चरोतर गैस में शिकायत दर्ज कैसे करें ?

By My Gas Connection

यदि CGSM के उपभोक्ताओं को गैस का उपयोग करते समय किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, तो ग्राहक बहुत ही आसानी से घर बैठे अपनी शिकायत को ऑनलाइन ऑफिसियल वेबसाइट से या फिर कॉल करके दर्ज करवा सकते हैं। या फिर शिकायत दर्ज करने के लिए ग्राहक को निजी ग्राहक सेवा केंद्र से सम्पर्क कर सकता है, और ग्राहक अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है।

चरोतर गैस में शिकायत दर्ज कैसे करें ?
चरोतर गैस में शिकायत दर्ज कैसे करें ?

यदि आप ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाना चाहते है, तो आपको कस्टमर केयर से सम्पर्क करना होगा। तथा यह नंबर टोल फ्री नंबर होता है, और ग्राहकों को 24 घंटे सुविधा प्रदान करती है। ग्राहक शिकायत दर्ज करवाने के लिए इस इमरजेंसी नंबर 02692 – 229517 पर सम्पर्क कर सकता है, और इसके अलावा उपभोक्ता टोल फ्री नंबर (+026)-922-29517 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।

चरोतर गैस में शिकायत दर्ज कैसे करें ?

जैसेकि हमने बताया ग्राहक टोल फ्री नंबर पर डायरेक्ट सम्पर्क करके अपनी शिकायत बता सकता है, और सोल्युशन प्राप्त कर सकता है। यदि ग्राहक किसी कॉल पर सम्पर्क नहीं कर सकता है, तो ग्राहक ईमेल पर डायरेक्ट मैसेज करके अधिकारियों के पास अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

यदि ग्राहक चाहे तो वो ऑनलाइन के माध्यम से शिकायत दर्ज करवा सकते हैं, उसके लिए ग्राहक को वेब पोर्टल पर जाना होगा और शिकायत दर्ज करनी होगी। ग्राहक के पास अपनी शिकायत दर्ज करवाने के बहुत सारे विकल्प है, ग्राहक अपनी पसंद के हिसाब से सीजीएसएमएल गैस में शिकायत को दर्ज कर सकता है।

सीजीएसएमएल गैस ऑनलाइन शिकायत दर्ज प्रक्रिया

अगर ग्राहक ऑनलाइन शिकायत दर्ज करना चाहता है, तो उसके लिए ग्राहक को हमारे द्वारा बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

  • ग्राहक को ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  •  वेबसाइट के होमपेज पर उपभोक्ता को CONTACT के विकल्प पर क्लिक करना है।चरोतर गैस सहकारी मंडली लिमिटेड में शिकायत दर्ज कैसे करें ?
  •  उसके बाद ग्राहक के सामने IF YOU HAVE ANY QUERY का फॉर्म ओपन हो जाएगा।चरोतर गैस सहकारी मंडली लिमिटेड में शिकायत दर्ज कैसे करें ?
  •  ग्राहक को यहाँ पर अपना नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर और शिकायत दर्ज करनी है।
  •  और अंत में SEND US के विकल्प पर क्लिक करना है।
  •  इस प्रकार से चरोतर के उपभोक्ता ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

चरोतर गैस सहकारी मंडली लिमिटेड में शिकायत दर्ज कैसे करें?

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

चरोतर गैस सहकारी मंडली लिमिटेड में शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया हमारे द्वारा ऊपर आर्टिकल में बताई गयी है।

सीजीएसएमएल की ऑफिसियल ईमेल क्या है?

चरोतर गैस लिमिटेड ऑफिसियल ईमेल- [email protected] है।

चरोतर गैस सहकारी मंडली लिमिटेड कंपनी कौनसी गैस का वितरण करती है?

सीजीएसएमएल सीएनजी और पीएनजी गैस का वितरण करती है।

चरोतर गैस सहकारी मंडली लिमिटेड का इनफार्मेशन नंबर क्या है?

सीजीएसएमएल इनफार्मेशन नंबर- (+026)-922-29517 है।

Related Articles

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें