अडानी गैस बिल अडानी टोटल गैस लिमिटेड भारत की बड़ी कंपनियों में से एक कम्पनी है, इसकी शुरुवात 2005 में अहमदाबाद में हुई थी। अडानी टोटल गैस एजेंसी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी है, यह घरेलू, औद्योगिक, वाणिज्यिक आदि क्षेत्रों में प्राकृतिक गैस की पूर्ति करती है।
आज से पहले के समय में लोगों को अपनी गैस से सम्बंधित कोई भी जानकारी को पता करने के लिए ग्राहक सेवा केंद्र या गैस एजेन्सी के बार-बार चक्कर लगाने पड़ते थे।
लेकिन आज के समय में सारी सुविधाओं को इंटरनेट की सहायता से ऑनलाइन कर दिया गया है। आप घर बैठे गैस की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते है, और इसके साथ में ही ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है। आज हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे अडानी गैस का बिल ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें, तो हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।
अडानी गैस बिल डाउनलोड प्रक्रिया
यदि आप अडानी गैस का उपयोग करते है, और आप ऑनलाइन के माध्यम से गैस बिल का भुगतान करते है। तो आप ऑनलाइन की सहायता से ही गैस बिल डाउनलोड कर सकते है, उसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
जब आप ऑनलाइन पेमेंट करते है, तो आपको बैंक के द्वारा एक ओटीपी भेजी जाती है। उस ओटीपी को दर्ज करना होता है, और उसके बाद जब पेमेंट कन्फर्म हो जाती है तो आप गैस बिल डाउनलोड कर सकते है:
- अडानी गैस बिल डाउनलोड करने के लिए अडानी गैस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- वेबसाइट के होमपेज पर View And Download Bill के विकल्प पर क्लिक करें।
- उसके बाद नए पेज पर 10 अंको की Customer I’d, पासवर्ड और कैप्चा दर्ज करें।
- अब आपको मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगी, उसको दर्ज करें और सत्यापित करें।
- लॉगिन के बाद घरेलु पीएनजी के विकल्प पर क्लिक करें, उसके बाद ” बिल देखें ” के विकल्प पर क्लिक करें।
- नए पेज में महीने और वर्ष का बटन क्लिक करें
- अंत में डाउनलोड गैस बिल के विकल्प का चुनाव करें।
- इस प्रकार से गैस बिल डाउनलोड कर सकते हैं।
Paytm के माध्यम से अडानी गैस बिल डाउनलोड करने की प्रक्रिया
- अडानी गैस बिल ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए अपने फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर पर जाएं।
- paytm app डाउनलोड करें और लॉगिन करें।
- उसके बाद Paytm एप्प को ओपन करें और More के विकल्प पर क्लिक करें।
- यहाँ पर पाइप्ड गैस बिल को चुनें
- उसके बाद अडानी गैस लिमिटेड के विकल्प पर क्लिक करें और फिर अपना कंस्यूमर नंबर दर्ज करें।
- अब आपके सामने आपके बिल से सम्बंधित सभी जानकारी आ जाएगी, आप प्रोसीड के विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आप अपने पिछले बिल का भुगतान देखें, और तारीक तथा महीने का चुनाव करें।
- उसके बाद बिल से सम्बंधित सभी जानकारी आपके सामने ओपन हो जाएगी।
- अब आप गैस के बिल को डाउनलोड कर सकते हो।
अडानी बिल किस प्रकार से डाउनलोड कर सकते है?
बिल ऑनलाइन के माध्यम से अडानी टोटल गैस लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।
अडानी बिल ऑनलाइन कहाँ कहाँ पर देख सकते है?
अडानी बिल को अडानी की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते है, या Paytm, Phonepe, Mobikwik आदि एप्प पर देख सकते है।
अडानी की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
अडानी बिल गैस की आधिकारिक वेबसाइट – adanigas.com
अडानी का गैस कनेक्शन कैसे ले सकते है?
अडानी गैस का कनेक्शन ऑनलाइन की सहायता से घर बैठे प्राप्त कर सकते है, या फिर निजी गैस एजेंसी के सेवा केंद्र में जाकर भी प्राप्त कर सकते है।