हर घर में खाना बनाने के लिए गैस सिलेंडर की आवश्यकता होती है। अगर अभी तक आपके पास गैस कनेक्शन नहीं है और आप लेने का सोच रहे हैं तो अब आप घर बैठे बड़ी आसानी से किसी भी गैस कंपनी से गैस कनेक्शन के लिए अप्लाई कर सकते है, वो भी अपने व्हाट्सअप की मदद से। जी हां, अब आप WhatsApp की मदद Indane, Bharat Gas, HP का गैस कनेक्शन घर बैठे लें सकते है। तो आइए जानते है व्हाट्सएप पर किसी भी कंपनी का गैस कनेक्शन लेने के लिए क्या करें।
WhatsApp पर गैस कनेक्शन कैसे लें
सभी गैस एजेंसियों ने अपने ग्राहकों को उचित सुविधा देने और उनके समय को बचाने के लिए ऑनलाइन गैस कनेक्शन की सुविधा दे रहे है। नया कनेक्शन लेने के लिए आपको केवल गैस एजेंसी के व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज करना है और नया गैस सिलेंडर आपके घर पर आ जाएगा। आप अपने अनुसार Indane, Bharat Gas, HP किसी भी कम्पनी का नया गैस सिलेंडर का कनेक्शन ले सकते है।
इसे भी जानें: इंडेन गैस नया कनेक्शन रेट – 14.2 किलो
WhatsApp पर नया गैस कनेक्शन ऐसे लें
- यदि आप इंडेन का गैस कनेक्शन लेना चाहते है तो अपने व्हाट्सएप पर इस 7588888824 नंबर पर जाएं।
- दिए गए नंबर पर ‘New Connection’ मैसेज लिखकर सेंड करें।
- अब आपसे कुछ जानकारी पूछी जाएगी जैसे -अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, अन्य डिटेल्स को सही से भरे।
- सभी जानकारी भरने के बाद सबमिट पर क्लिक कर लें और इसके बाद आपके मोबाइल नंबर Verification कोड आएगा।
- इस कोड को दर्ज करके Submit कर लें, ऐसा करते ही नए कनेक्शन की रिक्वेस्ट जमा हो जायेगी।
आपकी सभी जानकारी की जांच होने के बाद गैस कंपनी द्वारा एक कॉल आएगा, वो आपको गैस कनेक्शन से संबंधी जानकारी देंगे और नए कनेक्शन की फीस जमा करने को कहेंगे। पेमेंट होने के बाद आपको नया गैस सिलेंडर और बाकी चीज़े भेज दी जाएगी।
इसके अलावा आप Bharat Gas और HP जैसी गैस कंपनियों से व्हाट्सऐप पर मैसेज करके नया कनेक्शन ले सकते है, उनके नंबर नीचे दिए गए है :-
- Bharat Gas: 1800224344
- HP: 9222229222
नए कनेक्शन के लिए आवश्यक दस्तावेज
किसी भी कम्पनी का नया गैस कनेक्शन लेने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए
- पहचान प्रमाण (आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट)
- राशन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
आपका मोबाइल नंबर उस राज्य के लिए रजिस्टर होना चाहिए जहां आप नया गैस कनेक्शन लेना चाहते है।