LPG Gas Cylinder: 3 आसान तरीकों से करें सिंगल सिलेंडर को डबल में अपग्रेड

By News Desk

LPG Gas Cylinder: अगर आपके घर में भी सिर्फ एक ही गैस सिलेंडर है और जब वह खत्म हो जाता है तो आपको बार-बार सिलेंडर मंगवाना पड़ता है, जिससे खर्च भी बढ़ जाता है। इस समस्या से झुटकारा पाने के लिए आप अपने सिंगल सिलेंडर को डबल गैस सिलेंडर कनेक्शन में बदल सकते हैं. डबल सिलेंडर कनेक्शन होने से आपको गैस खत्म होने पर चिंता करने की जरूरत नहीं होगी. यदि आप सिंगल सिलेंडर को डबल करना चाहते है तो 3 आसान तरीकों को उपयोग कर सकते है.

डबल सिलेंडर कनेक्शन के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक पासबुक
  • किराए का दस्तावेज
  • मोबाइल नंबर

सिंगल सिलेंडर को डबल सिलेंडर में बदलने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आवेदक को LPG गैस की आधिकारिक वेबसाइट http://www.mylpg.in/ पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज में अपनी गैस कंपनी इंडेन, एचपी और भारत का चयन कर लीजिए.
LPG Gas Cylinder: 3 आसान तरीकों से करें सिंगल सिलेंडर को डबल में अपग्रेड
LPG Gas Cylinder
  • यदि आप पोर्टल पर पहली बार आएं है तो New User ऑप्शन पर क्लिक करके जरूरी जानकारी जैसे – राज्य, जिला, डिस्ट्रीब्यूटर, मोबाइल नंबर आदि डिटेल्स भरकर Process पर क्लिक कर लें.
LPG Gas Cylinder: 3 आसान तरीकों से करें सिंगल सिलेंडर को डबल में अपग्रेड
LPG Gas registration
  • इसके बाद आपके रजिस्टर नंबर पर login, password आएगा, जिसकी मदद से आप पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं.
  • Portal पर Sign in करने के बाद आपके सामने नया पेज आ जायेगा, जहां पर आपको LPG ID कस्टमर का नाम, आधार नंबर, distibuter code दिखाई देगा, उसके नीचे OK ऑप्शन पर क्लिक कर लें.
LPG Gas Cylinder: 3 आसान तरीकों से करें सिंगल सिलेंडर को डबल में अपग्रेड
Upgrade single cylinder to double
  • अब अगले पेज में आपको “registerd for second cylinder” विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक कर लें.
LPG Gas Cylinder: 3 आसान तरीकों से करें सिंगल सिलेंडर को डबल में अपग्रेड
Double cylinder connection process
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जायेगा, जहां पर आपको Other Details ऑप्शन में अपनी सभी जानकारी को सिलेक्ट करना है जैसे -जन्म तिथि, कार्य, परिवार के सदस्य आदि को Select कर लीजिए.
LPG Gas Cylinder: 3 आसान तरीकों से करें सिंगल सिलेंडर को डबल में अपग्रेड
Online process to convert to double cylinder
  • सभी जानकारी को सिलेक्ट करने के बाद सबमिट पर क्लिक कर लें.
  • अब अगले पेज में आपको एक Request ID मिलेगी, जिसे गैस एजेंसी ले जाकर वहां के अधिकारी को दे दीजिए.
  • ऐसा करने के दो दिन बाद नया गैस सिलेंडर आपके घर पर डिलीवर हो जायेगा.

ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया

सबसे पहले अपनी नजदीकी गैस एजेंसी में जाएं, वहां जाकर नए गैस कनेक्शन के लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त करें. उस फॉर्म में पूछी गई सभी को सही से भर लें और जरूरी दस्तावेजों को अटैच कर लीजिए. आवेदन फॉर्म में आपको सिलेंडर प्रकार में डबल सिलेंडर विकल्प चुनना है. फॉर्म को पूरी तरह से भरने और सभी आवश्यक दस्तावेजों अटैच करने के बाद फॉर्म को गैस एजेंसी में जमा कर लें.

सिंगल सिलेंडर को डबल सिलेंडर में बदलने के लिए आवेदन पत्र

अगर आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से सिंगल सिलेंडर को डबल सिलेंडर में बदलने में समस्या आ रही है तो आप एक अनुरोध पत्र लिख सकते है, जैसा की नीचे बताया गया है –

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

सेवा में,

गैस एजेंसी प्रबंधक महोदय,
(एजेंसी का नाम एवं एड्रेस लिखे)

विषय: सिंगल सिलेंडर को डबल सिलेंडर में बदलने हेतु आवेदन पत्र

Also Readसरकार ने घरेलू प्राकृतिक गैस के बढ़ाए दाम, क्‍या होगा CNG और PNG के रेट पर इस फैसले का असर? जानें

सरकार ने घरेलू प्राकृतिक गैस के बढ़ाए दाम, क्‍या होगा CNG और PNG के रेट पर इस फैसले का असर? जानें

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं जगदीश कुमार, पिछले वर्ष मैंने सिंगल गैस कनेक्शन के लिए आवेदन किया था, जो निर्धारित समय के प्राप्त हो गया था. लेकिन अब मुझे डबल सिलेंडर की आवश्यकता है, जिसके लिए मैंने ऑनलाइन और ऑफिस दोनों प्रकार से आवेदन किया है. लेकिन अभी तक उसपर कोई कार्यवाही नही हुई है. इसलिए, मैं इस आवेदन पत्र के माध्यम से अनुरोध कर रहा हूँ कि सिंगल सिलेंडर को डबल सिलेंडर में बदला जाए.

अतः श्रीमान से विनती है कि अपने स्तर पर सिंगल सिलेंडर को डबल सिलेंडर में बदलने की कृपा करे. आपकी इस महान कृपा के लिए मैं दिल आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: जगदीश कुमार
गैस कनेक्शन नंबर: 254XXXXXXXX
एड्रेस: …………………….
हस्ताक्षर: …………………

Also Readबड़ी खबर! LPG सिलेंडर के नियम बदले, सिलेंडर पोर्टेबिलिटी शुरू अब इंडेन ग्राहक भी भर सकेंगे भारत गैस या HP का सिलेंडर

बड़ी खबर! LPG सिलेंडर के नियम बदले, सिलेंडर पोर्टेबिलिटी शुरू अब इंडेन ग्राहक भी भर सकेंगे भारत गैस या HP का सिलेंडर

Related Articles

Leave a Comment

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें