भारत गैस बुकिंग नंबर

By My Gas Connection

भारत गैस के सभी उपभोक्ता अब ऑनलाइन के माध्यम से अपना गैस सिलेंडर बुक कर सकते हैं, और अपना बुकिंग नंबर प्राप्त कर सकते हैं। आज के समय में गैस बुकिंग करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान हो गयी है। लेकिन आज भी बहुत से लोग ऐसे हैं, जो इन सब सुविधाओं से दूर है, उनको आज भी इन सब के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है।

भारत गैस ने अपने ग्राहकों को सुविधा देने के लिए सभी सुविधाओं को ऑनलाइन शुरू कर दिया है, ताकि भारत गैस के यूजर को ज्यादा दिक्कत का सामना न करना पड़ें और उनके समय की भी बचत हो सके। हमारे द्वारा आर्टिकल में भारत गैस बुकिंग नंबर 7718012345 के बारे में बताया गया है, घर बैठे बुकिंग करने के लिए हमारे स्टेप्स को फॉलो करें तथा हमारे लेख को अंत तक पढ़ें।

भारत गैस बुकिंग नंबर
भारत गैस बुकिंग नंबर : Bharat gas booking number

भारत गैस बुकिंग नंबर कितने तरीकों से होती है ?

भारत गैस बुकिंग नंबर- गैस सिलेंडर बुक करने के तरीके कुछ निम्न प्रकार से है:

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा ग्राहक गैस बुक कर सकता है।
  • एसएमएस के माध्यम से गैस बुकिंग
  • भारत गैस सिलेंडर की बुकिंग IVRS नंबर के माध्यम से भी की जा सकती है।
  • भारत गैस ऑनलाइन के माध्यम से भी बुक की जा सकती है।
  • व्हाट्सप्प के माध्यम से गैस सिलेंडर बुक किया जा सकता है।
  • भारत गैस एजेन्सी में जाकर भी गैस बुक करवा सकते हैं।

SMS भारत गैस बुकिंग नंबर

  • भारत गैस बुकिंग नंबर SMS बुकिंग सेवा केवल उन ग्राहकों के लिए उपलब्ध है, जिन्होंने पहले से अपना नंबर रजिस्टर्ड करवाया है।
  • यदि आप नए उपभोक्ता है, तो आपको पहले अपने LPG वितरक सेवा केंद्र से सम्पर्क करना होगा, और वहां पर अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करवाना होगा।
  • जिसके लिए ग्राहक को एक फॉर्म भरना होगा यह फॉर्म कार्यालय में मिलेगा या फिर ऑनलाइन भी डाउनलोड किया जा सकता है।
  • SMS के माध्यम से गैस सिलेंडर बुक करने के लिए LPG लिखकर 7715012345 या फिर 7718012345 पर SMS सेंड करें।
  • सिलेंडर बुक होने के बाद आपके नंबर पर एक मैसेज सेंड किया जाएगा, इस SMS में ग्राहक को गैस बुकिंग नंबर प्राप्त होगा।

IVRS के द्वारा भारत गैस बुकिंग

  • भारत गैस बुकिंग नंबर- ग्राहक कॉल करके भी गैस बुकिंग कर सकता है, ग्राहक को
    IVRS (इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस सिस्टम) के नंबर 7718012345 पर कॉल करनी होगी।
  • परन्तु IVRS के माध्यम से सिर्फ वही लोग गैस बुक कर सकते हैं, जिनका मोबाइल नंबर गैस एजेंसी में रजिस्टर्ड है।
  • IVRS के माध्यम से गैस बुक करना बहुत ही सरल है, और यह अपनी सेवा 24*7 घंटे प्रदान करता है।
  • IVRS से गैस बुकिंग करने के लिए सबसे पहले कॉल करें उसके बाद वहां से एक कंप्यूटर की आवाज आएगी।
  • कंप्यूटर के द्वारा भाषा का चुनाव करने को कहा जाएगा।
  • उसके बाद अपने गैस बुक के नंबर को सेलेक्ट करें।
  • तत्पश्चात आपको अपना उपभोक्ता नंबर सुनाई देगा, और फिर आपको रिफिल सिलेंडर बुक करने को कहा जाएगा।
  • ग्राहक को वह नंबर सेलेक्ट करना है, और उसके बाद ग्राहक का सिलेंडर बुक हो जाएगा।
  • सिलेंडर बुक होने के बाद मैसेज प्राप्त हो जाएगा।

भारत गैस IVRS बुकिंग नंबर

राज्य IVRS नंबर
आंध्र प्रदेश9440156789
असम9401056789
अरुणांचल प्रदेश9402056789
बिहार9473356789
चंडीगढ़9478956789
छत्तीसगढ़9407756789
दिल्ली9868856789
दीव और दमन9409056789
गोवा9420456789
गुजरात9409056789
हरियाणा9466456789
हिमाचल प्रदेश9418856789
जम्मू और कश्मीरर9419256789
झारखंड9431156789
कर्णाटक9483356789
केरल9446256789
मध्य प्रदेश9407456789
महाराष्ट्र9420456789
मणिपुर9402056789
मिजोरम9402156789
नगालैंड9402056789
ओडिशा9439956789
पांडिचेरी9486056789
पंजाब9478956789
राजस्थान9413456789
तमिलनाडु9486056789
त्रिपुरा9402156789
उत्तर प्रदेश (पूर्वी)9452456789
उत्तर प्रदेश (पश्चिमी)9457456789
उत्तराखंड9411156789

भारत गैस बुकिंग मोबाइल एप के माध्यम से

  • मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से गैस बुकिंग करने के लिए प्ले स्टोर में जाएं।
  • सर्च बॉक्स में भारतगैस एप को सर्च करें और डाउनलोड करें। भारत गैस बुकिंग नंबर
  • एप को डाउनलोड करने के बाद उसमे खुद को रजिस्टर करें।
  • एप को लॉगिन करने के बाद बुक Your सिलेंडर पर क्लिक कर अपना सिलेंडर बुक करें।
  • इस प्रकार से भारत गैस अपना सिलेंडर बुक कर सकते हैं।

WhatsApp के माध्यम से भारत गैस बुकिंग नंबर

  • ग्राहक को WhatsApp के माध्यम से भारत गैस बुकिंग नंबर करने के लिए भारत गैस का बुकिंग नंबर 1800224344 को अपने मोबाइल में सेव करें।
  • उसके बाद WhatsApp को ओपन करें और कांटेक्ट लिस्ट को रिफ्रेश करें, और भारत गैस नंबर को सर्च करें।
  • अब ग्राहक को उस नंबर पर REFILL लिखकर सेंड करना है।
  • यह गैस बुकिंग सिर्फ पंजीकृत मोबाइल नंबर से ही की जा सकती है।
  • इसके बाद ग्राहक को पुष्टिकरण सन्देश प्राप्त होगा।
  • इस प्रकार से भारत गैस के उपभोक्ता अपना सिलेंडर बुक कर सकते हैं।

भारत गैस का WhatsApp बुकिंग नंबर क्या है?

भारतगैस का WhatsApp बुकिंग नंबर 1800224344 है।

भारत गैस बुकिंग नंबर का SMS बुकिंग नंबर क्या है?

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

एसएमएस बुकिंग नंबर – 7715012345, 7718012345

भारत गैस बुकिंग कैसे की जा सकती है?

भारतगैस की बुकिंग SMS, कॉल, ऑनलाइन वेबसाइट एप्प के माध्यम से की जा सकती है।

क्या सभी राज्यों के IVRS नंबर एक जैसे होते हैं?

नहीं सभी राज्यों के IVRS नंबर अलग अलग होते हैं।

Related Articles

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें