इंडेन गैस कम्पनी भारत में सभी घरों में LPG सिलेंडर पहुँचाने वाली एक प्रमुख कम्पनी है। यह कम्पनी व्यावसायिक तथा घरेलू दोनों प्रकार के सिलेंडरों का आवंटन करती है। पहले इंडेन गैस को बुक करने के लिए कार्यालय में जाना पड़ता था। लेकिन वर्तमान में सरकार के द्वारा इस प्रोसेस को ऑनलाइन कर दिया है, जिससे आप घर बैठे ही आराम से Indane Gas Online Booking कर सकते हैं।
आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से इंडेन गैस को ऑनलाइन बुक करने की प्रक्रिया को बताएंगे। सभी प्रक्रिया को जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।
इंडेन गैस ऑनलाइन बुकिंग
हाल ही में इंडियन ऑयल कम्पनी के द्वारा इंडेन गैस को बुकिंग करने के लिए विभिन्न प्रकार के माध्यमों का संचालन कर रही है। जिसके तहत आप आधिकारिक वेबसाइट ex.indianoil.in पर जाकर बुकिंग करने की प्रक्रिया देख सकते हैं। वर्तमान में कम्पनी के द्वारा मैसेज, IVRS, WhatsApp तथा मिस्ड-कॉल की प्रक्रिया को चलाया जा रहा है जिससे आप आसानी से ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।
इंडेन गैस ऑनलाइन बुकिंग करने की प्रक्रिया
- इंडेन गैस ऑनलाइन बुकिंग करने के लिए सबसे पहले आपको इंडेन की आधिकारिक वेबसाइट cx.indianoil.in पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको होम पेज लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अगर आप रजिस्टर नहीं है, तो आपको रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- रजिस्टर पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक और पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना नाम, नंबर तथा ईमेल आईडी को डालना होगा।
- रजिस्ट्रेशन प्रोसेस हो जाने के बाद अब आपके सामने लॉगिन करने के लिए आएगा।
- यहाँ अपना नंबर, ईमेल आईडी तथा पासवर्ड डालकर लॉगिन के बटन पर क्लिक करें।
- लॉगिन करने के बाद आपके सामने वेबसाइट का डेशबोर्ड खुल जाएगा। डेशबोर्ड के बाई ओर आपको LPG का विकल्प दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना होगा।
- LPG पर क्लिक करने के बाद आपके सामने book your Cylinder के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने बुकिंग के कई सारे विकल्प खुल जाएंगे जिसमें से आपको ऑनलाइन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको गैस से संबंधित जानकारी दर्ज करनी होगी।
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको Book Now के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने भुगतान करने के लिए आ जाएगा जिसमें आपको भुगतान करना होगा एवं PAY के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- भुगतान करने के बाद आपको आपका रिफिल नंबर दे दिया जायेगा आपको वो नंबर नोट कर लेना है, उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर आपको मैसेज द्वारा बुकिंग की सूचना दे दी जाएगी।
- इस तरह से आप ऑनलाइन माध्यम से आसानी से इंडेन गैस को बुक कर सकते हैं।
WhatsApp के माध्यम से
- WhatsApp के माध्यम से केवल पंजीकृत यूजर ही आवेदन कर सकते हैं।
- बुकिग करने के लिए आपको 7588888824 नंबर पर REFILL मैसेज टाइप करके भेजना होगा।
- कम्पनी के द्वारा WhatsApp पर ही डिजिटल भुगतान लिंक और अन्य प्री-डिलीवरी चेक अपडेट की जानकारी भी भेजी जाती है।
मिस कॉल के माध्यम से
- पंजीकृत यूजर को 7718955555 इस नंबर पर अपने मोबाइल नंबर से मिस कॉल देनी होगी।
- इसके बाद अपने रिफिल नंबर की पुष्टि करें।
- LPG गैस की बुकिंग की पुष्टि आपके पंजीकृत नंबर पर मैसेज के द्वारा भेज दी जाएगी।
IVRS नंबर पर सम्पर्क करके गैस बुकिंग कैसे करें
- सबसे पहले आपको अपने फोन से IVRS नंबर 77189 55555 डायल करना होगा।
- इसके बाद आपको यह अपने कंजूमर संख्या दर्ज करने के लिए कहेगा।
- अब आपको रिफिल बुकिंग वाले ऑप्शन में जो नंबर डायल करने के लिए कहा जाएगा उसे डायल करें।
- अब आपकी गैस बुक हो जाएगी।
- आपके मोबाइल नंबर पर पुष्टिकरण का SMS नहीं भेजा जाएगा।
SMS के माध्यम से
- SMS के माध्यम से इंडेन गैस बुक करने के लिए आपको सबसे पहले मैसेजिंग एप खोलना होगा।
- अब आपको 77189 55555 नंबर पर इनबॉक्स में <16 डिजिट कंज्यूमर आईडी> < स्पेस > < आधार के आखिरी 4 डिजिट > या <16 डिजिट कंज्यूमर आईडी> < स्पेस > एसवी < सब्सक्रिप्शन वाउचर के आखिरी 4 डिजिट > भेजना होगा।
- इसके बाद आपको मैसेज के माध्यम से गैस बुकिंग की स्वीकृति का संदेश भेज दिया जाएगा।
- और साथ में आपको बुकिंग नंबर भी भेजा जाएगा।
- अधिक जानकारी के लिए आप कम्पनी की आधिकारिक वेबसाइट को भी देख सकते हैं।
इंडेन गैस सिलेंडर ऑनलाइन बुकिंग कराने के लाभ
- इंडेन गैस कम्पनी ने अपने यूजर्स को मोबाइल के माध्यम से रिफिल बुकिंग कराने की सुविधा उपलब्ध कराई है।
- गैस की काला-बाजारी रोकने के लिए कंपनियों के ऑनलाइन बुकिंग का सिस्टम अपनाया है।
- अब लोगों को गैस भरवाने के लिए लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा।
- इससे लोगों के समय में भी बचत होगी तथा बुकिंग के कार्य में भी तेजी आएगी।