गैस कनेक्शन लेने के बाद उपभोक्ता को एक विशिष्ट प्रकार का नंबर दिया जाता है। जिसे कस्टमर आईडी कहा जाता है कस्टमर आईडी ग्राहक को डिस्ट्रीब्यूटर/गैस कम्पनी के द्वारा दिया जाता है, यह एक विशेष प्रकार से ग्राहक की पहचान होती है।
यह कस्टमर आईडी ग्राहक की जानकारी को सहेजे रखता है, इस नंबर को एक निश्चित अवधि दी जाती है, जिसके बाद इस नंबर को रिन्यू करवाना पड़ता है। जब कोई भी व्यक्ति अपना गैस बिल ऑनलाइन की सहायता से जमा करता है, तो उसको कस्टमर आईडी नंबर की आवश्यकता पड़ती है। अडानी गैस बिल का कस्टमर आईडी जानने के लिए हमारे लेख को अंत तक पढ़ें।
अडानी गैस कस्टमर आईडी नंबर कैसे पता करें ?
हमारे द्वारा कस्टमर आईडी प्राप्त करने के लिए स्टेप्स बताये गए है, कस्टमर आईडी को प्राप्त करने के लिए हमारे स्टेप्स को फॉलो करें:
- अडानी टोटल गैस लिमिटेड के कस्टमर्स को पीएनजी गैस के पाइप्ड लगवाने पर एक 10 अंकों की विशेष प्रकार की संख्या दी जाती है।
- यह कस्टमर आईडी ग्राहक को उसके मंथली गैस बिल पर दर्ज होता है, यह बिल रजिस्टर्ड नंबर पर भेजा जाता है।
- इस प्रकार से ग्राहक अपने गैस बिल से कस्टमर आईडी प्राप्त कर सकता है।
- जिन ग्राहकों ने पाइप्ड गैस लगाए है, उन सभी को एक यूनिक प्रकार का 10 अंकों का नंबर दिया जाता है।
- यह कस्टमर आईडी गैस मीटर के नंबर से बिल्कुल अलग होता है।
- जब ग्राहक ऑनलाइन बिल पेमेंट, ग्राहक कनेक्शन आदि के लिए अनुरोध करता है, तो उसको इस कस्टमर आईडी की आवश्यकता पड़ती है।
- कस्टमर आईडी के बिना बिल भुगतान करना मुश्किल हो जाता है।
अगर आप अपना कस्टमर आईडी नहीं जान पाए है, तो आप अपने कस्टमर नंबर पर सम्पर्क कर अपना कस्टमर आईडी जान सकते हैं।
बीपी गैस नंबर का क्या उपयोग है ?
- यदि कोई ग्राहक अडानी गैस का उपयोग करते हुए किसी भी प्रकार की परेशानी या दिक्कत का सामना कर रहें है। तो आप अपना कस्टमर आईडी दर्ज करवा कर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
- ऑनलाइन बिल पेमेंट, गैस कनेक्शन आदि कार्य करने के लिए कस्टमर आईडी की आवश्यकता पड़ती है।
- कस्टमर केयर से बात करते समय भी इस नंबर की आवश्यकता पड़ती है।
- यदि आप पुराने बिल को जमा करते है, तो आपको कस्टमर आईडी की आवश्यकता पड़ती है।
कस्टमर आईडी कहाँ उपयोग होता है?
गैस बिल जमा करने, नया कनेक्शन लेने और पुराने रुके हुए बिल जमा करने के लिए भी कस्टमर आईडी की आवश्यकता पड़ती है।
कस्टमर आईडी कितने अंको का होता है?
कस्टमर आईडी 10 अंको का यूनिक नंबर होता है, जो सभी ग्राहकों को दिया जाता है।
अडानी टोटल गैस लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
अडानी टोटल गैस की आधिकारिक वेबसाइट है।