चरोतर गैस सहकारी मंडली लिमिटेड के बिल में कंस्यूमर नंबर कैसे पता करें ?

By My Gas Connection

चरोतर गैस सहकारी मंडली लिमिटेड – सीजीएसएमएल गैस कंपनी सीएनजी और पीएनजी प्रोवाइडर कंपनी है, यह कंपनी अपने सभी उपभोक्ताओं को एक विशेष प्रकार का नंबर प्रदान करती है, जिसे कंस्यूमर नंबर कहा जाता है। ग्राहक को इस कंस्यूमर नंबर की आवश्यकता अपना गैस का मंथली बिल जमा करते समय और नया कनेक्शन आदि लेने हेतु पड़ती है।

चरोतर गैस सहकारी मंडली लिमिटेड के बिल में कंस्यूमर नंबर कैसे पता करें ?
कंस्यूमर नंबर

इस कंस्यूमर नंबर को उपभोक्ता की ग्राहक आईडी भी कहते हैं, और यह एक विशिष्ट नंबर होता है। जो ग्राहक को उसकी पहचान के लिए दिया जाता है। और साथ ही इस नंबर में ग्राहक का सम्पूर्ण डाटा एकत्रित होता है। CGSML के ऐसे बहुत से उपभोक्ता है, जिनको अपना कंस्यूमर नंबर नहीं पता होता है। हमारे द्वारा नीचे आर्टिकल में कंस्यूमर नंबर प्राप्त करने की प्रक्रिया बताई गई है।

चरोतर गैस सहकारी मंडली लिमिटेड के बिल में कंस्यूमर नंबर कैसे पता करें ?

ग्राहक अपने घर बैठे अपना कंस्यूमर नंबर प्राप्त कर सकता है, हमारे द्वारा यहाँ पर नीचे कंस्यूमर नंबर प्राप्त करने की प्रक्रिया बताई गयी है:

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • चरोतर गैस लिमिटेड के द्वारा उपभोक्ताओं को एक विशेष नंबर दिया जाता है, जो 10 अंको से अधिक संख्या का होता है। यह नंबर यूनिक नंबर होता है, तथा इस नंबर को ही कंस्यूमर नंबर कहा जाता है।
  • यह कंस्यूमर नंबर ग्राहक के मंथली गैस बिल पर दर्ज होता है, तथा यह बिल ग्राहक के रजिस्टर्ड एड्रेस पर भेजा जाता है।
  • ग्राहक को अपना कंस्यूमर नंबर मंथली बिल में सबसे ऊपर ही प्राप्त हो जाएगा।
  • सभी ग्राहकों को कंपनी के द्वारा अलग-अलग कंस्यूमर नंबर दिया जाता है, तथा यह कंस्यूमर नंबर मीटर नंबर से अलग होता है।
  • ग्राहकों को इस नंबर की आवश्यकता मंथली गैस बिल, नया कनेक्शन या फिर कस्टमर केयर से बात करते समय पड़ती है।
  • यह कंस्यूमर नंबर ग्राहक की पहचान करता है।

चरोतर गैस सहकारी मंडली लिमिटेड कंपनी में कंस्यूमर नंबर का क्या उपयोग है ?

कंस्यूमर नंबर के उपयोग की जानकारी हमारे द्वारा यहाँ पर नीचे दी गयी है:

  • मंथली बिल जमा करते समय ग्राहक को इस कंस्यूमर नंबर की आवश्यकता पड़ती है।
  • कस्टमर केयर से बात करते समय ग्राहक को इस नंबर की जरूरत पड़ती है।
  • यदि ग्राहक को नया कनेक्शन लेना है या फिर उसको गैस लीकेज आदि से सम्बंधित कोई भी शिकायत या जानकारी चाहिए तो आपको इस नंबर की आवश्यकता होती है।
  • मीटर रीडिंग को ऑनलाइन दर्ज करते समय भी इस नंबर की आवश्यकता पड़ती है।

चरोतर गैस लिमिटेड कंपनी क्या है?

सीजीएसएमएल गैस लिमिटेड कंपनी अपने आस पास के क्षेत्रों में सीएनजी और पीएनजी गैस की आपूर्ति करती है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

चरोतर गैस सहकारी मंडली लिमिटेड ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

चरोतर गैस लिमिटेड ऑफिसियल वेबसाइट– charotargas.com है।

कंस्यूमर नंबर कहाँ पर प्राप्त होता है?

कंस्यूमर नंबर मंथली गैस बिल में प्राप्त होता है।

चरोतर गैस सहकारी मंडली लिमिटेड कंस्यूमर नंबर कितने अंको का होता है?

चरोतर गैस लिमिटेड का कंस्यूमर नंबर 10 अंको या उससे अधिक नंबर का होता है।

Related Articles

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें