गुजरात गैस लिमिटेड – Gujarat Gas Ltd. Piped Natural Gas (PNG)

By My Gas Connection

गुजरात गैस लिमिटेड प्राकृतिक गैस का वितरण करने वाली भारतीय प्राकृतिक गैस कंपनी है। गुजरात गैस लिमिटेड का स्वामित्व गुजरात पेट्रोलियम कारपोरेशन के पास है, तथा इसका मुख्यालय अहमदाबाद में है. GGL की स्थापना 1980 में हुई थी, यह कंपनी भारत की सबसे बड़ी प्राकृतिक गैस का वितरण करने वाली कंपनी है। गुजरात गैस सीएनजी और पीएनजी गैस की आपूर्ति करती है।

गुजरात गैस लिमिटेड Gujarat Gas Ltd. Piped Natural Gas (PNG)
गुजरात गैस लिमिटेड

गुजरात गैस 44 जिले और 6 राज्यों महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा, मध्यप्रदेश, राजस्थान और इसके साथ में एक केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली राज्य में अपनी निरंतर सेवाएं प्रदान कर रही है। औद्योगिक, वाणिज्यिक, और घरेलू क्षेत्रों में देश का सबसे बड़ा उपभोक्ता का आधार गुजरात गैस लिमिटेड के पास ही है।

जीजीएल गैस पाइपलाइन का नेटवर्क लगभग 36, 000 हज़ार किलोमीटर है। और इसके साथ ही में यह कंपनी सीजीडी (सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन) उद्योग में भी शामिल है। जीजीएल भारत की सबसे बड़ी प्राकृतिक गैस वितरण करने वाली कंपनी है, और वो अपने ग्राहकों को एक गुणवत्ता युक्त गैस प्रदान करती है। इसके लिए गुजरात गैस को कई पुरस्कार भी मिले हैं।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

जीजीएल को हाल ही में इकोनॉमिक्स टाइम्स एनर्जी लीडरशिप अवार्ड 2022 में ‘स्टार पीएसयू ऑफ द ईयर’ अवार्ड के लिए चुना गया था।

गुजरात गैस लिमिटेड

GGL कंपनी सभी राज्यों और जिलों में लगभग 19.30 लाख उपभोक्ताओं को पीएनजी गैस प्रदान करती है, तथा गुजरात गैस लिमिटेड के 800 से ज्यादा सीएनजी गैस के स्टेशन भी है। कंपनी ने एनटीपीसी यानि (भारत का सबसे बड़ा ऊर्जा का समूह) की सहायता से घरेलू उपभोक्ताओं के लिए पीएनजी के साथ साथ हरित हाइड्रोजन के संपर्क से देश का पहले पायलेट परियोजना को सफलता पूर्वक बनाया है।

हरित हाइड्रोजन क्या है

हरित हाइड्रोजन– इसका उपयोग परिवहन, बिजली उत्पादन आदि उद्योगों में ईंधन के रूप में किया जाता है। जब हरित हाइड्रोजन को जलाया जाता है, तो यह वातावरण में कार्बन डाई ऑक्साइड जैसे ग्रीन हाउस गैसों का उत्सर्जन कम मात्रा में करता है। हाइड्रोजन गैस को ही हरित हाइड्रोजन का नाम दिया गया है। हरित हाइड्रोजन का उत्पादन अक्षय ऊर्जा का उपयोग करके किया जाता है।

पायलेट परियोजना

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

पायलेट परियोजना को परिक्षण परियोजना भी कहा जाता है, यह वो परियोजना होती है। जो किसी वस्तु, विषय आदि के अध्ययन के लिए किसी विशेष प्रकार से विकसित की जाती है। परिक्षण परियोजना का मुख्य उद्देश्य उत्पादन करना या फिर कोई नया परिक्षण करना होता है। ताकि जो भी वस्तु का उत्पादन किया जाएगा, उसको सही ढंग से पहचाना जा सकें और उनको फिर ठीक भी किया जा सकें। यही पायलेट परियोजना कहलाती है।

गुजरात गैस लिमिटेड निम्न सेवाएं प्रदान करती है

  • वाणिज्यिक पीएनजी
  • औद्योगिक पीएनजी
  • घरेलू पीएनजी
  • सीएनजी

जीजीएल निदेशक मंडल (Board of Directors)

चैयरमेनShri Raj Kumar, IAS
डायरेक्टरSmt. Mona Khandhar, IAS
डायरेक्टरSmt. Mamta Verma, IA
इंडिपेंडेंट डायरेक्टरShri Balwant Singh, IAS (Retd.)
इंडिपेंडेंट डायरेक्टरProf. Yogesh Singh
इंडिपेंडेंट डायरेक्टरShri Bhadresh Mehta
इंडिपेंडेंट वूमेन डायरेक्टरDr. Rekha Jain
मैनेजिंग डायरेक्टरShri Milind Torawane, IAS

गुजरात गैस लिमिटेड कस्टमर केयर नंबर

जीजीएल कंपनी ने अपने ग्राहकों को 24 घंटे सुविधा देने के लिए कस्टमर केयर नंबर जारी किया है। यदि ग्राहक को कंपनी से सम्बंधित कोई भी जानकारी प्राप्त करनी है, या गैस से रिलेटेड कोई भी शिकायत दर्ज करनी है। तो ग्राहक कस्टमर केयर नंबर पर सम्पर्क कर सकता है, कंपनी ने इमरजेंसी नंबर, ईमेल आईडी सभी सुविधाएं ग्राहकों को प्रदान की है।

customer care number >>> +91-79- 26462980, +91-79-26460095
email i’d >>> [email protected]

जीजीएल की स्थापना कब हुई थी?

गुजरात गैस लिमिटेड की स्थापना 1980 में हुई थी।

गुजरात गैस कितने जिलों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है?

जीजीएल कंपनी 6 राज्यों और 44 जिलों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है।

जीजीएल की ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक क्या है?

गुजरात गैस लिमिटेड ऑफिसियल वेबसाइट- gujaratgas.com

गुजरात गैस लिमिटेड का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

जीजीएल का मुख्यालय अहमदाबाद में स्थित है।

Related Articles

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें