नया गैस कनेक्शन लेने में कितना खर्च आता है – जाने अब कितना में होगा, गैस कनेक्शन

By News Desk

आपने भी कभी न कभी नया गैस कनेक्शन लिया होगा या फिर लेने का सोच रहे होंगे, तो एक सवाल सबके मन में उठता है कि नया गैस कनेक्शन लेने में कितना खर्च आता है ? जैसा कि हम जानते हैं, LPG गैस कंपनियां नए कनेक्शन के लिए कुछ शुल्क लेती हैं। ये शुल्क विभिन्न कंपनियों और आपके द्वारा चुने गए कनेक्शन के प्रकार के आधार पर भिन्न होते हैं। भारत में सबसे प्रमुख तीन गैस कंपनियां है – Indian, Bharat और HP. हालांकि इन तीनों कम्पनी के शुल्क अलग -अलग है.

नया गैस कनेक्शन लेने में कितना खर्च आता है – जाने अब कितना में होगा, गैस कनेक्शन
Cost of getting a new connection

इसलिए जब भी आप नया गैस कनेक्शन लेंगे तो उससे पहले उसके खर्चे के बारे में जान लीजिए. ये गैस एजेंसी नया कनेक्शन लेते समय आपसे कई तरह से शुल्क लेती है जैसे – सिक्योरिटी शुल्क, रजिस्ट्रेशन शुल्क, स्टांप शुल्क, अतिरिक्त शुल्क शामिल है. तो आइए जानते है नया गैस कनेक्शन लेते समय कितना खर्च आता है.

नया कनेक्शन लेने का खर्च

जब भी हम नया गैस कनेक्शन लेते है तो गैस एजेंसी हम से कई तरीके के शुल्क लेती है. ये शुल्क सिलेंडर के आकार पर निर्भर करता है. यदि आप 14.2 KG का गैस सिलेंडर लेते है तो आपको सिलेंडर शुल्क 1065 रूपये, सिक्योरिटी शुल्क 2200 रूपये देना होगा. इसके अलावा आपको रेगुलेटर के लिए 250 रूपये, पासबुक के लिए 25 रूपये और गैस पाइप के लिए 150 रूपये देने होंगे. यानी की आपको 14.2 किलोग्राम गैस सिलेंडर के लिए 3,690 रूपए देने होंगे. यदि कोई व्यक्ति 2 सिलेंडर का कनेक्शन लेता है, तो उसे security amount के रूप में 4400 रूपये देने होंगे.

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

ध्यान रखें कि ये शुल्क राज्य और योजना के अनुसार अलग -अलग हो सकता है.

5 किलोग्राम LPG गैस कनेक्शन के लिए खर्च

यदि आप 5 किलोग्राम का LPG गैस सिलेंडर लेना चाहते है तो आपको सिलेंडर शुल्क के रूप 350 रूपए, सिक्योरिटी राशि 1150 रूपये देने होंगे. इसे अलावा रेगुलेटर खरीदने के लिए 250 रूपए, गैस पाइप 150 रूपए, पासबुक 150 रूपए और डिलीवरी शुल्क 50 रूपये जमा करना होगा.

Also Readबड़ी खबर! LPG सिलेंडर के नियम बदले, सिलेंडर पोर्टेबिलिटी शुरू अब इंडेन ग्राहक भी भर सकेंगे भारत गैस या HP का सिलेंडर

बड़ी खबर! LPG सिलेंडर के नियम बदले, सिलेंडर पोर्टेबिलिटी शुरू अब इंडेन ग्राहक भी भर सकेंगे भारत गैस या HP का सिलेंडर

19 किलोग्राम LPG गैस कनेक्शन के लिए खर्चा

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

इसी तरह से 19 KG एलपीजी गैस कनेक्शन के लिए आपको निम्नलिखित शुल्क जमा करने होंगे –

  • सिलेंडर शुल्क: ₹1795
  • सुरक्षा जमा: ₹2400
  • रेगुलेटर: ₹250
  • गैस पाइप: ₹150
  • पासबुक: ₹25
  • डिलीवरी शुल्क: ₹50 – ₹100

19 किलोग्राम का सिलेंडर लेने के लिए आपको लगभग 4500 – 5000 रूपए खर्च करने होंगे. ये खर्चे विभिन्न गैस कंपनी के अनुसार अलग -अलग हो सकते है, अधिक जानकारी के लिए आप अपनी गैस कंपनी की वेबसाइट या एजेंसी से संपर्क कर सकते है.

ये शुल्क केवल घरेलू गैस कनेक्शन पर लागू होते है, commercial connection के लिए आपको 10 हजार से लेकर 20 हजार रुपए देने हो सकते है. वहीं industrial gas connection के लिए आपको 50 हजार से ज्यादा शुल्क देना पड़ सकता है.

नया गैस कनेक्शन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

नया गैस कनेक्शन प्राप्त करने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी-

  • वोटर आईडी कार्ड
  • आधार कार्ड
  • पानी का बिल/ बिजली का बिल
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक का विवरण
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Also ReadLPG Cylinder Insurance Claim: मुफ्त में मिलता है 50 लाख का बीमा, लेकिन किसी को पता ही नहीं, जानिए कैसे करें क्लेम

LPG Cylinder Insurance Claim: मुफ्त में मिलता है 50 लाख का बीमा, लेकिन किसी को पता ही नहीं, जानिए कैसे करें क्लेम

Related Articles

Leave a Comment

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें