आप ऑनलाइन माध्यम से अपने महानगर गैस बिल में अपना नाम चेंज कर सकते हैं। ग्राहकों को महानगर गैस बिल में अपना नाम चेंज करने या स्थान्तरित करने के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन सुविधा दी गयी है। महानगर पीएनजी गैस उपभोक्ता दोनों ही तरीके से महानगर गैस बिल पर अपना नाम को बदल सकेंगे। घरेलू ग्राहकों को ऑनलाइन ऑफलाइन गैस पर अपना नाम बदलने की अनुमति दी गई है।
Mahanagar Gas Bill में ऑनलाइन नाम कैसे बदलें
- ग्राहकों को महानगर गैस बिल में नाम बदलने के लिए महानगर गैस की आधिकारिक वेबसाइट mahanagargas.com पर जाना होगा।
- यहाँ आपको वेबसाइट के होम पेज पर Residential png पर क्लिक करना है।
- यहाँ से आपको डाउनलोड forms पर क्लिक करना है।
- अब Name Transfer Form पर क्लिक करें।
- अगली स्क्रीन पर नाम स्थान्तरण हेतु एक फॉर्म खुल जायेगा। इसे यहाँ से डाउनलोड करें- Name Transfer Form
- नाम हस्तांतरण फॉर्म में आपको दस्तावेज और 350 रुपए का भुगतान करना होगा। इस फॉर्म को आपको निन्मलिखित पते पर भेजना है –
- महानगर गैस लिमिटेड
वेतन एवं लिखा बिल्डिंग,
ग्राउंड फ्लोर
परिवार न्यायालय के पास,
बांद्रा कुर्ला कंपलेक्स
बांद्रा मुंबई 400051
- महानगर गैस लिमिटेड
- इस प्रकार आप महानगर गैस बिल में ऑनलाइन नाम बदलने हेतु आवेदन कर सकेंगें।
- जिसके बाद उचित कार्यवाही के बाद आपका नाम महानगर गैस बिल में बदला जा सकेगा।
- आप महानगर गैस बिल में नाम बदलने से जुडी अधिक जानकारी हेतु ग्राहक सेवा अधिकारी से इस नंबर 68674500/61564500 पर संपर्क कर सकते हैं।
निम्न परिस्थितियों में नाम हस्तांतरण के लिए कर सकते हैं आवेदन
ग्राहकों की सुविधा के लिए एमजीएल ने अपने ग्राहकों को महानगर गैस बिल में नाम स्थानांतरण (Name Transfer) की सुविधा को ऑनलाइन प्रदान की है। ग्राहक निम्नलिखित स्थिति में अपना नाम ट्रांसफर के लिए आवेदन कर सकते हैं:
- बिल्डर से मालिक तक नाम स्थानांतरण
- पंजीकृत ग्राहक की मृत्यु
- उपहार स्थानांतरण
- किराये/पट्टे/पट्टे पर लिया गया फ्लैट
- फ्लैट की बिक्री
- बंधक फ्लैट
आवश्यक दस्तावेज
अगर आप भी महानगर गैस बिल में अपना नाम ऑनलाइन बदलवाना चाहते हैं, तो उसके लिए आप आसानी से अपना नाम बदलवा सकते हैं। लेकिन नाम बदलवाने के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। जो कुछ इस प्रकार है :-
- आधार कार्ड
- लीज एग्रीमेंट
- वोटर आईडी कार्ड
- हाउस रजिस्ट्रेशन दस्तावेज, फ्लैट आवंटन या कब्जा पत्र
- ड्राइविंग लाइसेंस
- हाल के तीन महीने का टेलीफोन, पानी या बिजली के बिल
- राशन कार्ड
महानगर गैस लिमिटेड से सम्बंधित कुछ प्रश्न व उनके उत्तर
क्या महानगर गैस बिल में ऑनलाइन नाम ट्रांसफर करवाया जा सकता है?
जी हाँ अगर कोई व्यक्ति चाहे तो वह महानगर गैस बिल में अपना नाम ऑनलाइन ट्रांसफर करवा सकता है। इसके लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
महानगर गैस लिमिटेड का ऑफिस कहाँ पर स्थित है?
महानगर गैस लिमिटेड का ऑफिस का एड्रेस कुछ इस प्रकार है।
महानगर गैस लिमिटेड
वेतन एवं लिखा बिल्डिंग,
ग्राउंड फ्लोर
परिवार न्यायालय के पास,
बांद्रा कुर्ला कंपलेक्स
बांद्रा मुंबई 400051
किन परिस्थितियों में नाम ट्रांसफर करवाने की आवश्यकता होती है?
यहाँ पर बताई गयी परिस्थितियों में ही नाम ट्रांसफर करवाया जाता है।
बिल्डर से मालिक तक नाम स्थानांतरण
पंजीकृत ग्राहक की मृत्यु
उपहार स्थानांतरण
किराये/पट्टे/पट्टे पर लिया गया फ्लैट
फ्लैट की बिक्री
बंधक फ्लैट
महानगर गैस बिल में नाम बदलवाने के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है ?
दोस्तों अगर आप भी महानगर गैस बिल में नाम ट्रांसफर करवाना चाहते है। तो नाम बदलने के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की होगी। जो कुछ इस प्रकार है।
आधार कार्ड
लीज एग्रीमेंट
वोटर आईडी कार्ड
हाउस रजिस्ट्रेशन दस्तावेज, फ्लैट आवंटन या कब्जा पत्र
ड्राइविंग लाइसेंस
हाल के तीन महीने का टेलीफोन, पानी या बिजली के बिल
राशन कार्ड