मुफ्त मिलेगी 1 महीने घरेलू गैस, 20 सितंबर से शुरू हो गई है योजना, क्या करना होगा जानें

By Archana Badoni

free-domestic-gas-for-1-month

राजस्थान की सरकार अपने वंचित वर्ग के परिवारों को 450 रुपए का एलपीजी गैस सिलेंडर देने में लगी है। वैसे ये उज्ज्वला स्कीम के 6,000 रुपए वाले सिलेंडर में 150 रुपए की एक्स्ट्रा सब्सिडी पर मिल रही है। किंतु अभी सरकार ने जॉइंट उपक्रम राजस्थान स्टेट गैस लिमिटेड (RSGL) के साथ एक नई स्कीम की शुरुआत की है।

इस स्कीम को हरित ऊर्जा को प्रोत्साहन देने को शुरू किया गया है। यह स्कीम नागरिकों को 1 माह की फ्री घरेलू गैस देने वाली है। वैसे सरकार की तरफ से पाइपलाइन के जरिए घरेलू गैस कनेक्शन को प्रोत्साहित करने की स्कीम की शुरुआत हो रही है। यह योजना ग्राहकों को करीब 1 महीने तक मुफ्त गैस फायदा देने वाली है।

1,000 ग्राहकों को फायदा होगा

राजस्थान की सरकार के संयुक्त उपक्रम राजस्थान स्टेट गैस लिमिटेड (RSGL) की तरफ से हरित ऊर्जा को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से स्थापना दिवस के मौके पर 20 सितंबर से 4 अक्टूबर में पाइपलाइन से घरेलू गैस (DPNG) के नए कनेक्शन लेने वालो के लिए स्कीम की शुरुआत हुई है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

RSGL के प्रबंध निदेशक रणवीर सिंह कहते है कि इस टाइमपीरियड के समय पर कोटा सिटी में DPNG कनेक्शन लेने वाले शुरू के 1,000 ग्राहकों को करीब 1 महीने तक यूज करने को गैस फ्री दी जाने वाली है।

Also Readछोटा सिलेंडर, बड़ा फायदा! जरूरत है कम, तो लें 5 किलो वाला गैस सिलेंडर! जानिए कैसे लें

छोटा सिलेंडर, बड़ा फायदा! जरूरत है कम, तो लें 5 किलो वाला गैस सिलेंडर! जानिए कैसे लें

सिलेंडर को बुक नही करना पड़ेगा

रणवीर सिंह की तरफ से DPNG गैस कनेक्शन ले रहे लोगो को फ्री PNG गैस कनेक्शन देने के मौके पर एक पोस्ट भी लॉन्च हुआ। कोटा सिटी में CNG और PNG गैस को देने का काम RSGL सम्हाल रखे हुए है। पाइपलाइन की मदद से घरेलू गैस को बांटना सस्ता, सुरक्षित और इकोफ्रेंडली होकर हरित ऊर्जा को भी प्रोत्साहित करने वाला है। इसके अलावा लगातार सिलेंडर की बुकिंग और चेंज करने की जरूरत भी समाप्त हो जाती है।

गैस कनेक्शन को यहां संपर्क करें

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

वे बताते है कि कोटा सिटी में RSGL की तरफ से CNG और PNG की सर्विस को लेकर बेसिक स्ट्रक्चर निर्माण करने सहित घरेलू, कमर्शियल और इंडस्ट्रियल कनेक्शन समेत CNG की सर्विस भी दी जाने लगी है। प्रोत्साहन स्कीम के मुताबिक DPNG कनेक्शन लेने वाले लोगो को हर एक बिलिंग साइकिल में 3.3 स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर SCM गैस 3 बिलिंग साइकिल टाइमपीरियड में फ्री मिलेगी। नए DPNG कनेक्शन में RSGL के कोटा ऑफिस में कांटेक्ट कर सकते है।

Also ReadLPG Gas Cylinder: जानिए कैसे करें गैस की बचत, सिलेंडर चलेगा लंबे समय तक, इन टिप्स को अपनाएं

LPG Gas Cylinder: जानिए कैसे करें गैस की बचत, सिलेंडर चलेगा लंबे समय तक, इन टिप्स को अपनाएं

Related Articles

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें