इंडेन गैस बुकिंग नंबर

By My Gas Connection

आज के व्यस्त जीवन में समय की कमी के कारण, लोग अपनी रोजमर्रा की चीजों को आसानी से करना पसंद करते हैं। इंडेन गैस कंपनी ने अपने उपभोक्ताओं की ये जरूरत समझते हुए कॉल और WhatsApp Booking सेवा शुरू की है, जिससे उपभोक्ता अपने फोन के जरिए आसानी से गैस बुक कर सकते हैं।

इण्डेन गैस बुकिंग करवाने के लिए इण्डेन गैस के उपभोक्ताओं को बहुत सी सुविधाएं प्रदान की है। इस सुविधा से देश के जो परिवार Indane Gas Cylinder का उपयोग करते हैं, वो घर बैठे ही अपनी गैस बुकिंग कर सकते हैं। आज हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे कैसे ग्राहक घर बैठे ऑनलाइन प्रक्रिया से अपनी गैस बुकिंग कर सकता है।

इंडेन गैस बुकिंग नंबर: 7718955555

इंडेन गैस बुकिंग नंबर
इंडेन गैस बुकिंग नंबर

इण्डेन गैस के जो उपभोक्ता अपने घरों में LPG गैस का उपयोग करते हैं, उनके लिए इंडियन ऑइल कंपनी ने गैस बुकिंग करने के बहुत से तरीके उपलब्ध करवाए हैं। उपभोक्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर के, SMS भेजकर, मोबाइल एप आदि के माध्यम से घर बैठे गैस की बुकिंग कर सकते हैं, और अपने समय की बचत कर सकते हैं।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

इस सुविधा को शुरू करने से लोगों को लम्बी-लम्बी लाइनों में खड़ा नहीं होने पड़ेगा, और ग्राहक ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना सिलेंडर की बुकिंग के लिए पंजीकरण कर सकते हैं या नीचे Indane Gas Booking Number दिए गए हैं इन पर कॉल करके गैस बुक कर सकते हैं।

राज्यवार इंडेन गैस बुकिंग नंबर

STATE IVRS NUMBER
Andhra Pradesh7718955555
Bihar7718955555
Chandigarh7718955555
Delhi7718955555
Gujarat7718955555
Haryana7718955555
Jammu and Kashmir7718955555
Jharkhand7718955555
Karnataka7718955555
Kerala7718955555
Madhya Pradesh7718955555
Maharashtra7718955555
Odisha7718955555
Punjab7718955555
Rajasthan7718955555
Tamil Nadu7718955555
Telangana7718955555
Uttar Pradesh7718955555
West Bengal7718955555

इण्डेन गैस बुक करने के तरीके

इण्डेन गैस बुक करने के निम्न तरीके हैं, निम्न तरीकों की सूची नीचे दी गयी है:

  • गैस एजेन्सी जाकर सिलेंडर बुकिंग करना।
  • फ़ोन करके बुकिंग करना।
  • वेबसाइट के जरिए बुक करना।
  • SMS के माध्यम से बुक करना।
  • एप्प के माध्यम से बुकिंग करना।
  • व्हाट्सप्प से गैस बुकिंग करना।

SMS के माध्यम से Indane Gas Booking प्रक्रिया

पूरे देश में इण्डेन LPG गैस के उपभोक्ताओं के लिए गैस बुकिंग सामान्य नंबर 7718999999 है। उपभोक्ता अपनी सुविधा के अनुसार 24×7 अपना LPG सिलेंडर बुक कर सकते हैं।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

अगर उपभोक्ता SMS के माध्यम से गैस बुकिंग करता है, तो उसको सबसे पहले SMS Box में जाकर SMS IOC < STD Code + डिस्ट्रीब्यूटर टेलीफोन नंबर >< कंस्यूमर नंबर आदि तरीके से कर सकते हैं।

गैस बुकिंग स्वीकार होने के बाद ग्राहक के फोन नंबर पर एजेंसी के द्वारा SMS भेज दिया जाएगा। SMS में ग्राहक को बुकिंग नंबर भी प्राप्त होगा, जिसको ग्राहक को संभाल के रखना है।

फोन से कॉल करके इण्डेन गैस बुकिंग

  • ग्राहक एक कॉल के माध्यम से भी गैस बुकिंग कर सकता है, आपको IVRS (गैस कंस्यूमर नंबर) पर कॉल करनी होगी। पर सभी शहर के IVR नंबर समान होते है, ग्राहक को यह नंबर अपनी गैस एजेंसी से मिल जाएगा।
  • ग्राहक को IVR नंबर पर सम्पर्क करना है, उसके बाद वहां से कंप्यूटर की आवाज आएगी। कंप्यूटर के द्वारा ग्राहक को उसकी भाषा सेलेक्ट करने को कहा जाएगा।
  • और फिर गैस बुक वाले नंबर को सेलेक्ट करें, आपको अपना उपभोक्ता नंबर सुनाई देगा, उसके बाद आपको आपका रिफिल बुक करने को कहा जाएगा।
  • ग्राहक उस नंबर को सेलेक्ट करें, उसके बाद ग्राहक का सिलेंडर बुक हो जाएगा।
  • बुक होने के बाद ग्राहक को मैसेज प्राप्त हो जाएगा।

Indane Gas Booking मोबाइल एप के माध्यम से

  • ग्राहक इंडियन ऑइल एप को ऑफिसियल वेबसाइट या प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं, और इंडियन ऑइल एप के लिंक पर क्लिक करें और डाउनलोड करें। इण्डेन गैस बुकिंग नंबर
  • एप को ओपन करें और यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें तथा लॉगिन करें।
  • उसके बाद आर्डर सिलेंडर के विकल्प पर क्लिक करें और अपना सिलेंडर बुक करें।

इण्डेन गैस व्हाट्सप्प के माध्यम से बुकिंग करने की प्रक्रिया

  • ग्राहक को व्हाट्सप्प के माध्यम से गैस की बुकिंग करने के लिए इण्डियन ऑइल एजेंसी का व्हाट्सप्प नंबर 7588888824 अपने मोबाइल में सेव करें।
  • उसके बाद व्हाट्सप्प को ओपन करें।
  • कांटेक्ट लिस्ट को रिफ्रेश करें और गैस बुकिंग के नंबर को सर्च करें।
  • उसके बाद ग्राहक को REFILL लिखकर इस नंबर पर मैसेज सेंड करना होगा।
  • इस प्रकार से इण्डेन ऑइल गैस के उपभोक्ता व्हाट्सप्प से गैस की बुकिंग कर सकते हैं।
इंडेन गैस बुकिंग नंबर से सम्बंधित प्रश्न/उत्तर
इण्डेन गैस बुकिंग का व्हाट्सप्प नंबर क्या है?

Indane Oil Gas व्हाट्सप्प नंबर- 7588888824

इण्डेन गैस बुकिंग का एलपीजी हेल्पलाइन नंबर क्या है?

एलपीजी हेल्पलाइन नंबर- 1906 है।

इंडियन गैस बुकिंग नंबर क्या है?

इण्डेन गैस बुकिंग नंबर- 7718955555 है।

क्या व्हाट्सप्प की सहायता से गैस बुक की जा सकती है?

हाँ! व्हाट्सप्प की सहायता से इण्डेन गैस सिलेंडर को बुक किया जा सकता है।

Related Articles

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें