एजेंसी से कैसे लें फ्री में गैस सिलेंडर का रेगुलेटर

By Archana Badoni

how-to-get-free-gas-cylinder-regulator

काफी बार गैस सिलेंडर में रेगुलेटर से जुड़ी बड़ी दिक्कत हो जाती है। काफी बार रेगुलेटर में खराबी आने, चोरी हो जाने या नए रेगुलेटर को लेकर गैस एजेंसी में आना जाना पड़ता है। इसके अलावा फीस भी देने की जरूरत पड़ती है। आज हम आपको जानकारी देंगे कि किस दशा में ग्राहक को गैस एजेंसी से मुफ्त रेगुलेटर मिल जाता है।

वैसे यदि रेगुलेटर के चोरी हो जाने पर थाने में FIR करने के बाद इसकी कॉपी गैस एजेंसी में ले जाकर मुफ्त नया रेगुलेटर मिल जायेगा।

सब्सक्रिप्शन वाउचर से फ्री रेगुलेटर

साथ ही रेगुलेटर में खराबी आने या टूटने पर भी गैस एजेंसी से नए रेगुलर को पा सकेंगे। एक बार नए रेगुलेटर को लेने पर पैसे भी चुकाना पड़ सकता है। यदि ग्राहक के पास सब्सक्रिप्शन वाउचर हो तो एजेंसी सब्सक्रिप्शन वाउचर के नंबर को रेगुलेटर से मिलाकर मुफ्त गैस रेगुलेटर मिल सकेगा। किंतु सब्सक्रिप्शन वाउचर के न होने की दशा में ग्राहक को 150 से 200 रुपए फीस देनी पड़ेगी।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
Also Readgovernment-guidelines-action-will-be-taken-against-the-gas-agency-if-the-gas-cylinder-end-before-the-scheduled-time-complaint-on-this-number-of-premature-gas-cylinder-exhaustion

अगर गैस सिलेंडर वक्त से पहले हो गया है खत्म तो इस नंबर पर यहां करें शिकायत, होगी सख्त कार्रवाई

वर्तमान में ग्राहक को अच्छी सर्विस देने के उद्देश्य से मार्केट में मल्टीफंशनल रेगुलेटर भी आ रहे है। यह रेगुलेटर ग्राहक को जानकारी दे देते है कि सिलेंडर में कितनी गैस शेष बची रह गई है।

Also Readnew-lpg-gas-connection-gets-expensive-check-how-much-you-will-have-to-pay-for-14-kg-gas-connection

New Gas Connection Price: नया गैस कनेक्शन लेना हुआ महंगा, कंपनियों ने सिलेंडर पर बढ़ाई सिक्योरिटी

Related Articles

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें