भारत गैस कनेक्शन की शिकायतों से निपटने के लिए आप भारत गैस कस्टमर केयर के अधिकारियों से सीधे बात कर सकते हैं, और अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। यहां भारत गैस कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर उपलब्ध करवाए गए हैं।
भारत गैस कस्टमर केयर अधिकारी से अपनी शिकायतों को बताने के लिए आपको उनसे संपर्क करना होता है, उसके लिए आपको भारत गैस कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर 1800224344 पर डायरेक्ट कॉल कर के गैस कस्टमर केयर अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।
अगर आपकी कॉल किसी कारण से इस नंबर पर नहीं लगती है, तो आप इस टोल फ्री नंबर के आलावा भी 1906 पर कॉल करके किसी भी समय बात कर सकते हैं, और अपनी समस्या बता सकते हैं। यह अखिल भारतीय हेल्पलाइन नंबर है अगर आप इस इस नंबर पर कॉल करते है तो अपना रजिस्टर नंबर जरूर याद रखें क्योंकि अधिकारी आप से पूछ सकते जो आपको पता होना चाहिए।
भारत गैस कस्टमर केयर ऑनलाइन फॉर्म कैसे भर सकते है
- यदि आपको भारत गैस कनेक्शन से किसी प्रकार की दिक्कत या शिकायत दर्ज करवानी है, तो भारत गैस कस्टमर केयर पर जाए।
- कॉलम के हिसाब से ग्राहक फीडबैक को चुनें।
- अगर आप अपने गैस कनेक्शन की समस्या या फिर किसी भी शिकायत के बारे में ऑनलाइन फॉर्म दर्ज करवाना चाहते हैं, तो आपको दी गई। इस https://www.bharatpetroleum.in/enquiry-gas.aspx वेवसाइट पर जाकर आपको फॉर्म में पूछी गई, डीटेल्स फिल करनी है।
- फॉर्म में आपको जो डिटेल्स पूछी जाती है, जैसे आप क्या करना चाहते हैं, कंप्लेंट, इन्क्वाइरी, अपने हिसाब से फिल करें, फिर आपकी केटेगरी जो भी हो, आपका नाम, शहर, पता, राज्य, आपका फ़ोन नंबर, ईमेल इन सब डिटेल को पूरा फिल करने के बाद आपको इस फॉर्म को सबमिट कर देना है।
जब आप इस ऑनलाइन फॉर्म को जमा करवा देते हैं, तो इस टीम से सम्बंधित आपकी समस्या या शिकायत पर चर्चा करने के बाद आपसे बात की जाएगी।