गेल गैस लिमिटेड – GAIL Gas Limited

By My Gas Connection

गेल गैस लिमिटेड कंपनी 1956 की एक सीमित कंपनी है, इसको सिटी गैस वितरण में सुचारु रूप से मई 2008 में कार्यान्यवन के लिए शामिल किया गया था। गेल गैस लिमिटेड एक अग्रणी गैस वितरण कंपनी है, यह कंपनी भारत के सभी राज्यों, जिलों में अपना नेटवर्क स्थापित करने का प्रयास कर रही है। गेल गैस लिमिटेड कम्पनी महारत्न गेल इंडिया लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है।

गेल गैस उद्योगों, वाणिज्यिक और घरेलू उपभोक्ताओं को प्राकृतिक ईंधन की आपूर्ति करवाती है, जो कि यह ईंधन पर्यावरण के अनुकूल और सस्ता तथा किफायती होता है। PNGRB (पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड) के द्वारा रायसेन, देवास, शाहजहाँ पुर, सीहोर आदि जिलों में (मध्यप्रदेश) के सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन की परियोजना को लागू करने के लिए गेल गैस को अधिकार प्राप्त हुए है।

गेल गैस लिमिटेड
गेल गैस लिमिटेड : Gail Gas Limited

सोनीपत (हरियाणा), मेरठ, मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र जिला (उत्तरप्रदेश) बेंगलुरु शहर और ग्रामीण जिले तथा दक्षिण कन्नड़ जिला (कर्नाटक), देहरादून (उत्तराखंड), गंजम, नयागढ़, पुरी आदि जिलें में गेल गैस अपनी नियमित सेवा प्रदान करती है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

इसके अतिरिक्त गेल गैस अपने संयुक्त उद्यमों के साथ आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान, वड़ोदरा (गुजरात), हरिद्वार आदि शहरो में सिटी गैस का व्यवसाय बढ़ता जा रहा है। इसके अलावा विभिन्न राज्यों में प्राकृतिक गैस के वितरण के लिए अन्य क्षेत्रों में पीएनजी पाइप बिछाये जा रहें है।

गेल गैस लिमिटेड की सुविधाएं निम्न है –

  • डोमेस्टिक पीएनजी
  • वाणिज्यिक पीएनजी
  • औद्योगिक पीएनजी
  • सीएनजी

गेल गैस लिमिटेड निदेशक मंडल (Board of Directors)

चैयरमेनShri Sandeep Kumar Gupta
डायरेक्टरShri Rakesh Kumar Jain
डायरेक्टरShri Ayush Gupta
डायरेक्टरMs. Mamta
डायरेक्टरShri Raman Chadha
डायरेक्टरSmt. Nalini Malhotra

प्रमुख प्रबंधकीय कार्मिक (Key Managerial Personnel)

चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसरShri Goutom Chakraborty
चीफ ऑपरेटिंग अफसरShri Kapil Kumar Jain
चीफ फाइनेंसियल ऑफिसरShri Pankaj Gupta
कंपनी सेक्रटरीShri Deepak Asija

गेल गैस लिमिटेड डोमेस्टिक पीएनजी

भारत देश में बढ़ते समय के साथ प्राकृतिक गैस का उपयोग बढ़ता जा रहा है, घरेलू प्राकृतिक गैस का उपयोग घरों में खाना पकाने, पानी गर्म करने, हीटिंग, एयर कंडीशनिंग आदि के लिए किया जाता है। डोमेस्टिक पीएनजी अन्य ईंधन की तुलना में अधिक सस्ती और किफायती होती है, तथा प्राकृतिक गैस ने पर्यावरण को अनुकूल बनाने में भी सहयोग दिया है।

डोमेस्टिक पीएनजी के लाभ –

  1. उपयोग में सुरक्षित- पीएनजी गैस हवा से भी हल्की होने की वजह से ज्वलनशीलता से बचती है।
  2. निर्बाध सुविधा- इस्तेमाल करने में बहुत ही आसान है, और ग्राहकों को 24 घंटे सुविधा प्रदान करता है।
  3. किफायती और सस्ता- अन्य गैसीय ईंधन की तुलना में सस्ता और किफायती है, तथा ग्राहकों को आर्थिक सहायता भी करता है।
  4. बिल भुगतान- ग्राहक को सिर्फ उतना ही बिल जमा करना होता है, जितनी उसके द्वारा गैस का उपयोग किया गया हो। गैस का बिल मीटर रीडिंग के अनुसार जमा करना होता है, तथा यह बिल हर 2 महीनो में जमा करना होता है।
  5. पर्यावरण के अनुकूल- यह एक अच्छा जीवाश्म ईंधन है, जिसके जलने पर हानिकारक गैस का उत्सृजन नहीं होता है। जिससे वातावरण को कोई भी नुकसान नहीं पहुँचता है।

गेल गैस लिमिटेड औद्योगिक पीएनजी

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

औद्योगिक पीएनजी का उपयोग छोटे, बड़े तथा माध्यम वर्ग के उद्योगों में किया जाता है, चूंकि यह ईंधन सस्ता और किफायती होता है। तथा पर्यावरण के अनुकूल होता है।

औद्योगिक पीएनजी के लाभ –

  • उपयोग में सुरक्षित
  • निर्बाध 24 घंटे सप्लाई
  • किफायती और सस्ता
  • किसी भी प्रकार का कोई रिसाव नहीं
  • गैस में किसी भी प्रकार की कोई मिलावट नहीं है।
  • पोस्ट पेड बिल
  • पर्यावरण के अनुकूल
  • ग्राहक को गैस का भंडारण करने की आवश्यकता नहीं होती है।
  • हवा में फैलने पर आग लगने का खतरा कम होता है।

गेल गैस लिमिटेड वाणिज्यिक पीएनजी

वाणिज्यिक क्षेत्रों में बड़े स्तर पर पीएनजी का उपयोग होता है, इन उपभोक्ताओं को एक बड़े नेटवर्क के साथ जोड़ा जाता है। वाणिज्यिक क्षेत्रों में- होटल, शमशाम, आश्रम आदि स्थान शामिल है, पीएनजी ईंधन ग्राहकों के पैसों की बचत करता है, और दूसरे अन्य ईंधन से कई गुना अधिक बेहतर है।

वाणिज्यिक पीएनजी के लाभ –

  • सुविधाजनक और किफायती
  • 24 घंटे निर्बाध आपूर्ति
  • पर्यावरण के अनुकूल
  • अन्य ईंधन जैसे पेट्रोल, डीज़ल की तुलना में कम परिचालन लागत
  • कम बिजली का उपयोग
  • सीएनजी वाहन दोनों ईंधन से चलते हैं।
  • सीएनजी वाहन प्रदूषण नहीं करते हैं।

गेल गैस लिमिटेड सीएनजी

सीएनजी एक इको-फ्रेंडली ईंधन है, इसी वजह से इस ईंधन को हरित ईंधन भी कहा जाता है। इसका उपयोग करने से हानिकारक गैस एक उत्सृजन नहीं होता है, जैसे CO/CO2 तथा NOx आदि गैसों का उत्सृजन कम मात्रा में होता है। सीएनजी गैस वाहनो से निकलने वाला खतरनाक धुएं को कुछ हद तक रोकती है, और सीएनजी गैस को कोई चोरी भी नहीं कर सकता है।

वाहनों में प्रवाहित करने के लिए वाहनों की ऑन बोर्ड क्षमता को बढ़ाया जाता है, और सीएनजी गैस को 200-250 किलोग्राम/सेमी के दाब पर प्रवाहित किया जाता है। इसके अलावा सीएनजी ईंधन पेट्रोल, डीज़ल से सस्ता भी होता है, और सीएनजी वाहन बहुचालन परिवहन होते हैं। यह गैस पाइप्स के माध्यम से सीएनजी स्टेशन में भेजी जाती है, उसके बाद इस गैस का संपीडन किया जाता है। और फिर उसके बाद इसको जमा किया जाता है।

सीएनजी (सम्पीड़ित प्राकृतिक गैस) के लाभ –

  • पर्यावरण के अंकुल ईंधन है।
  • उपयोग करने में सुरक्षित है।
  • अन्य ईंधन की तुलना में किफायती और सस्ती होती है।

गेल गैस लिमिटेड कस्टमर केयर नंबर

GEL गैस कंपनी अपने उपभोक्ताओं को 24 घंटे सुविधा देने के लिए कस्टमर केयर नंबर जारी करती है, GEL के उपभोक्ता इस नंबर पर किसी भी समय सम्पर्क करके अपनी परेशानी का हल प्राप्त कर सकते हैं। जैसे कि उपभोक्ता गैस लीकेज से सम्बंधित शिकायत है, तो कस्टमर केयर पर कॉल कर सकता है। या फिर ग्राहक को ऐसा लगता है, की उसकी गैस कम आ रही है।

तो उसके लिए भी ग्राहक कस्टमर केयर नंबर से सम्पर्क कर सकता है। यदि ग्राहक किसी कारणवश कॉल पर बात नहीं कर सकता तो उपभोक्ता कंपनी की ऑफिसियल ईमेल के माध्यम से भी कम्पनी से कांटेक्ट कर सकता है।

टोल फ्री नंबर – 1800-102-9282
ईमेल आईडी – [email protected]

गेल गैस लिमिटेड की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

जीजीएल गैस की ऑफिसियल वेबसाइट- gailgas.com

जीजीएल कंपनी के चैयरमेन का नाम क्या है?

गेल गैस के चैयरमेन Shri Sandeep Kumar Gupta है।

जीजीएल कंपनी में कितने डायरेक्टर है?

गेल गैस लिमिटेड कंपनी में 5 डायरेक्टर है।

गेल गैस लिमिटेड क्या सुविधा देती है?

गेल गैस लिमिटेड कंपनी सीएनजी और पीएनजी की आपूर्ति करती है।

Related Articles

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें