इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड भारत की एक प्राकृतिक गैस वितरण कंपनी है। इसका कार्य प्राकृतिक गैस की आपूर्ति करना और पाइपलाइन के माध्यम से हर घर या कारखाने में पीएनजी की सुविधा प्रदान करना है। आईजीएल ने 1999 में गेल लिमिटेड से Delhi City Gas Project का अधिग्रहण किया है। यह परियोजना दिल्ली में घरेलू परिवहन और वाणिज्य क्षेत्र में उपभोक्ताओं को प्राकृतिक गैस उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गई है।
यदि आप भी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड से अपना नया पीएनजी कनेक्शन लेना चाहते हैं तो आप इसके लिए ऑनलाइन आईजीएल की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड से नए पीएनजी कनेक्शन लेने से आपको एलपीजी सिलेंडर हर महीने भरने की परेशानी से निजात मिल सकेगी।
इंद्रप्रस्थ गैस कनेक्शन ऑनलाइन आवेदन
- इंद्रप्रस्थ गैस कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आईजीएल इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको सबसे ऊपर दिए विकल्प customer zone पर क्लिक करना है।
- अब इसके नीचे आपको कई सारे ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं।
- यहाँ से आपको PNG Domestic Customer पर क्लिक करना है।
- अब Apply for New Connection Online पर क्लिक करें।
- नया पेज ओपन होगा यहाँ आपको नए पीएनजी कनेक्शन लेने के लिए Accommodation type चुनें।
- कन्फ़र्मेशन के लिए ok पर क्लिक करें।
- जैसी आप ओके के बटन पर क्लिक कर देते हैं नया पेज ओपन होता है।
- यहाँ आपको कॉल बैक का एक पेज दिखाई देता है यहां आपको इस पेज को कट करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर New IGL GAS Connection का फॉर्म खुल जाता है।
- फॉर्म में पूछी जानकारी भरें और अंत में submit बटन पर क्लिक करें।
- सबमिट करने के उपरांत आपको Reference Number प्राप्त होगा।
- आपको इस रेफेरेंस नंबर को सेव कर लेना है।
- इस प्रकार आपके पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
- पीएनजी गैस कनेक्शन हेतु आपको आपको 6000 रुपए तक का भुगतान करना होगा।
IGL GAS Connection हेल्पलाइन नंबर
ग्राहक गैस कनेक्शन के लिए हेल्पलाइन नंबर की सहायता ले सकते हैं। आईजीएल गैस कनेक्शन हेतु ग्राहकों को आवेदन से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करने में आईजीएल की वेबसाइट पर ग्राहक सेवा अधिकारी से संपर्क हेल्पलाइन नंबर प्रदान किया गया है। आप इन हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके गैस कनेक्शन से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं:
पीएनजी कस्टमर केयर नंबर | 011 -41387000 /011-49835100 011-69020500 /011-69020400 |
Indraprastha Gas Limited हेड ऑफिस | Plot No. 4, Community Centre, Sector 9, R K Puram, New Delhi – 110022 Phone – 91-11-46074607 fax number -911126171860 |
वेबसाइट | iglonline.net |
आईजीएल क्या है?
आईजीएल एक ईंधन सेवन प्रदान करने वाली एजेंसी है। यह एजेंसी दिल्ली के आसपास के क्षेत्र में अपनी सेवा प्रदान करती है।
आईजीएल की फुल फॉर्म क्या है?
आईजीएल की फुल फॉर्म- इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड है।
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट- iglonline.net है।
आईजीएल का कनेक्शन लेने के लिए क्या करना होगा?
आईजीएल का कनेक्शन लेने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद इसकी वेबसाइट की मदद से आप नया कनेक्शन ले सकते हैं।