IGL Gas Connection: बड़ा आसान है किराएदारों के लिए भी गैस पाइपलाइन का कनेक्शन लेना, ये है प्रक्रिया

By News Desk

how-can-renters-apply-for-igl-connection-news-in-hindi

वर्तमान समय में देशभर के अधिकतर लोगों का खाना गैस के चूल्हे पर पकता है और तकरीबन प्रत्येक घर में गैस का कनेक्शन भी है। सामान्य रूप से लोग LPG सिलेंडर के माध्यम से भोजन पकाते है। किंतु अब काफी स्थानों पर पाइप की गैस से भी भोजन को पकाने की सर्विस मिलने लगी है।

पाइप वाली गैस PNG मतलब पाइप नेचुरल गैस कहलाती है। दिल्ली में इंद्रप्रस्थ नेचुरल गैस (IGL) के द्वारा ये सर्विस दी जा रही है। साफ है है कि इस पाइप की गैस के मामले में सितंबर की आवश्यकता खत्म हो जाती है और गैस भरने की दिक्कत भी नही रहती है।

इस PNG गैस के यूज की सर्वाधिक विशेष बात यह है कि इसके मामले में गैस के खत्म हो जाने की चिंता नहीं रहती है। इसके अलावा इसको यूज करना भी काफी सरल रहता है। पाइप की मदद से ये गैस डायरेक्ट किचन में पहुंचती है और ग्राहक को यूज की गई गैस की ही पेमेंट देनी होती है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

दिल्ली और आसपास के इलाको के निवासियों को इस गैस के कनेक्शन को लेना सरला है। किंतु काफी लोगो का प्रश्न है कि क्या किराएदार को भी IGL कनेक्शन मिल सकेगा? आज के लेख में आपको इसी बात की जानकारी देते है।

किराएदार को भी गैसपाइप की सुविधा

जिस इलाके में गैस पाइप मतलब PNG पाइप लोन की सर्विस लगी हो तो वहां पर हर किसी को कनेक्शन की सुविधा मिल जाएगी। अब वो व्यक्ति किराए पर भी रहने वाला हो सकता है। इस काम में रेंट एग्रीमेंट और मकान मालिक के आधार कर्ड की आवश्यकता पड़ेगी। यहां थोड़े अन्य डॉक्यूमेंट्स को भी देना होगा।

इन डॉक्यूमेंट्स को लेकर आप नए IGL कनेक्शन का अप्लाई कर सकेंगे। यह जान ले कि ये डॉक्यूमेंट्स सत्यापित होंगे और ठीक होने पर एप्लीकेशन स्वीकृत होगी। इसके 15 से 20 दिन के भीतर ही आवेदक को घर में IGL कनेक्शन मिल जायेगा। नए IGL कनेक्शन को पाने में 7 हजार रुपए (रिफंडेबल) को भी देना होगा।

नए IGL कनेक्शन को लेने का तरीका

  • सबसे पहले आप ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें।
  • फिर “कस्टमर जोन” को चुने।
  • इसके बाद स्लाइड में दिखने वाले PNG डोमेस्टिक कस्टमर पर आकर “अप्लाई फॉर न्यू कनेक्शन” की टैब को चुने।
  • यहां आपने एकोमोडेशन टाइप में गवर्नमेंट अकोमोडेशन या प्राइवेट प्रॉपर्टी में से एक का चुनाव करना होगा।
  • फिर अगले पेज में मिले फॉर्म को भरकर “Submit” को चुनना है।
  • आखिर में फीस की पेमेंट के बाद एप्लीकेशन पूरी हो जायेगी।

Related Articles

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें