सेंट्रल यूपी गैस लिमिटेड: Central U.P. Gas Limited (CUGL)

By News Desk

सेंट्रल यूपी गैस लिमिटड को CUGL भी कहा जाता है, CUGL की स्थापना 25 फरवरी 2005 को हुई थी। इसे संचालित करने का अधिकार पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (PNGRB) के पास है। CUGL दो बड़ी महान कंपनियों का संयुक्त उद्यम है, CUGL कंपनी गेल गैस लिमिटेड और भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड का ही संयुक्त उद्यम है।

CUGL गैस कंपनी वर्तमान में सिर्फ बरेली, झाँसी और कानपुर (उन्नाव के कुछ भाग) में अपनी निरंतर सेवाएं प्रदान कर रही है। सेंट्रल यूपी गैस लिमिटेड से सम्बंधित सभी जानकारी को जानने के लिए हमारे लेख को पढ़ें।

सेंट्रल यूपी गैस लिमिटेड - Central U.P. Gas Limited (CUGL)
सेंट्रल यूपी गैस लिमिटेड – Central U.P. Gas Limited (CUGL)

सेंट्रल यूपी गैस लिमिटेड विज़न (दृष्टि)

CUGL कंपनी का मुख्य उद्देश्य है, कम्पनी को एक सीखने वाला संगठन बनाया जाए। और उसके बाद इसको CGD यानी (सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन) बनाया जाएगा, जिसके बाद यह कंपनी CGD में शामिल हो जाएगी। तथा मानव जाति के आस-पास के वातावरण को ध्यान में रखते हुए ही कंपनी को एक सीखने वाला संगठन में बदला जाएगा।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

CUGL निम्न सेवाएं प्रदान करती है

  • डोमेस्टिक PNG
  • औद्योगिक PNG
  • वाणिज्यिक PNG
  • सीएनजी

Central U.P. Gas Limited निदेशक मंडल
(Board Of Directors)

चैयरमेनShri M.V. Iyer
मैनेजिंग डायरेक्टरShri R K Das
डायरेक्टर कमर्शियलShri Sunil Kumar Bains
डायरेक्टरShri Akshay Wadhwa
डायरेक्टरShri Rajeev Kumar
इंडिपेंडेंट डायरेक्टरShri Sunil Kumar Aggarwal

CUGL प्रमुख प्रबंधक व्यक्ति (Key Managerial Person)

चीफ फाइनेंसियल ऑफिसरShri Asheesh Agarwal
मैनेजिंग डायरेक्टरShri R K Das
डायरेक्टर कमर्शियलShri Sunil Kumar Bains

सेंट्रल यूपी गैस लिमिटेड PNG

प्राकृतिक गैस का कोई रंग नहीं होता है, यह रंगहीन और गंधहीन गैस होती है। नेचुरल गैस का निर्माण मीथेन (CH4) से किया जाता है। मीथेन सबसे हल्का हाइड्रोकार्बन होता है। PNG गैस को उपभोक्ताओं के अनुकूल ही बनाया गया है, इसके साथ ही पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) को सुरक्षित, सस्ती और पर्यावरण के अनुरूप अनको विशिष्टताएं प्राप्त है।

जब उपभोक्ता PNG का उपयोग करता है, तो उसको रिफिल सिलेंडर, सिलेंडर की बुकिंग आदि की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है। साथ ही में उसको भारी सिलेंडर भी नहीं उठाना पड़ता है, और न ही गैस को इकट्ठा करने की कोई आवश्यकता पड़ती है। इस का खास तौर पर उपयोग घरों में, वाणिज्यिक क्षेत्रों में, तथा औद्योगिक क्षेत्रों में बहुत सारे अलग-अलग तरह के ईंधन के रूप में किया जाता है।

सेंट्रल यूपी गैस लिमिटेड (PNG के लाभ)

  • बेजोड़ सुविधा
  • एक बहुमुखी ईंधन
  • निर्बाध आपूर्ति
  • सुरक्षा
  • पर्यावरण के अनुकूल
  • बिलिंग
  • ग्राहक सहायता
  • कोई बिखराव और चोरी नहीं
  • कम रखरखाव लागत
  • कोई दैनिक सम्पर्क नहीं

CUGL सीएनजी

CNG का पूरा नाम (सम्पीड़ित प्राकृतिक गैस) है, CNG ईंधन एक गैसीय ईंधन होता है। जो मुख्य रूप से ऑटोमोबाइल्स के परिचालन के लिए उपयोग किया जाता है। CNG गैस को मीथेन हाइड्रोकार्बन के मिश्रण से निर्मित किया जाता है, CNG को वाहनों में प्रवाहित किया जाता है। उसके लिए इसी भण्डारण क्षमता को बढ़ाने के लिए 200-250 किलोग्राम/सेमी2 के प्रेशर से दबाया जाता है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

CNG ईंधन ऑटो ईंधन है, यह गैस और ईंधनों जैसे- पेट्रोल, डीज़ल, ऑटो एलपीजी से कई गुना किफायती है, और साथ ही उनसे थोड़ी सस्ती भी होती है। जिसके साथ ही CNG पर्यावरण को स्वच्छ रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करती है।

सेंट्रल यूपी गैस लिमिटेड (CNG के लाभ)

  • सुरक्षा
  • कम परिचालन लागत
  • तेलों का जीवन बढ़ा
  • सुरक्षित और विश्वसनीय
  • हरित ईंधन
  • हवा में समान रूप से मिश्रित होती है।
  • पर्यावरण के अनुकूल
  • किफायती

सेंट्रल यूपी गैस लिमिटेड कस्टमर केयर नम्बर

CUGL ने अपने ग्राहकों को 24 घंटे सुविधा देने के लिए कस्टमर केयर नंबर उपलब्ध करवाया है। ग्राहक इस नंबर पर किसी भी समय सम्पर्क करके अपनी परेशानी का हल प्राप्त कर सकते हैं। यदि उपभोक्ता को गैस से सम्बंधित कोई भी शिकायत दर्ज करवानी है, या फिर उपभोक्ता कोई नयी स्कीम के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहता है, तो उपभोक्ता CUGL कंपनी के कस्टमर केयर नंबर पर सम्पर्क कर सकता है।

कस्टमर केयर नंबर – 0512 – 2246000
इमरजेंसी नंबर – Bareilly No:  9690999071 / 9219440921
Kanpur No: 0512 – 2225500 / 9129773444
ईमेल आईडी – customercare@cugl .co.in

सेंट्रल यूपी गैस लिमिटेड से सम्बंधित प्रश्न / उत्तर

CUGL का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

सेंट्रल यूपी गैस लिमिटेड हेल्पलाइन नंबर – 0512 – 2246000

सेंट्रल यूपी गैस लिमिटेड की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

CUGLऑफिसियल वेबसाइट – cugl.co.in

सेंट्रल यूपी गैस लिमिटेड कब शुरू हुई थी?

CUGL को 25 फरवरी 2005 को शुरू किया गया था।

CUGL क्या सेवाएं प्रदान प्रदान करती है ?

CUGL निम्न सेवाएं प्रदान करती है।
1. डोमेस्टिक पीएनजी
2. औद्योगिक पीएनजी
3. वाणिज्यिक पीएनजी
4. सीएनजी

Related Articles

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें