इंडेन गैस | Indane Cooking Gas

By My Gas Connection

साल 1965 से इंडियन ऑयल ने LPG गैस के विपणन में अपनी अहम भूमिका निभाई है। इसी वर्ष 1965 में पहला Indane LPG Gas कनेक्शन को जारी किया गया था। डिजिटल इंडिया के इस दौर में इंडेन ने वेब और मोबाइल एप्लीकेशन को विकसित कर ग्राहकों को सिलेंडर और रिफिल की बुकिंग और ट्रैकिंग जैसे कई सुविधाएँ प्रदान की है।

इंडेन गैस अपनी सेवाएं ग्राहकों को प्रदान करते हुए अब तक 58 साल पूरे कर चुका है। इसे सुपरब्रांड्स काउंसिल ऑफ़ इंडिया द्वारा कंज्यूमर सुपरब्रांड का दर्जा भी दिया गया है। यह दुनिया की सबसे बड़ी LPG गैस कंपनियों में से एक है। भारत में 11 करोड़ से भी अधिक परिवार इंडेन गैस LPG कनेक्शन का उपयोग कर रहे हैं।

इंडेन गैस  | Indane Cooking Gas
इंडेन गैस  | Indane Cooking Gas

भारत में इंडेन गैस सलेंडर

भारत में 3 प्रमुख LPG प्रदाता कंपनियां हैं: इंडेन, भारत गैस, HP गैस है। इनके अतिरिक्त सुपर गैस, कोल गैस, रिलायंस गैस, ज्योति गैस भी LPG सेवाएं प्रदान करता है। इंडेन गैस भारत में सबसे लोकप्रिय गैस कनेक्शन में से एक हैं। इंडेन गैस के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें जो आपको पता होनी चाहिए:

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • आप इंडेन गैस कनेक्शन का उपयोग घरेलू और व्यावसायिक रूप से ले सकते हैं।
  • इंडेन गैस को भारत सरकार द्वारा मॉनिटर और रेगुलेट किया जाता है।
  • दुर्गम क्षेत्रों या पहाड़ी इलाकों के लिए 5 किलोग्राम के LPG गैस सिलेंडर को उपयोग के लिए सही माना गया है।
  • घरेलू उपयोग के लिए 14.2 किलोग्राम वजन का इंडेन गैस उपयोग में लाया जाता है।
  • Commercial उपयोग के लिए 19 किलो और Industrial उपयोग में 47.5 किलोग्राम के इंडेन गैस प्रयोग में लाये जाते हैं।
  • इंडेन गैस सिलेंडर की कोई Expiry Date नहीं होती बल्कि इनकी Test Due Date होती है।
  • इंडेन गैस द्वारा अपने ग्राहकों को कई सेवाओं को ऑनलाइन अपनी वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है।
  • ग्राहकों को नया गैस कनेक्शन लेने, सिलेंडर रिफिल करने, गैस कनेक्शन को शहर से बाहर ट्रांसफर करने आदि के लिए अपने डिस्ट्रीब्यूटर से सम्पर्क करना होता है।
  • उपयोगकर्ताओं को इंडेन गैस की वेबसाइट पर कई सुविधाएँ ऑनलाइन प्रदान की जाती हैं।

नया इंडेन गैस कनेक्शन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण

आप घर बैठे अपने इंडेन गैस कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जी हाँ यह काफी आसान है इसके लिए नीचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें:

  • सबसे पहले इंडियन आयल की ऑफिसियल वेबसाइट cx.indianoil.in पर जाएँ।
  • होम पेज पर आपको पहले स्वयं को रजिस्टर करें। (रजिस्टर के लिए यह लेख देखें)
  • यदि रजिस्टर हैं तो लॉगिन विकल्प चुनें।
  • नए पेज पर आपको ‘अप्लाई फॉर नई कनेक्शन सबमिट केवाईसी के ऑप्शन पर क्लिक करना है। new indane lpg connection online apply
  • अब आपकी स्क्रीन पर आपको 2 ऑप्शन दिखाई देते हैं- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और जनरल स्कीम।
  • आप अगर उज्ज्वला स्कीम के लिए पात्र हैं तो इसे चुनें। यदि नहीं हैं, तो जनरल स्कीम पर क्लिक करें।
  • अपना ई-केवाईसी विकल्प चुनें। और फॉर्म में पूछी जानकारी भरें। अपना पिन कोड डालें और अपने क्षेत्र के वितरक का चुनाव करें। सेव एंड कंटीन्यू पर क्लिक करें।
  • मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें।
  • अन्य जानकारियों को भर कर डिक्लेरेशन फॉर्म को एक्सेप्ट करें और सबमिट करें।
  • इस प्रकार आप नए इंडेन गैस कनेक्शन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण/आवेदन कर सकते हैं।

14.2 या 5 kg का Indane Gas कनेक्शन कैसे लें ?

घरेलू उपयोग के लिए 14.2 या 5 किलोग्राम की क्षमता वाले गैस सिलेंडर इंडेन द्वारा अपने ग्राहकों को उपलब्ध कराये जाते हैं। पहाड़ी क्षेत्रों के लिए या एक अकेले व्यक्ति के लिए 5 kg क्षमता रखने वाले सिलेंडर भी इंडेन उपलब्ध कराता है।

यदि आपके पास किसी भी PSU तेल कंपनी का LPG कनेक्शन नहीं है, तो आप इंडेन घरेलू कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं। नए घरेलू कनेक्शन के लिए आप अपने क्षेत्र के इंडेन गैस वितरक के पास जा कर अपना पहचान प्रमाण और निवास प्रमाण लेकर पंजीकरण कर सकेंगे।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

आप इंडेन गैस के नए कनेक्शन के लिए केवाईसी फॉर्म को यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं।

इंडेन गैस कनेक्शन जारी करने हेतु सुरक्षा राशि भुगतान

पंजीकरण कर लेने के बाद आपको वितरक द्वारा डाक के मध्यम से सूचना पत्र भेजा जायेगा। नया इंडेन गैस कनेक्शन लेने के लिए आपको इस पत्र को डिस्ट्रीब्यूटर के पास ले जाना होगा। आपको इंडेन गैस उसी समय जारी कर दिया जायेगा।

नया इंडेन गैस कनेक्शन को जारी करने के लिए आपको नीचे दिए गयी दरों पर Security Deposit का भुगतान करना होगा:

राज्य सिलेंडर राशि (GST सहित) प्रेसर रेगुलेटर
पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, मिजोरम, नागालैंड, मणिपुर, सिक्किम, नागालैंड, असमघरेलू सिलेंडर 14.2 किलोग्राम के लिए 2000 रुपए
5 किलोग्राम सिलेंडर के लिए 1150 रुपए
200 रुपए
भारत के अन्य राज्यघरेलू सिलेंडर 14.2 किलोग्राम के लिए 2200 रुपए
5 किलोग्राम सिलेंडर के लिए 1150 रुपए
250 रुपए

नया इंडेन गैस कनेक्शन शुल्क

सिलेंडर राशि GST सहित
14.2 किलोग्राम के सिलेंडर के लिए2200 रुपए (उत्तर पूर्वी राज्यों को छोड़कर शेष भारत में)
2000 रुपए (7 उत्तर पूर्वी रेयान में)
सिलेंडर के लिए सुरक्षा जमा (19 किलो)2400 रुपए
लॉट वाल्व के लिए सुरक्षा जमा1500
सिलेंडर के लिए सुरक्षा जमा (47.5 किलो)4900 रुपए
सिलेंडर के लिए सुरक्षा जमा (लॉट वाल्व के साथ 47.5 किलो)6400 रुपए
सिलेंडर के लिए सुरक्षा जमा (10 किग्रा समग्र)3500 रुपए
सिलेंडर के लिए सुरक्षा जमा (5 किलो समग्र)2200 रुपए
PM उज्जवला योजना के अंतर्गत आने वाले ग्राहकों के लिएराशि GST सहित
BPL परिवारों को नया LPG कनेक्शन जारी करने के लिए उपकरण और LPG उपकरणों के हॉटप्लेट के निरीक्षण सहित प्रदर्शन शुल्क75 रुपए
घरेलू गैस ग्राहक कार्ड DGCC जारी करने के लिए प्रशासनिक शुल्क (DGCC की लागत सहित)25 रुपए
हॉटप्लेट की सफाई के साथ घरेलू स्थापना का अनिवार्य निरिक्षण59 रुपए

घरेलू Indane Gas कनेक्शन के लिए जरूरी दस्तावेज

निवास के प्रमाण के लिए आपको नीचे दिए गए डाक्यूमेंट्स में से किसी एक की आवश्यकता होगी। आप इस सूची में से किसी एक दस्तावेज को दिखा सकते हैं:

  • राशन कार्ड
  • बिजली बिल
  • पासपोर्ट
  • टेलीफोन बिल
  • वोटर आईडी
  • किराये की रसीद
  • एलआईसी पालिसी
  • हाउस रजिस्ट्रेशन फॉर्म
  • पैन कार्ड
  • आधार
  • फ्लैट आवंटन/कब्ज़ा पत्र

नोट- तमिलनाडु और कर्नाटक में राज्य सरकार के अनुसार घरेलू LPG ग्राहक को नया गैस कनेक्शन लेने के लिए राशन कार्ड अनिवार्य है।

Indane Gas कनेक्शन के लिए आवश्यक फॉर्म की सूची

  • ऐसे सभी आवेदक जो इंडेन गैस का नया कनेक्शन बुक करना चाहते हैं उनके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों को उपलब्ध कराया गया है।
  • नए गैस कनेक्शन के लिए आपको सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स अपने साथ रखने होंगे जिसमें से आधार कार्ड आदि महत्वपूर्ण दस्तावेज है।
  • इसकी सहायता से आपको डीबीटी के माध्यम से सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है।
  • आपको नए इंडेन गैस कनेक्शन में सब्सिडी लेने के लिए आय की घोषणा पत्र, KYC आदि दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।
  • आप इंडेन गैस से सम्बंधित इन सभी प्रपत्रों की सूची को घर बैठे आसानी से डाउनलोड करके इसका लाभ ले सकते हैं।

एलपीजी इंडेन गैस सिलेंडर बुक कैसे करें ?

यदि आपका फ़ोन नंबर रजिस्टर नहीं है, तो आप IVRS या सेल्फ सर्विस ऑप्शन से पंजीकरण कर सकते हैं। आप अपने रिफिल सिलेंडर को कई तरीकों से किसी एक माध्यम से बुक कर सकते हैं:

ग्राहक LPG सिलेंडर बुकिंग अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से कर सकते हैं। यदि आपका नंबर पंजीकृत है तो आप 7718955555 नंबर पर एक SMS रिफिल को सेंड करके रिफिल बुक कर सकता है।

IVRS के माध्यम से इंडेन एलपीजी रिफिल बुकिंग

  • इंडेन गैस रिफिल बुकिंग के लिए आप आईवीआरएस नंबर 7718955555 पर कॉल करें।
  • आपको IVRS सिस्टम में तीन भाषाओं का विकल्प मिलता है।
  • अपनी भाषा चुनें।
  • यदि आपका नंबर इंडेन डिस्ट्रीब्यूटर के पास अपडेट है तो IVRS में 16 अंकों की आपकी LPG ID बतायी जाएगी।
  • अब आपको रिफिल बुकिंग के लिए 1 दबाना है।
  • इसके बाद रिफिल बुकिंग ली जाएगी और आपके मोबाइल नंबर पर कन्फर्म के लिए SMS प्राप्त होगा।
  • इस प्रकार आप IVRS के माध्यम से इंडेन एलपीजी रिफिल बुकिंग घर बैठे कर सकेंगे।

SMS के माध्यम से Indane Gas एलपीजी रिफिल बुकिंग

  • यदि आपका नंबर पंजीकृत है तो आप इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं।
  • आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से 7718955555 पर एक SMS रिफिल भेजना होगा।
  • आप आसानी से इस प्रकार अपना इंडेन गैस रिफिल बुक कर सकते हैं।
  • ग्राहक यदि अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर लेता है तो वह 8454955555 नंबर पर एक मिस्ड कॉल दे कर भी रिफिल बुकिंग कर सकता है।
  • यदि आपका मोबाइल पंजीकृत नहीं है तो आप SMS द्वारा इस 7718955555 नंबर पर 16 अंकों की उपभोक्ता आईडी स्थान, यूआईडी टाइप करके भेज दें।

Online Indane Gas बुकिंग स्टेटस चेक

अगर आप ऑनलाइन अपने नए इंडेन गैस कनेक्शन के लिए आवेदन कर चुके हैं तो आप इसकी स्थिति ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करें:

  • सबसे पहले इंडियन ऑयल की वेबसाइट cx.indianoil.in पर जाएँ।
  • वेबसाइट पर आपको Sign in करना होगा।
  • साइन इन होने पर आप अपने पर्सनल अकाउंट में पहुंच जाएंगे।
  • अब आपको ‘ट्रैक योर सर्विस’ पर क्लिक करना है।
  • अब यहाँ से अपने इंडेन गैस बुकिंग स्थिति जानने के लिए अपने आर्डर पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन को चुन लेने के बाद आपकी स्क्रीन पर आपके गैस बुकिंग से जुडी स्थिति सामने आ जाएगी।

अपने LPG Distributors का पता कैसे करें ?

अपने LPG Distributors का पता करने के लिए आपको नीचे दी गयी आसान प्रक्रिया को फॉलो करना होगा:

  • इंडियन आयल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ।
  • यहाँ आपको सेलेक्ट बॉक्स में जाकर indane Distributors (LPG) को सेलेक्ट करना है।
  • अब अपने area/pin code/location को दर्ज करें।
  • लक्शन दर्ज करने के बाद show बटन पर क्लिक करें।
  • आपके सामने आपकी लोकेशन में मौजूद इंडेन गैस सर्विस का नाम, LPG Distributors का फ़ोन नंबर और पता, ईमेल सभी दिखाई देगा।
  • इस प्रकार आप अपने इंडेन गैस वितरक के बारे में जान सकते हैं।
  • आप टोल फ्री नंबर 18002333555 पर कॉल करके भी गैस बुकिंग स्थति को जान सकते हैं।
  • आप इसके अतिरिक्त Indane Gas की IVRS नंबर 7718955555 पर भी कॉल कर स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं।

इंडेन गैस सब्सिडी कैसे छोड़ें ?

यदि आप अपने एलपीजी सब्सिडी को छोड़ना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको इंडेन की वेबसाइट पर Give Up Subsidy का विकल्प दिया गया है। LPG Subsidy Give UP करने के लिए नीचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें:

  • इंडियन ऑयल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ।
  • होम पेज पर आपको कई सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे।
  • यहाँ से आपको Give Up Subsidy के ऑप्शन को चुन लेना है।
  • आपकी स्क्रीन पर नया पेज ओपन होगा यहाँ से आपको दो विकल्प मिलते हैं।
  • यदि आप रजिस्टर उपयोगकर्ता हैं तो आपको Register User के नीचे दिए Click Here लिंक पर क्लिक करना है।
  • यदि आप रजिस्टर यूजर नहीं हैं तो आपको दूसरा विकल्प चुनना है जिसमें आपको अपनी LPG ID और रजिस्टर मोबाइल नंबर डालना होगा और Continue बटन पर क्लिक करना है।
  • आगे की प्रक्रिया में पूछी गयी जानकारी भरें।
  • इस प्रकार आप अपने इंडेन गैस सब्सिडी को छोड़ सकते हैं।

पहल स्कीम से कैसे जुड़ें ?

  • यदि आप पहल योजना से जुड़ना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पर mylpg की वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • इस पेज पर आपको Forms के नीचे Pahal Joining Form पर क्लिक करना है।
  • अब आपको यहाँ से पहल (DBTL) से जुड़ने के लिए आवेदन पत्र को डाउनलोड करना है।
  • फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल कर पूछी जानकारियों को भरें और एलपीजी वितरक को जमा करें।
  • आधार नंबर को एलपीजी से जोड़ने के लिए आपको फॉर्म- 2 भरना होगा।

एलपीजी ग्राहकों के लिए चलायी जाने वाली योजनाएं

  • CSR स्कीम फॉर बीपीएल कनेक्शनस
  • ऑपटिंग आउट ऑफ़ एलपीजी सब्सिडी
  • पोर्टेबिलिटी
  • पहल
  • पब्लिक लायबिलिटी इंस्योरेन्स फॉर एलपीजी कस्टमर्स
  • Regularization ऑफ़ एलपीजी कनेक्शन

LPG indane gas ID कैसे जानें ?

  • इंडेन की ऑफिसियल वेबसाइट cx.indianoil.in पर जाएँ।
  • होम पेज पर आपको Find your 17- digit LPG id के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • नए पेज पर आपको अपने इंडेन गैस की id सर्च करने के लिए Quick Search और Normal Search का ऑप्शन मिलता है।
  • Quick Search पर क्लिक करें और अपने मोबाइल नंबर या वितरक का नाम दर्ज करें हुए कैप्चा डालकर Proceed पर क्लिक करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर आपका इंडेन एलपीजी आईडी खुल आएगी।
  • इस प्रकार आप अपना Indane Gas LPG ID जान सकते हैं।

5 KG indane gas एलपीजी सिलेंडर कहाँ से खरीदें

  • आप 5 किलोग्राम के इंडेन एलपीजी गैस को खरीदने हेतु इंडेन की वेबसाइट पर विजिट करें।
  • आपको वेबसाइट के इस पेज पर Where to Buy 5 KG LPG Cylinder के ऑप्शन को चुन लेना है।
  • नए पेज पर Our Network सेक्शन में Distributor selling 5 kg FTL cylinders पर क्लिक करें।
  • अपना area/pin code या location दर्ज करें और show बटन पर क्लिक करें।
  • आपकी स्क्रीन पर आपके क्षेत्र में आने वाले 5 KG इंडेन एलपीजी सिलेंडर के वितरकों का विवरण आ जायेगा।
  • यहाँ से अपने पास के वितरक को आप सम्पर्क कर सकते हैं।

Indianoil one APP कैसे डाउनलोड करें ?

आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Indian oil one एप्लीकेशन को सर्च करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं। या आप इंडियन ऑयल की वेबसाइट के पेज पर नीचे की ओर दिए गए लिंक सेक्शन से भी इसे डाउनलोड कर सकते हैं। आप Indian oil one APP को यहाँ से डायरेक्ट इनस्टॉल कर सकते हैं।

क्या मैं ऑनलाइन नए गैस कनेक्शन के लिए अप्लाई करने के बाद इस कनेक्शन को कैंसिल कर सकता हूँ?

जी हाँ! इंडेन द्वारा ग्राहकों को अपने नए कनेक्शन की रिक्वेस्ट को ऑनलाइन कैंसिल करने का विकल्प दिया गया है। यदि ग्राहक नए indane gas कनेक्शन रिक्वेस्ट करते समय पेमेंट कर लेता है और इस नए कनेक्शन रिक्वैस्ट को कैंसिल करता है, तो उसे पेमेंट को वापस पाने के लिए अपने डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क करना होगा।

ऑनलाइन भुगतान के साथ नए गैस कनेक्शन के लिए आवेदन करते समय हॉट प्लाट और सुरक्षा नाली जैसे अन्य प्रोडक्ट को खरीता जा सकता है?

जी हाँ ! ऑनलाइन पेमेंट के साथ नए गैस कनेक्शन आवेदन के समय ग्राहक हॉटप्लेट, सुरक्षा नली जैसे अन्य उत्पादों को ग्राहक खरीद सकते हैं।

indane gas हेल्पलाइन नंबर क्या है?

ग्राहक गैस बुकिंग या रजिस्ट्रेशन से जुडी सभी प्रकार की समस्या या इनके समाधान के लिए indane gas की टोल फ्री नंबर 1800-2333-555 पर या LPG आपातकालीन सहायता नंबर 1906 पर कॉल कर सकते हैं।

LPG रिफिल को हम कितने दिन में बुक कर सकते हैं?

LPG Indane Gas के डिलीवर होने के 15 दिन बाद आप इसे रिफिल कर सकते हैं।

Related Articles

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें