गैस कनेक्शन बंद कैसे करें – जाने गैस कनेक्शन बंद करने का तरीका

By News Desk

अगर आप पढ़ाई, नौकरी या अन्य किसी काम के वजह से शहर बदल रहे हैं या फिर आपके पास दो गैस कनेक्शन हैं और आप एक को बंद करना चाहते हैं? तो इस काम को आप घर बैठे भी कर सकते है. अब सभी गैस कंपनियों ने ग्राहकों की सुविधा के लिए ऑनलाइन पोर्टल उपलब्ध कराए हैं। इन पोर्टल के माध्यम से आप न केवल नए गैस कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं, बल्कि पुराने कनेक्शन भी बंद कर सकते हैं। जो लोग अपना गैस कनेक्शन बंद करवाना चाहते है उन्हे अब गैस एजेंसी जाने की जरूरत नहीं है. इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि विभिन्न गैस कंपनियों के कनेक्शन कैसे बंद कर सकते है.

गैस कनेक्शन बंद कैसे करें – जाने गैस कनेक्शन बंद करने का तरीका
online close gas connection

जाने ऑनलाइन गैस कनेक्शन कैसे बंद करें ?

  • सबसे पहले अपनी गैस कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • यदि आपका भारत कम्पनी का गैस कनेक्शन है तो डायरेक्ट my.ebharatgas.com इस लिंक पर क्लिक करें.
  • अब वेबसाइट के होम पेज में LPG service ऑप्शन पर क्लिक कर लीजिए.
  • इसके बाद आपके सामने कई विकल्प आ जायेंगे, उसमे से Surrender Multiple Connection विकल्प पर क्लिक करें.
गैस कनेक्शन बंद कैसे करें – जाने गैस कनेक्शन बंद करने का तरीका
close gas connection
  • अब अगले पेज में click here पर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने login Portal आ जायेगा, यदि आप पहले से रजिस्टर है तो लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन प्रक्रिया को पूर्ण कर लीजिए.
गैस कनेक्शन बंद कैसे करें – जाने गैस कनेक्शन बंद करने का तरीका
gas connection closed login
  • इसके बाद आपको गैस कनेक्शन बंद करने का कारण पूछा जायेगा, उस कारण को फॉर्म में दर्ज कर लीजिए.
  • अब फॉर्म को सबमिट करके आपके सामने सरेंडर रिक्वेस्ट आईडी दिखाई देगी, उसे सेव कर लीजिए.
  • अब अपने गैस एजेंसी जाकर सरेंडर रिक्वेस्ट आईडी को अधिकारी को प्रदान करें.
  • ध्यान रखें कि गैस कनेक्शन बंद करवाते समय अपना जमा किया हुआ पैसा वापिस मांग लें.
  • इसी प्रकार से आप अन्य गैस कम्पनी के गैस कनेक्शन को बंद करवा सकते है.

ऑफलाइन गैस कनेक्शन कैसे बंद करें

सबसे पहले आपको अपनी कंपनी की गैस एजेंसी में जाना होगा, वहां जाकर “गैस कनेक्शन बंद करने का फॉर्म” प्राप्त करना होगा। फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी, जैसे कि आपका उपभोक्ता नंबर, पता, संपर्क जानकारी और गैस कनेक्शन बंद करने का कारण भर लीजिए. इसके बाद सभी दस्तावेजों को जमा कर लें और फिर आप अपनी जमा राशि वापस लेने के लिए गैस एजेंसी में आवेदन कर सकते हैं।

Also ReadLPG Gas Cylinder: जानिए कैसे करें गैस की बचत, सिलेंडर चलेगा लंबे समय तक, इन टिप्स को अपनाएं

LPG Gas Cylinder: जानिए कैसे करें गैस की बचत, सिलेंडर चलेगा लंबे समय तक, इन टिप्स को अपनाएं

Also Readसरकार ने घरेलू प्राकृतिक गैस के बढ़ाए दाम, क्‍या होगा CNG और PNG के रेट पर इस फैसले का असर? जानें

सरकार ने घरेलू प्राकृतिक गैस के बढ़ाए दाम, क्‍या होगा CNG और PNG के रेट पर इस फैसले का असर? जानें

Related Articles

Leave a Comment

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें