अपनी कोई शिकायत दर्ज करना चाहता है।

तो भी ग्राहक इस कस्टमर केयर नंबर पर या कंपनी की ऑफिसियल ईमेल पर सम्पर्क कर सकते है।

कस्टमर केयर नंबर >>>0731-6712222
ईमेल आईडी >>>customercare@aglonline.net

अवंतिका गैस लिमिटेड की स्थापना कब हुई थी?

एजीएल कम्पनी की स्थापना 6 जून 2006 को हुई थी।

एजीएल की ऑफिसियल ईमेल आईडी क्या है ?

अवंतिका गैस लिमिटेड ऑफिसियल ईमेल – aglonline.net

एजीएल के चेयरमेन कौन है ?

अवंतिका गैस लिमिटेड के चैयरमेन – SHRI D.K.PATTANAIK

अवंतिका गैस लिमिटेड क्या है ?

एजीएल गैस लिमिटेड कंपनी एमपी की कंपनी है, यह कंपनी मध्यप्रदेश के निजी क्षेत्रों में पीएनजी और सीएनजी गैस का वितरण करती है।

Related Articles

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें