भारत गैस कनेक्शन ट्रांसफर कैसे करें ?

By My Gas Connection

यदि आप भारत गैस के उपभोक्ता हैं और अपना Bharat Gas Connection Transfer करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ चरणों का पालन करना होगा। अगर आप अपनी लोकेशन चेंज कर रहे है या निवास स्थान बदल रहे हैं, तो इसकी सूचना अपने डिस्ट्रीब्यूटर को जरूर दें। इससे आप आसानी से अपने नए पते पर गैस रिफिल प्राप्त कर सकते हैं। यदि अभी तक भारत गैस कनेक्शन बुक नहीं किया है तो आप इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।

भारत गैस कनेक्शन ट्रांसफर कैसे करें
भारत गैस कनेक्शन ट्रांसफर कैसे करें

कई परिस्थितियों में आपको Bharat Gas Connection को Transfer करना पड़ सकता है। आइये जानते हैं भारत गैस कनेक्शन ट्रांसफर करने के बारे में विस्तार से।

भारत गैस कनेक्शन ट्रांसफर प्रक्रिया

  • गैस कनेक्शन को परिवार में पिता, भाई, बहन, पुत्री, माता को ट्रांसफर कर सकते हैं।
  • परिवार के जिस भी सदस्य को गैस कनेक्शन ट्रांसफर करना चाहते हैं ,उसके नाम से Bharat Gas Connection Transfer SV, KYC फॉर्म और गैस कनेक्शन ट्रांसफर डिक्लेरेशन फॉर्म को भरना है।
  • गैस कनेक्शन का मालिक सभी फॉर्म भरने के बाद एड्रेस प्रूव और पहचान पत्र की फोटोकॉपी डिस्ट्रीब्यूटर के पास जमा करें।
  • सभी दस्तावेजों की जाँच होने के बाद 7 से 10 दिन के भीतर आपका Bharat Gas Connection Transfer कर दिया जायेगा।
  • इसके बाद आप एजेंसी में जाकर नया SV और गैस बुक ले सकते हैं।

परिवार से बाहर किसी अन्य के नाम पर ट्रांसफर कैसे करें ?

  • आप अपने परिवार के बाहर भी किसी अन्य व्यक्ति को गैस कनेक्शन ट्रांसफर कर सकते हैं।
  • इसके लिए भी आपको अपने भारत गैस कनेक्शन के ट्रांसफर का घोषणा पत्र और केवाईसी फॉर्म भरना होगा।
  • फॉर्म के साथ अपने भारत गैस एसवी, पते और पहचान के प्रमाण की फोटोकॉपी लगाएं।
  • फॉर्म और दस्तावेजों को अपने गैस कनेक्शन डिस्ट्रीब्यूटर के पास में जमा कराएं।
  • इसके बाद 1 सप्ताह में आपका गैस कनेक्शन अन्य को ट्रांसफर कर दिया जायेगा।

गैस कनेक्शन धारक की मृत्यु होने के बाद ट्रांसफर

  • यदि भारत गैस कनेक्शन धारक की किसी कारणवश मृत्यु हो जाती है तो इस स्थिति में भी गैस कनेक्शन स्थान्तरित किया जाता है।
  • इसी स्थिति में परिवार के ही किसी सदस्य के नाम भारत गैस को ट्रांसफर किया जाता है।
  • ट्रांसफर के लिए घोषणा पत्र, कनेक्शन धारक व्यक्ति का डेथ सर्टिफिकेट और kyc फॉर्म को जमा करना होगा।
  • परिवार के जिस व्यक्ति के नाम यह गैस कनेक्शन स्थान्तरित किया जायेगा उसका एड्रेस और पहचान के प्रमाण की फोटोकॉपी।
  • इन सभी को आपको भारत गैस के डिस्ट्रीब्यूटर का पास जाकर जमा करना होगा।
  • आपके नाम यह कनेक्शन 1 हफ्ते के भीतर ट्रांसफर कर दिया जायेगा।

भारत गैस कनेक्शन ट्रांसफर हेतु जरुरी दस्तावेज

  • गैस कनेक्शन के दस्तावेज SV (सब्सक्रिप्शन वाउचर)
  • ट्रांसफर फॉर्म
  • एड्रेस प्रूव की फोटोकॉपी
  • पहचान पत्र की फोटोकॉपी
  • यदि गैस कनेक्शन मालिक की मृत्यु हो गयी है तो उसका मृत्यु प्रमाणपत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो 2 से 3

important links

भारत गैस ट्रांसफर फॉर्म डाउनलोडयहाँ क्लिक करें
भारत गैस ऑफिसियल वेबसाइटयहाँ क्लिक करें

हम बिना दस्तवेजों के अपना भारत गैस कनेक्शन कैसे ट्रांसफर करें ?

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

अगर आपके पास Bharat Gas Connection Transfer के लिए कोई दस्तावेज नहीं है तो आप ट्रांसफर घोषणा पत्र के अलावा केवाईसी फॉर्म को भरना होगा।

भारत गैस की ऑफिसियल साइट क्या है ?

Bharat gas की आधिकारिक वेबसाइट my.ebharatgas.com है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

यदि गैस कनेक्शन धारक की मृत्यु हो गयी हो तो ऐसे में उसका गैस कनेक्शन कैसे ट्रांसफर होगा ?

अगर भारत गैस कनेक्शन के मालिक की किसी कारणवश मृत्यु हो जाती है, तो ऐसे में उसके परिवार के किसी सदस्य के नाम पर यह ट्रांसफर होगा। इसके लिए घोषणा पत्र, कनेक्शन धारक व्यक्ति का डेथ सर्टिफिकेट और kyc फॉर्म आपको जमा करना होगा।

परिवार में भारत गैस कनेक्शन को किसे ट्रांसफर किया जा सकता है ?

एक परिवार में केवल एक एलपीजी कन्नेक्शन की अनुमति होती है। भारत गैस कनेक्शन को परिवार में पिता, भाई, बहन, पुत्री, माता को ट्रांसफर किया जा सकता है।

Related Articles

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें