इंडेन गैस बिल डाउनलोड कैसे करें – ऐसे इंडियन गैस बिल डाउनलोड करना हुआ आसान

By News Desk

आज के समय में सब कुछ ऑनलाइन हो रहा है, इंटरनेट की मदद से आप घर बैठे इंडेन गैस का बिल डाउनलोड कर सकते है. indane gas भारत के सबसे लोकप्रिय एलपीजी गैस सिलेंडर में से एक है. ये अपने ग्राहक को हर महीने उपयोग किए गए गैस सिलेंडर की मात्रा के आधार पर बिल भेजता है। यह बिल पीडीएफ के माध्यम से आता है. जिसे आप घर बैठे ही इंडेन गैस की वेबसाइट या ऐप से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। ऑनलाइन सुविधा होने से आपको गैस एजेंसी के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. तो आइए जानते है. इंडेन गैस बिल डाउनलोड कैसे करें.

इंडेन गैस बिल डाउनलोड कैसे करें – ऐसे इंडियन गैस बिल डाउनलोड करना हुआ आसान
Download Indane Gas Bill Online

ऑनलाइन इंडेन गैस बिल डाउनलोड करें

  • सबसे पहले आपको Indian Oil की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • यदि आप पोर्टल पर पहली बार आएं है तो Register के ऑप्शन क्लिक करके स्वयं को रजिस्टर कर लीजिए.
  • उसके बाद आपके रजिस्टर नंबर पर login number आएगा, जिसकी मदद से आप पोर्टल पर login कर सकते है.
इंडेन गैस बिल डाउनलोड कैसे करें – ऐसे इंडियन गैस बिल डाउनलोड करना हुआ आसान
indane gas official website
  • login करने के बाद Dashboard पेज में Cylinder information टैब में Track Your Service विकल्प पर क्लिक करें.
  • जिसके बाद Refill cylinder पेज में Download elnvoice ऑप्शन पर क्लिक कर लीजिए.
  • इसके बाद आप अपने indane gas bill को download कर सकते है.

SMS के माध्यम से इंडेन गैस बिल डाउनलोड करें

  • जब आप इंडेन गैस सिलेंडर रिफिल के लिए ऑर्डर करते हैं, तो आपको अपने गैस कनेक्शन के पासबुक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक SMS मिलता है.
  • इस SMS की सहायता से आप बिल को डाउनलोड कर सकते है SMS में दिए गए “Download Invoice” के नीचे दिए गए URL पर क्लिक करें।
  • उसके बाद “Generate E-invoice” विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपको अपना DAC कोड दर्ज करना होगा, जिसे दर्ज करने के बाद “Validate” ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आप अपना इंडेन गैस बिल PDF file में डाउनलोड कर सकते हैं.

बिल डाउनलोड करने के अन्य तरीके

  • आप अपने नजदीकी इंडेन गैस डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर से अपना बिल डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने साथ गैस कनेक्शन पासबुक ले जाना होगा। डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर के कर्मचारी आपकी सहायता करके आपको आपका बिल दे देंगे.
  • आप इंडेन गैस केयर कस्टमर केयर नंबर 1800-2333-555 या 7718955555 पर कॉल करके अपना बिल अपने ईमेल पर प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपनी  ग्राहक आईडी और रजिस्टर मोबाइल नंबर देना होगा, जिसके बाद ही आप अपना बिल प्राप्त एक सकते हैं.

यदि आपको बिल डाउनलोड करने में कोई समस्या आ रही है, तो आप इंडेन गैस ग्राहक सेवा से संपर्क कर सकते हैं।

Also Readलाड़ली बहना योजना के तहत अब 450 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर, जानिए कैसे करें आवेदन

लाड़ली बहना योजना के तहत अब 450 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर, जानिए कैसे करें आवेदन

Also ReadLPG Gas Dealership: खोलें खुद की गैस एजेंसी, घर बैठे करें लाखों की कमाई, 2 मिनट में अप्लाई करें

LPG Gas Dealership: खोलें खुद की गैस एजेंसी, घर बैठे करें लाखों की कमाई, 2 मिनट में अप्लाई करें

Related Articles

Leave a Comment

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें