भारत गैस बिल ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें

By My Gas Connection

भारत गैस देश की सबसे बड़ी गैस एजेंसियों में से एक है। पहले के टाइम में लोगों को अपनी गैस एजेंसी सम्बंधित जानकारियों का पता करने के लिए दूर-दूर तक की गैस एजेंसियों कार्यालय में जाना पड़ता था। वर्तमान समय में आप घर में बैठकर ही गैस की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं और अपने गैस बिल की ऑनलाइन पैमेंट करना और भारत गैस बिल ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

भारत गैस बिल ऑनलाइन डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • अपने फ़ोन में प्ले स्टोर ऐप पर जाएं। और अपना बिल ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए उमंग ऐप को इंस्टॉल करें।
  • इस ऐप को इंस्टॉल करने के बाद अपना नाम रजिस्टर करवा लें।
  • उसके बाद आपको वितरण कोड और ग्राहक आईडी इन सब डिटेल के बारे में पूछा जाता है।
  • इतना करने के बाद आपको इसमें अलग-अलग ऑप्शन मिलेंगे जैसे रीफिल हिस्ट्री, फिल ऑर्डर ,कैश ऑन डिलीवरी, रीफिल ऑर्डर, ऑनलाइन भुगतान इस तरह से आपको ऑप्शन मिलते हैं।
  • अगर आप अपने पिछले बिल भुगतान के लेन-देन की डिटेल देखना चाहते हैं, तो आप रिफिल हिस्ट्री पर क्लिक करके देख सकते हैं, और उसमें आपको आपकी बिल सम्बन्धी सारी जानकारी मिल जाती है।
भारत गैस बिल ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें
indane gas bill receipt online download

MYLPG.in के माध्यम से भारत गैस बिल ऑनलाइन कैसे डाउनलोड कर सकते है

आपको अपने गैस के बिल का भुगतान कितना करना है, वह आपके उपयोग करने पर निर्भर करता है कि आप कितने महीनों में कितने गैस का उपयोग कर रहे हैं, उसी हिसाब से आपको अपने बिल का भुगतान करना होता है।

अगर आप अपने भुगतान किये गए बिल को ऑनलाइन डाउनलोड करके पता करना चाहते हैं, तो इस एलपीजी की आधिकारिक वेबसाइट MYLPG.in पर जा कर क्लिक करें।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  1. भारत गैस की आधिकारिक वेबसाइट Login (ebharatgas.com) पर जाएँ।
  2. वेबसाइट के ऊपरी दाएं कोने में “साइन इन ” बटन पर क्लिक करें।
  3. अब लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज करें एवं फिर लॉगिन बटन पर क्लिक करें।
  4. अब आपके मोबाइल पर प्राप्त वन-टाइम पासवर्ड दर्ज करने के बाद “सत्यापित करें” बटन पर क्लिक करें।
  5. लॉग इन करने के बाद, “माई एलपीजी” टैब चुनें।
  6. “माई एलपीजी” मेनू के अंतर्गत “बिल देखें” लिंक पर क्लिक करें।
  7. माह और वर्ष चुनने के बाद “देखें” बटन पर क्लिक करें।
  8. चुने गए महीने और वर्ष का बिल स्क्रीन पर दिखाया जाएगा। 
  9. बिल को सेव करने के लिए, “डाउनलोड” विकल्प पर क्लिक करें।

Related Articles

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें