HP गैस से जुडी सेवाओं का ऑनलाइन लाभ लेने के लिए ग्राहकों का अपने कनेक्शन से मोबाइल नंबर रजिस्टर होना आवश्यक है। उचित जानकारी न होने पर आपको कई बार इसके लिए गैस एजेंसी के चक्कर काटने पड़ते हैं और बेवजह परेशान होना पड़ता है। HP गैस के कस्टमर्स को अपने मोबाइल नंबर को बदलने के लिए ऑनलाइन सुविधा myhpgas.in पर दी गयी है। आइये जानते हैं कैसे आप घर बैठे HP गैस में रजिस्टर मोबाइल नंबर को बदल सकेंगे। और नए मोबाइल नंबर को अपने HP Gas कनेक्शन के साथ रजिस्टर कर सकेंगे।
ऑनलाइन HP गैस में रजिस्टर मोबाइल नंबर कैसे बदलें
आप नीचे दी गयी प्रक्रिया से HP गैस में अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर को बदल सकते हैं:
- सबसे पहले आपको mylpg.in पर विजिट करना है।
- अब आपको अपने HP गैस कनेशन को चुन लेना है।
- आपकी स्क्रीन पर HP गैस की ऑफिसियल वेबसाइट खुलकर आ जाएगी।
- अब आपको वेबसाइट पर सबसे पहले लॉगिन करना होगा यदि रजिस्टर यूजर हैं।
- यदि रजिस्टर नहीं है तो पहले आपको वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- लॉगिन होने के बाद आप HP गैस के डेशबोर्ड पर पहुँच जायेंगे।
- अब आपको यहाँ पर प्रोफाइल के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- प्रोफाइल के नीचे आपको अपडेट रजिस्टर मोबाइल नंबर पर क्लिक करना है।
- नए पेज पर आपको पूछी गयी जानकारी भरनी है और कैप्चा कोड डालकर Generate OPT पर क्लिक करना है।
- अब आपके आधार से लिंक मोबाइल पर एक OTP प्राप्त होगा इसे दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- अब नए पेज पर आपको अपने जिस भी मोबाइल नंबर को HP गैस के साथ रजिस्टर करना है उसे दर्ज करें।
- नंबर दर्ज करने के बाद वेरीफाई पर क्लिक करें।
- अब आपके नए मोबाइल नंबर पर आपको एक OTP प्राप्त होगा इस OTP को बॉक्स में दर्ज करें। और सबमिट पर क्लिक करें।
- सबमिट करते ही आपके द्वारा दर्ज मोबाइल नंबर आपके HP गैस कनेक्शन से रजिस्टर हो जायेगा।
- इस प्रकार आप अपने HP गैस में रजिस्टर मोबाइल नंबर को बदल सकते हैं।