अडानी गैस कस्टमर केयर नंबर: ग्राहकों को गैस सम्बंधित शिकायत को दर्ज करवाने हेतु अडानी एजेंसी ने सभी गैस कस्टमर्स के लिए कंपनी की तरफ से टोल फ्री नंबर दिया गया है। इस नंबर पर किसी भी समय संपर्क करके ग्राहक अपनी परेशानी का समाधान प्राप्त कर सकते है और यह कस्टमर नंबर 24×7 डेली सुविधा प्रदान करता है।
वैसे तो सभी एजेंसी अपने ग्राहकों को सुविधा देने के लिए कस्टमर नंबर टोल फ्री प्रदान करती है, ऐसी ही अडानी एजेंसी ने भी ग्राहकों की परेशानी को सुनने के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया है।
अडानी गैस कस्टमर केयर नंबर
अगर आप अडानी टोटल गैस लिमिटेड के ग्राहक है, और आपको गैस से संबंधित कोई शिकायत दर्ज करवाने के लिए आप कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क करना चाहते है। तो आप इस टोल फ्री नंबर +91 7947 554 5252, 7927 62 3264 पर सम्पर्क करें, या फिर Customercare.gas@adani.com पर ईमेल के जरिए संपर्क कर सकते है।
अडानी टोटल गैस लिमटेड कस्टमर केयर नंबर का पता कैसे करें
- अडानी कस्टमर केयर का नंबर जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- वेबसाइट के होमपेज पर थ्री डॉट पर क्लिक करें।
- और फिर कांटेक्ट उस के विकल्प पर क्लिक करें।
- अब अपनी State और अपनी City को सेलेक्ट करें।
- अब आपके सामने ईमेल आदि से संबंधित सभी जानकारी ओपन हो जाएगी।
अडानी गैस लिमिटेड कस्टमर नंबर हेतु आवश्यक जानकारी
- यदि कस्टमर केयर नंबर पर की गयी शिकायत या परेशानी का कोई भी समाधान नहीं निकलता है, तो आप अपने निजी किसी कार्यालय में जाकर भी सम्पर्क कर सकते हैं।
- यदि आप अडानी गैस में किसी भी प्रकार का सुधार चाहते है, तो आपको कस्टमर केयर नंबर की टीम से बात करनी होगी।
- अगर आपकी किसी कारणवश आपकी कस्टमर केयर से बातचीत नहीं हो पाती है, तो आप निजी ग्राहक सेवा केंद्र में भी जाकर अपनी परेशानी का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
अडानी का कस्टमर नंबर क्या है?
कस्टमर नंबर हमारे द्वारा आर्टिकल में बताया गया है।
टोटल अडानी गैस क्या है?
अडानी गैस पीएनजी और सीएनजी गैस की आपूर्ति करती है।
अडानी कार्यालय का पता क्या है?
अडानी गैस कार्यालय का पता आपको आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगा।
टोटल गैस लिमिटेड एजेंसी से संपर्क करने के लिए ईमेल क्या है?
अडानी टोटल गैस लिमिटेड ईमेल- Customercare.gas@adani.com