आज के समय में हर घर में गैस कनेक्शन होना जरूरी हो गया है. सभी नागरिकों तक गैस कनेक्शन की सुविधा पहुंचाने के लिए सरकार विभिन्न योजनाओं को शुरू कर रही है. ऐसे ही ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को मुफ्त गैस कनेक्शन प्रदान किए जा रहे है. लेकिन, यह गैस कनेक्शन केवल उन लोगों को ही दिया जाएगा जिनके नाम लाभार्थी सूची में हैं। यदि आपको लगता है कि आप इस योजना के लिए पात्र हैं, तो आप ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से अपना नाम चेक कर सकते हैं। तो आइए जानते है अपना गैस कनेक्शन कैसे चेक करें.
ऑनलाइन अपना गैस कनेक्शन कैसे चेक करें ?
सरकार के द्वारा जिन लोगों को फ्री गैस कनेक्शन दिए जा रहे है वह लाभार्थी लिस्ट में अपना नाम आसानी से चेक कर सकते है, उसके लिए इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा –
- सबसे पहले पीएम उज्ज्वला योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmuy.gov.in/ पर जाएं.
- वेबसाइट के होम पेज में इंडेन, HP Gas, Bharat Gas में से अपनी गैस कंपनी का चयन कर लीजिए.
- अब आपके सामने आपकी गैस एजेंसी का होम पेज आ जाएगा, जिसमें से आपको Ujjwala Beneficiary विकल्प पर क्लिक कर लेना है.
- अगले पेज में आपको अपना राज्य, ज़िला और कैप्चा कोड दर्ज करके Submit ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है.
- सबमिट करते ही आपके सामने आवेदन करने वाले सभी लाभार्थियों की लिस्ट आ जायेगी, आप उसमे से अपना नाम सर्च कर सकते है.
Offline माध्यम से गैस कनेक्शन ऐसे चेक करें
यदि आप ऑनलाइन माध्यम से अपना गैस कनेक्शन चेक नहीं कर पा रहे है तो ऑफलाइन माध्यम से कर सकते है. उसके लिए आपको अपनी गैस कंपनी के टोल फ्री नंबर पर कॉल करके सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है.
सरकारी गैस कंपनियों के टोल-फ्री नंबर
- इंडेन: 18002333555
- भारत गैस: 18002243656
- HP Gas: 18002243656
इसके अलावा आप SMS के माध्यम से भी गैस कनेक्शन की जानकारी प्राप्त कर सकते है, इसके लिए आपको गैस कंपनी के नंबर पर अपना मोबाइल नंबर या ग्राहक आईडी दर्ज करनी होगी. कुछ ही मिनटों में, आपको अपनी गैस कनेक्शन जानकारी वाला एक SMS प्राप्त होगा।