अगर आप भी गेल गैस कनेक्शन का उपयोग कर रहे हैं तो आपको यह जानकारी होना जरुरी है कि आप गेल गैस ऑनलाइन बुकिंग के साथ-साथ अपने गेल गैस बिल भुगतान भी घर पर बैठ ही कर सकते हैं। गेल गैस लिमिटेड ने अपने गेल गैस कनेक्शन का गैस यूज करने वाले ग्राहकों को के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट जारी की है।
अगर आप भी अपना गेल गैस बिल का भुगतान ऑनलाइन करना चाहते हैं, तो हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पूरी जानकारी देंगे जिसकी मदद से आप भी अपने गेल गैस बिल का भुगतान खुद आसानी से कर पाएंगे।
गेल गैस लिमिटेड बिल का भुगतान कैसे करें
- गेल गैस लिमिटेड बिल का भुगतान करने के लिए आपको सबसे पहले गेल गैस लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- गेल गैस लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- यहाँ क्लिक करते ही आपके सामने गेल गैस लिमिटेड की अधिकारी वेबसाइट ओपन हो जाएगी।
- जिसमे आपको अलग-अलग तरह इमेज दिखाई देंगी जिसमें आपको एक लिस्ट दिखाई देगी आपको उस लिस्ट में APPLY NOW वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
- जिसके सबसे लास्ट में आपको QUICK PAYMENT वाला ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको भुगतान करने के लिए क्लिक करना है।
- क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर भुगतान करने के लिए फोम ओपन होगा।
- जिसमे आपको भुगतान के लिए गैस वाले विकल्प को चुनना है।
- और अपना बीपी नंबर दर्ज करना है।
- फिर आपको (CURRENT INVOICE DITAIL) पर क्लिक करना है जिसमे आपको बीपी नाम और भुगतान की जाने वाली राशि ये सब डिटेल्स मिल जाएगी।
- और फिर लास्ट में अपने बिल का भुगतान देखने के लिए आप View Bill वाले बटन पर क्लिक कर सकते हैं।
इस तरह के सभी स्टेफ को फॉलो कर के आप आसानी से अपना गेल गैस कनेक्शन का बिल का भुगतान कर सकते हैं।
PAYTM के जरिए गेल गैस लिमिटेड गैस के बिल का भुगतान कैसे करें ?
- सबसे पहले प्ले स्टोर से Paytm App डाउलोड करें।
- डाउलोड करने के बाद एप को लॉगिन करना है।
- उसके बाद आपको More वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है क्लिक करते ही लिस्ट में आपको Piped Gas Bill वाले विकल्प को चुन लेना है।
- फिर गेल गैस लिमिटेड कंपनी के नाम को सलेक्ट करना है।
- और अपना BP नंबर दर्ज करना है।
- उसके बाद Pay Gas Bill वाले ऑप्शन क्लिक कर देना है।
गेल गैस बीपी नंबर क्या है?
गेल गैस लिमिटेड द्वारा प्रत्येक गैस उपभोक्ता को गेल गैस बिल में 10 अंकों की संख्या में एक बीपी नंबर दिया गया है।
गेल गैस बीपी नंबर का पता कैसे करें?
अपने मंथली आने वाले गेल गैस बिल पर आप अपनी बीपी नंबर देख सकते हैं।
बैंगलोर में गेल गैस लिमिटेड के गैस की कीमत क्या है?
बैंगलोर और दक्षिण कन्नड़ में पीएनजी और सीएनजी की कीमत 51.50 रुपये किलोग्राम है।
क्या गेल गैस लिमिटेड बिल का भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं?
इस आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी दी गई है।