सरकार ने घरेलू प्राकृतिक गैस के बढ़ाए दाम, क्‍या होगा CNG और PNG के रेट पर इस फैसले का असर? जानें

By News Desk

CNG और PNG के रेट: जैसे -जैसे हमारी जरूरतें बढ़ रही है वैसे ही हर साल गैस के दाम बढ़ रहे है. सरकार ने गैस के दाम में बड़े बदलाव किए है. 2 जून 2024 से सरकार ने घरेलू प्राकृतिक गैस (CNG) की कीमतों में 4.34 रुपये प्रति किलोग्राम और PNG की कीमतों में 2.66 रुपये प्रति यूनिट की वृद्धि की है। यह वृद्धि 1 जुलाई 2024 से लागू होगी। गैस के दाम में वृद्धि होने का मुख्य कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्राकृतिक गैस की कीमतों में वृद्धि होना हो सकता हैं. आम नागरिकों का बोझ कम करने के लिए सरकार घरेलू उपभोक्ताओं को सब्सिडी का लाभ देती रहेगी. क्या आप जानते हो तेल की कीमत दुनिया के 4 सबसे बड़े Gas Trading Hub के आधार पर तय होती थीं

सरकार ने घरेलू प्राकृतिक गैस के बढ़ाए दाम, क्‍या होगा CNG और PNG के रेट पर इस फैसले का असर? जानें
Increase in prices of CNG and PNG possible

नए तरीके से तय होगी गैस की कीमत

जैसा की हमने बताया कि गैस की कीमत तय करने के लिए पहले चार प्रमुख फॉर्मूला का इस्तेमाल किया जाता है जैसे -हेनरी हब (यूएस), अलबेना (यूरोप), नेशनल बैलेन्सिंग प्वाइंट (यूके) और रूसी गैस. इस पुराने फॉर्मूले में पिछले एक साल की कीमतों का औसत निकाला जाता था और हर तीन महीने में जांच की जाती थी. ये फार्मूला 1 अप्रैल और 1 अक्टूबर को लागू होता था।

नए फॉर्मूले के अनुसार भारतीय कच्चे तेल की टोकरी (Indian Crude Basket) की कीमत पर आधारित होगी, यह घरेलू गैस की कीमत को भारतीय कच्चे तेल की टोकरी का 10% तय करता है। हर महीने की शुरुआत में इसकी कीमतों में संशोधन किया जाएगा और ये फॉर्मूला हर महीने की पहली तारीख को लागू होगा.

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
Also ReadCM चंपई ने दिया नया निर्देश: गरीबों को जल्द मिलेगी रसोई गैस सब्सिडी योजना का लाभ

CM चंपई ने दिया नया निर्देश: गरीबों को जल्द मिलेगी रसोई गैस सब्सिडी योजना का लाभ

CNG और PNG के रेट (नए कीमत)

शहरपुरानी CNG कीमत (₹/kg)नई CNG कीमत (₹/kg)पुरानी PNG कीमत (₹/unit)नई PNG कीमत (₹/unit)
दिल्ली71.9276.2644.2046.86
मुंबई74.9579.2948.9551.61
बेंगलुरु72.7077.0447.7050.36
अहमदाबाद69.9274.2643.5546.21
कोलकाता66.9971.3340.5943.25

सरकार का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्राकृतिक गैस की कीमतें बढ़ रही हैं, जिस वजह से उसका प्रभाव CNG और PNG की कीमतों में पड़ रहा है, हालांकि सरकार के द्वारा सब्सिडी का लाभ सभी को दिया जाएगा.

Also Readलाड़ली बहना योजना के तहत अब 450 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर, जानिए कैसे करें आवेदन

लाड़ली बहना योजना के तहत अब 450 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर, जानिए कैसे करें आवेदन

Related Articles

Leave a Comment

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें