प्रधानमंत्री उज्ज्वला 2.0 के तहत लाखों महिलाओ को मिलेगा मुफ्त गैस कनेक्शन, जानिए पात्रता और आवेदन

By News Desk

राजस्थान सरकार ने गरीबी परिवारों की महिलाओं को लकड़ी और कोयले के चूल्हे से होने वाले धुएं से बचाने के लिए उज्ज्वला गैस सिलेंडर योजना 2024 शुरू की है. इस योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओं को मुफ्त में गैस कनेक्शन प्रदान करवाया जाएगा. योजना का शुभारंभ भारत सरकार द्वारा वर्ष 2016 में किया गया था। प्रधानमंत्री उज्ज्वला 2.0 का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले परिवारों को रसोई गैस का कनेक्शन मुहैया कराना है, ताकि वे सुरक्षित तरीके से खाना बना सकें। इस योजना का लाभ केवल बीपीएल कार्डधारक परिवारों को मिलेगा. 2021 में इस योजना में कुछ बदलाव किए गए ताकि अन्य श्रेणियों को भी इस योजना का लाभ मिल सके, जैसे विधवाएं, विकलांग महिलाएं, पूर्व सैनिकों की पत्नियां आदि।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला 2.0 के तहत लाखों महिलाओ को मिलेगा मुफ्त गैस कनेक्शन, जानिए पात्रता और आवेदन
PM Ujjwala Yojana 2.0

PM Ujjwala Yojana 2024

ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओ को आर्थिक रूप से सहयोग देने के लिए 1 मई 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा उज्ज्वला योजना शुरू की गई है. योजना की मदद से लकड़ी, गोबर,कोयला जैसे प्रदूषणकारी ईंधन के उपयोग को कम किया जाएगा, जिससे पर्यावरण और हमारे स्वास्थ्य पर बुरा असर नहीं पड़ेगा. इस योजना के तहत महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन, पहली रीफिल और गैस चूल्हा दिया जाता है।

आपको बता दें कि सरकार ने अब तक इस योजना के अंतर्गत 9 करोड़ 60 लाख से अधिक गैस कनेक्शन प्रदान किए हैं। योजना के तहत गैस कनेक्शन लेने के लिए आवेदक को निर्धारित राशि देनी होगी, जिसके बाद सब्सिडी का पैसा उनके बैंक अकाउंट में भेज दिए जायेंगे, यानी कि उन्हें 1 जनवरी 2024 से एक गैस सिलेंडर 450 रूपए में मिलेगा. पात्र परिवारों को 1 साल में 12 गैस सिलेंडर का लाभ दिया जाएगा।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

08 मार्च 2024 अपडेट: उज्ज्वला योजना के तहत 31 मार्च 2025 तक मिलेगा सस्ता एलपीजी सिलेंडर

Also ReadNew Gas Cylinder Rates - महिला दिवस पर 100 रुपये और उज्ज्वला योजना में 300 रुपये सस्ता हुआ सिलेंडर

New Gas Cylinder Rates - महिला दिवस पर 100 रुपये और उज्ज्वला योजना में 300 रुपये सस्ता हुआ सिलेंडर

 केंद्र सरकार ने पीएम उज्ज्वला योजना के तहत 10 करोड़ से अधिक गरीब परिवारों को इस योजना के अंतर्गत गैस सिलेंडर का लाभ देने हेतु एक साल की अवधि बढ़ा दी है, इसका मतलब कि योजना के लाभार्थियों को 31 मार्च 2025 तक एलपीजी सिलेंडर पर सरकारी सब्सिडी मिलती रहेगी। ये महत्वपूर्ण निर्णय 7 मार्च को हुई कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुआ. इस योजना का समय अधिक होने से आने वाले 1 वर्ष तक पात्र परिवारों को 12 lpg सिलेंडर कम कीमत पर मिलेंगे.

मुफ्त गैस कनेक्शन प्राप्त करने के लिए लाभार्थी सूची

  • प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थी
  • अति पिछड़ा वर्ग (OBC), अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) परिवार की महिला
  • अंत्योदय अन्न योजना (AAY) की लाभार्थी महिला
  • वनवासी समुदाय की महिला
  • SECC परिवार
  • चाय और पूर्व चाय बागान जनजातियां से संबंध रखने वाली महिला
  • 14 सूत्री घोषणा के अनुसार गरीब परिवार की महिला
  • द्वीप समूह और नदी द्वीप समूह में रहने वाली महिला

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए पात्रता

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए और केवल महिलाएं ही इस योजना में आवेदन कर सकती है.
  • आवेदक के परिवार के पास किसी भी ओएमसी (ऑयल मार्केटिंग कंपनी) से कोई अन्य एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला 2.0 आवश्यक दस्तावेज

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

पीएम उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन प्राप्त करने के लिए आवेदक के पास बताए गए सभी दस्तावेज होने चाहिए –

  • आधार कार्ड
  • पते का प्रमाण
  • बीपीएल राशन कार्ड
  • आयु प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • उज्ज्वला कनेक्शन के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य है (असम और मेघालय के लिए अनिवार्य नहीं)।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला 2.0 योजना 2024 में आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmuy.gov.in/ पर जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज में “Apply for New Ujjawala 2.0 Connection” विकल्प पर क्लिक करें।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला 2.0 के तहत लाखों महिलाओ को मिलेगा मुफ्त गैस कनेक्शन, जानिए पात्रता और आवेदन
PM Ujjwala Yojana
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा, जहां से आप अपनी कम्पनी Indane, Bharatgas, HP Gas का गैस कनेक्शन चुन सकते हैं.
  • इसके बाद आपके सामने आपकी गैस कंपनी का पेज आ जाएगा, जहां पर आपको कनेक्शन का प्रकार, जिला और राज्य का चयन करके Show List पर क्लिक कर लेना है.
PM Ujjwala Yojana
PM Ujjwala Yojana
  • अब अपने नजदीकी एलपीजी वितरक का चयन करें और “Continue” पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालकर सबमिट कर लें.
  • सबमिट करते ही आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा.
  • फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही से भरकर मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड कर लीजिए.
  • इसके बाद फॉर्म को सबमिट करके उसका प्रिंटआउट लेकर उसे अपने नजदीकी एलपीजी डीलर के पास जमा करवा लें.

योजना से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-266-6696 पर संपर्क कर सकते हैं.

Also Readऐसे करें गैस सिलेंडर रेगुलेटर की फिटिंग

ऐसे करें गैस सिलेंडर रेगुलेटर की फिटिंग

Related Articles

Leave a Comment

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें