अवंतिका गैस बिल भुगतान कैसे करें?

By My Gas Connection

अवंतिका गैस (एजीएल) की स्थापना 7 जून 2006 को हुई थी। अवंतिका गैस लिमिटेड औद्योगिक, वाणिज्यिक तथा घरेलू उपयोग के लिए प्राकृतिक यानि पीएनजी गैस की आपूर्ति करती है, और इसके साथ ही में सीएनजी गैस की भी आपूर्ति करती है।

अगर आप अवंतिका गैस के उपभोक्ता है, तो आपको गैस का मंथली बिल भी जमा करना होगा। आपको बता दें आप एजीएल का बिल ऑनलाइन के माध्यम से घर बैठे ही जमा कर सकते हैं। एजीएल का कनेक्शन पोस्टपेड कनेक्शन है, जिसमें आप जितनी गैस उपयोग करते हैं, आपको मंथली बिल उतना ही देना पड़ता है, अवंतिका गैस की सप्लाई इंदौर, उज्जैन, पीथमपुर और ग्वालियर आदि में है।

अवंतिका गैस के बिल का भुगतान कैसे करें ?
अवंतिका गैस बिल भुगतान

आज हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे कि कैसे अवंतिका के उपभोक्ता घर बैठे ही एंड्राइड फ़ोन की सहायता से अपना ऑनलाइन बिल पेमेंट कर सकते हैं। ऑनलाइन बिल भुगतान की सम्पूर्ण प्रक्रिया को जानने के लिए हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

अवंतिका गैस के बिल का भुगतान कैसे करें ?

  • एजीएल के बिल का भुगतान करने के लिए सबसे पहले एजीएल लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • वेबसाइट के होमपेज पर PAY ONLINE BILL के विकल्प पर क्लिक करें। अवंतिका गैस के बिल का भुगतान कैसे करें ?
  • अब आप नए पेज में अपना Customer नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें, अब प्रोसीड के विकल्प पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज ओपन हो जाएगा।
  • आपको इस पेज में आपके बिल से सम्बंधित सभी जानकारी दिखायी देगी, उसके बाद Make Payment के विकल्प पर क्लिक करें। अवंतिका गैस के बिल का भुगतान कैसे करें ?
  • अब आपके सामने 2 ऑप्शन आएंगे Proceed With HDFC/CC Avenue और Proceed with Indusland इन दोनों में से आपको जो उचित विकल्प लगे उस पर क्लिक करें। अवंतिका गैस के बिल का भुगतान कैसे करें ?
  • अब अपनी पेमेंट का मोड सेलेक्ट करें, जैसे- यूपीआई, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग इत्यादि।
  • और अपने डेबिट क्रेडिट आदि कार्ड की जानकारी दर्ज करें जैसे – कार्ड होल्डर नाम, ईमेल आदि।
  • अब Pay Now पर क्लिक करें, और अपने रजिस्टर्ड नंबर से ओटीपी को वेरीफाई करें।
  • पेमेंट करने के बाद Online रिसिप्ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंट निकलवा कर अपने पास रख लें।
  • इस प्रकार से अवंतिका गैस के उपभोक्ता घर बैठे ही ऑनलाइन बिल का भुगतान बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।

PAYTM से अवंतिका गैस बिल का भुगतान प्रक्रिया

  • Paytm एप से गैस बिल का भुगतान करने के लिए सबसे पहले Paytm App को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।
  • डाउनलोड करने के बाद लॉगिन करें।
  • लॉगिन करते ही आप एप के होमपेज पर आ जायेंगे।
  • होमपेज पर थ्री डॉट पर क्लिक करें।
  • उसके बाद पाइप्ड गैस बिल के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आप अपने गैस लिमिटेड का चुनाव करें और Customer नंबर दर्ज करें। अवंतिका गैस के बिल का भुगतान कैसे करें ?
  • Customer नंबर दर्ज करने के बाद प्रोसीड के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने आपके मंथली बिल से सम्बंधित सभी जानकारी आ जाएगी।
  • Proceed To Pay पर क्लिक करें और पेमेंट का मोड सेलेक्ट करें।
  • जैसे- नेटबैंकिग, यूपीआई, डेबिट और क्रेडिट कार्ड आदि में से किसी एक से पेमेंट का भुगतान कर सकते हैं।
  • और उसके बाद Pay Now पर क्लिक करें।
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर बैंक की तरफ से ओटीपी आएगा, ओटीपी वेरीफाई करें और पेमेंट ट्रांसक्शन में सबमिट करना है।
  • इस प्रकार से अवंतिका गैस बिल के उपभोक्ता Paytm की सहायता से गैस बिल का भुगतान कर सकते हैं।

अवंतिका गैस बिल का भुगतान किस प्रकार से किया जा सकता है?

एजीएल का भुगतान ऑनलाइन ऑफिसियल वेबसाइट और Paytm एप की सहायता से किया जा सकता है।

एजीएल की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

अवंतिका गैस लिमिटेड की ऑफिसियल वेबसाइट- aglonline.net

एजीएल गैस का कनेक्शन कौन सा कनेक्शन है?

अवंतिका गैस का कनेक्शन पोस्टपेड कनेक्शन है।

एजीएल में ऑनलाइन पेमेंट की प्रक्रिया क्या है?

अवंतिका गैस में ऑनलाइन भुगतान की प्रक्रिया हमारे द्वारा ऊपर आर्टिकल में दी गयी है।

Related Articles

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें