घरों में खाना पकाने के लिए अधिकतर लोग एलपीजी गैस का उपयोग करते है। क्योंकि यह गैस घरेलू उपयोग के लिए एक सुरक्षित विकल्प है। परन्तु आप सभी यह भी जानते होंगे कि बार -बार एलपीजी सिलेंडर भरवाने (रिफिल) करवाने के लिए सभी को गैस कनेक्शन की आवश्यकता होती है। गैस कनेक्शन एक आवश्यक सुविधा है जो हमारे जीवन को आसान बनाती है। क्योंकि इसकी मदद से ही हमे गैस प्राप्त होती है। जिससे हमारे बहुत से कार्य होते है जैसे – खाना पकाने, गर्म पानी और अन्य घरेलू जरूरते आदि।
आज के समय में ऐसी बहुत सी कंपनियां है। जो की आपको गैस कनेक्शन प्रदान करती है। परन्तु किसी कारणवश अगर आप अपना कनेक्शन एक एजेंसी से दूसरी एजेंसी में ट्रांसफर करवाना चाहते है। तो आप ऐसा भी कर सकते है। परन्तु क्या आप यह जानते है की ऐसा किस प्रकार किया जाता है। अगर नहीं तो इसमें आपको चिंता करने की कोई भी आवश्यकता नहीं है।
इस लेख के माध्यम से हम आपको बहुत ही आसान तरीके से एक एजेंसी से दूसरी एजेंसी में गैस कनेक्शन ट्रांसफर करने की प्रक्रिया बताने वाले है, जिसके लिए हमारे लेख को अंत तक पढ़े.
एक एजेंसी से दूसरी एजेंसी में गैस कनेक्शन कैसे ट्रांसफर करें?
जैसा की आप सभी जानते है की एलपीजी गैस हम सभी के लिए आवश्यक सुविधा है। जिसकी मदद से हमारा जीवन काफी आसान हो जाता है। क्योंकि एलपीजी गैस हमें खाना पकाने, हीटिंग एवं गर्म पानी आदि जैसी कई चीजों को करने की सुविधा प्रदान करता है। लेकिन गैस सिलेंडर को रिफिल करवाने के लिए हमें गैस कनेक्शन की आवश्यकता पढ़ती है। जिसकी मदद से ही हम हर महीने अपने सिलेंडर को रिफिल करवा सकते है।
कई बार ऐसी परिस्थिति हो जाती है जिसके कारण आप अपना गैस कनेक्शन ट्रांसफर करवाना चाहते है। तो क्या आप यह जानते है की आखिर एक एजेंसी से दूसरी एजेंसी में गैस कनेक्शन कैसे ट्रांसफर करे ? अगर नहीं तो आप चिंता न करें क्योंकि यहाँ पर हम आपको गैस कनेक्शन ट्रांसफर करवाने की पूर्ण प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले है।
एक एजेंसी से दूसरी एजेंसी में गैस कनेक्शन ट्रांसफर करने की प्रक्रिया
अगर आप भी अपना गैस कनेक्शन ट्रांसफर करवाना चाहते है। तो इसके लिए हमने यहाँ पर कुछ स्टेप्स दी गए है। जिनको फॉलो करने पर आप भी अपना गैस कनेक्शन आसानी से ट्रांसफर करवा सकते है। ऐसा करने के लिए आपको दी गयी जानकारी को ध्यान से पढ़ना होगा और स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- अगर आप भी गैस कनेक्शन ट्रांसफर करवाना चाहते है। तो उसके लिए आपको सबसे पहले दूसरी गैस एजेंसी से संपर्क करना होगा।
- उसके बाद वह एजेंसी आपको एक आवेदन पत्र प्रदान करेगी।
- आपको उस आवेदन पत्र में अपनी सभी जानकारियों को भर देना होगा।
- उसके बाद आपको उस आवेदन पत्र के साथ साथ आपको उसमे अपने कुछ आवश्यक दस्तावेजों को भी सलग्न कर देना होगा।
- इसके पश्चात आपको आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा। हर एजेंसी का आवेदन शुल्क अलग अलग होता है। उस एजेंसी के अनुसार ही आपको शुल्क का भुगतान करना होगा।
- इसके बाद आपके गैस कनेक्शन के ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। एक बार जब आप सभी आवश्यक दस्तावेज जमा कर देते हैं और आवेदन शुल्क का भुगतान कर देते हैं, तो नई एजेंसी ट्रांसफर प्रक्रिया शुरू कर देगी। ट्रांसफर प्रक्रिया पूरी होने में कुछ दिन लग सकते हैं
- जैसे ही आपका गैस कनेक्शन ट्रांसफर हो जाएगा। तो आप उस एजेंसी से गैस खरीद सकते है।
- इस प्रक्रिया के अनुसार ही आप भी आसानी से अपने एक एजेंसी से दूसरी एजेंसी में गैस कनेक्शन ट्रांसफर करवा सकते है।
गैस कनेक्शन ट्रांसफर करवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
यदि आप भी गैस कनेक्शन ट्रांसफर करवाना चाहते है। तो उसके लिए आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- बैंक पासबुक
- राशन कार्ड
- वर्तमान एजेंसी का कनेक्शन कार्ड