अडानी गैस लिमिटेड- Adani Total Gas

By My Gas Connection

अडानी गैस लिमिटेड भारतीय कंपनी है, इसकी स्थापना 2005 में अडानी संस्थापक गौतम अडानी जी के द्वारा की गयी थी। यह औद्योगिक, वाणिज्यिक और घरेलू क्षेत्रों में पीएनजी गैस की आपूर्ति करती है। इसके साथ ही में परिवहन क्षेत्र में CNG गैस की आपूर्ति करती है। यह कंपनी सुविधाजनक, विश्वसनीय और पर्यावरण अनुकूल ईंधन अपने ग्राहकों को प्रदान करती है।

यह कंपनी अभी गुजरात के अहमदाबाद और वड़ोदरा, हरियाणा (फरीदाबाद) और उत्तरप्रदेश के खुर्जा शहर में अपने नेटवर्क स्थापित कर चुकी है। इसके साथ ही और क्षेत्रों में अपने नेटवर्क स्थापित कर रही है।

अडानी गैस लिमिटेड- Adani Total Gas
अडानी गैस लिमिटेड- Adani Total Gas

अडानी गैस निम्न सेवाएं प्रदान करती है –

  • घरेलू पीएनजी
  • वाणिज्यिक पीएनजी
  • औद्योगिक पीएनजी
  • सीएनजी

अडानी गैस लिमिटेड निदेशक मंडल (Board of Directors)

चैयरमेनGautam Adani
डायरेक्टरPranav Adani
डायरेक्टरAhlem Friga Noy
डायरेक्टरMr. Olivier Sabrie
इंडिपेंडेंट एंड नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टरNaresh Kumar Nayyar
इंडिपेंडेंट एंड नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टरShashi Shanker
इंडिपेंडेंट एंड नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टरShailesh Haribhakti
इंडिपेंडेंट एंड नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टरChandra Lyengar
इंडिपेंडेंट एंड नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टरGauri Trivedi
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एंड चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसरSuresh P manglani

अडानी गैस लिमिटेड (PNG) के लाभ

  • अडानी गैस लिमिटेड पीएनजी प्राकृतिक गैस का सबसे अच्छा ऊर्जा का विकल्प है, और इसकी लागत और ऊर्जा स्त्रोत से कम है।
  • प्राकृतिक गैस इलेक्ट्रिक मॉडल की तुलना में अधिक गर्म पानी उपलब्ध करती है।
  • प्राकृतिक गैस एक स्वच्छ ईंधन है, जिसका पर्यावरण पर कम प्रभाव पड़ता है।
  • प्राकृतिक गैस लकड़ी की तुलना में अधिक हवा में उत्सर्जित प्रदूषकों और कणों की मात्रा को 99% तक कम करती है।
  • एटीजीएल अपने ग्राहकों को 24 घंटे सुविधा प्रदान करने का आश्वासन देता है।
  • गैस पाइप के माध्यम से निरंतर घरो में भेजी जाती है, जिससे गैस के ख़त्म होने, सिलेंडर रिफिल करवाने की परेशानी नहीं होती है।
  • पीएनजी का कोई भण्डारण नहीं किया जाता है, यह उपभोक्ताओं के घर में सीधे पाइप के माध्यम से गैस भेजते है।
  • अन्य पारम्परिक ईंधन की तुलना में कम लागत आती है।
  • प्राकृतिक गैस सुरक्षित गैस है।
  • एलपीजी की तुलना में पीएनजी कनेक्शन 10% गैस बचाता है।

अडानी गैस लिमिटेड (CNG) के लाभ

  • सीएनजी (कंप्रेस्ड प्राकृतिक गैस) का उपयोग ऑटोमोबाइल्स में ईंधन के रूप में किया जाता है।
  • सीसा और सल्फर मुक्त गुण के कारण इसे हरित ईंधन कहाँ जाता है, सीएनजी हानिकारक उत्सर्जन को कम करता है।
  • सीएनजी के गुण इसे सुरक्षित ईंधन बनाते हैं, तथा इसे उच्च गेज सीमलेस सिलेंडरों से संगृहीत किया जाता है।
  • यह हवा से भी हल्की होती है, इसी वजह से यह रिसाव की स्थिति में ऊपर की उठती है, और वायुमंडल में फ़ैल जाती है, जिससे आसानी से हवा में मिल जाती है।
  • अन्य ईंधन पर चलने वाले वाहनों की तुलना में सीएनजी से चलने वाले वाहनों की परिचालन लागत कम होती है।
  • सीएनजी वाहन सीएनजी और पेट्रोल दोनों से चल सकते हैं।
  • गर्म जगहों पर सीएनजी के स्वतः जलने की सम्भावना कम होती है।
  • सीएनजी गैस 5% से कम और 15% से ज्यादा हवा में फैलने पर आग नहीं पकड़ती है, इसलिए सीएनजी फायदेमंद होती है।

अडानी गैस लिमिटेड कंपनी के मुख्य उद्देश्य

अडानी गैस का उपयोग घरेलू क्षेत्रों और वाणिज्यिक क्षेत्रों में ग्राहकों को सुविधाजनक गैस प्रदान करने के लिए उपयोग में लाया जाता है, और परिवहन क्षेत्रों में गैस का उपयोग कंप्रेस्ड प्राकृतिक गैस के रूप में किया जाता है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

घरेलू और वाणिज्यिक क्षेत्र में पाइप्ड नेचुरल गैस का उपयोग किया जाता है। इस ईंधन के प्रयोग से क्षेत्र के निवासियों को स्वच्छ और पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने के लिए नेचुरल गैस का उपयोग किया जाता है। प्राकृतिक गैस के उपयोग से पर्यावरण को कोई भी नुकसान नहीं होता है, और साथ ही वातावरण के दूषित होने से होने वाली बीमारियां भी कम हो जाती है।

भारत में अडानी गैस लिमिटेड

अडानी गैस लिमिटेड- भारत देश में बहुत सी कंपनियां है, जो प्राकृतिक गैस का वितरण करती है, उन्ही में से एक अडानी कंपनी भी है। परन्तु अभी अदानी कंपनी भारत के कुछ ही क्षेत्र में अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है। साथ ही वो अपने और नए नेटवर्क स्थापित कर रही है।

अडानी गैस प्राकृतिक गैस का उत्पादन भी स्वयं करती है, और शहर के लोगों के लिए गैस की पूर्ति भी करती है। जिन क्षेत्रों में सीएनजी गैस से गाड़ियां चल रही है, वहां पर गैस से चलने वाली गाड़ियों की मांग बढ़ती जा रही है। इसके इसके साथ ही में पीएनजी गैस का उपयोग घरो में खाना बनाने आदि कार्यों के लिए किया जा रहा है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

आइये अडानी गैस के बारे में जानते है, कुछ बातें –

  • अडानी गैस घरेलू, वाणिज्यिक और औद्योगिक क्षेत्रों में सीएनजी और पीएनजी गैस की पूर्ति करती है।
  • पीएनजी गैस को अभी तक गुजरात के अहमदाबाद और वड़ोदरा, हरियाणा (फरीदाबाद) और उत्तरप्रदेश के खुर्जा शहर तक ही पहुँचाया गया है।
  • महिलाओं को भारी गैस सिलेंडर नहीं उठाना पड़ेगा।
  • पीएनजी गैस के खत्म होने का डर नहीं रहता है।
  • पीएनजी एलपीजी गैस से कई गुना बेहतर है।
  • सीएनजी गैस के उपयोग से उपयोग से पर्यावरण को सुरक्षित बनाया जाएगा।
  • परिवहन क्षेत्रों में सीएनजी गैस का उपयोग किया जाता है।
  • अडानी गैस अभी और जगह अपने नेटवर्क स्थापित करने का कार्य कर रही है।
  • अडानी गैस ग्राहकों को सभी सुविधा घर बैठे पहुंचाती है।
  • अहमदाबाद, वड़ोदरा, फरीदाबाद, खुर्जा शहर के लोग ऑनलाइन के माध्यम से नए कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

अडानी गैस लिमिटेड PNG PRICE

CITYPRICE
अहमदाबाद51.90 PER SCM
वड़ोदरा51.90 PER SCM
फरीदाबाद51.90 PER SCM
खुर्जा51.90 PER SCM
पलवल51.90 PER SCM

अडानी गैस लिमिटेड (Connect) एप कैसे करें डाउनलोड

अडानी गैस लिमिटेड ने ग्राहकों के लिए अडानी टोटल एप को लांच किया है, इस एप्प का उपयोग अडानी के पीएनजी और सीएनजी गैस के उपभोक्ता कर सकते हैं। एप के माध्यम से उपभोक्ताओं को घर बैठे बहुत सी सुविधाएं प्राप्त करवाई जाएगी। अडानी एप के उपयोग से सभी उपभोक्ता अपने मंथली बिल से सम्बन्धित सभी जानकारी बहुत ही सरलता से देख पाएंगे।

इसके साथ ही नयी जानकारी के लिए ऑनलाइन देख सकते हैं या शिकायत दर्ज भी कर सकते हैं, और साथ ही में शिकायत की स्थिति भी चेक कर पाएंगे। ग्राहक एप में ग्राहक अपना फ़ोन नंबर ऐड कर सकते है, और अपडेट भी कर सकते है।

  • एप को डाउनलोड करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
  • वेबसाइट के होमपेज पर थ्री डॉट पर क्लिक करें।
  • अब सबसे नीचे लास्ट में DOWNLOAD APP पर क्लिक करें और एप को डाउनलोड करें। अडानी गैस लिमिटेड- Adani Total Gas
  • अब एप को लॉगिन करें, और जिस विषय से सम्बन्धित आप जानकारी देखना चाहते है, उस जानकारी को चेक करें।
  • इस प्रकार से उपभोक्ता एप को डाउनलोड कर सकते है।

अडानी गैस लिमिटेड कस्टमर केयर नंबर

Adani Gas Limited Company ने अपने उपभोक्ताओं को गैस से सम्बंधित कोई भी शिकायत दर्ज करवाने के लिए कस्टमर केयर नंबर उपलब्ध करवाया है। यह नंबर ग्राहकों को 24 घंटे सुविधा प्रदान करता है।

कस्टमर केयर नंबर – +91 7947545252 | +91 7927623264
ईमेल आईडी – customercare.gas@adani.com

अडानी लिमिटेड कंपनी कौन सी गैस का वितरण करती है?

अडानी टोटल गैस लिमिटेड सीएनजी और पीएनजी गैस का वितरण करती है।

क्या अडानी गैस का एप है?

हाँ जी अडानी गैस ने अपने उपभोक्ताओं को घर बैठे सुविधा देने के लिए अडानी टोटल गैस लिमिटेड का एप लांच किया है।

सीएनजी और पीएनजी के क्या लाभ है?

पीएनजी और सीएनजी गैस के लाभ हमारे द्वारा ऊपर आर्टिकल में बताये गए है।

अडानी टोटल लिमिटेड गैस की ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक क्या है?

अडानी टोटल गैस लिमिटेड ऑफिसियल वेबसाइट – adanigas.com

Related Articles

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें