गुजरात गैस लिमिटेड की स्थापना 1980 में हुई थी, यह भारत की सबसे बड़ी प्राकृतिक गैस का वितरण करने वाली कंपनी है। यह कंपनी अपने क्षेत्र के 23 जिलों के साथ साथ और भी क्षेत्रों में नेचुरल गैस का वितरण करती है। गुजरात गैस कंपनी औद्योगिक, वाणिजियक और घरेलू क्षेत्रों में उपयोग के लिए पीएनजी गैस की पूर्ति करती है। और इसके साथ ही में परिवहन क्षेत्रों में सीएनजी गैस की पूर्ति करती है।
गुजरात गैस ने अपने ग्राहकों को ऑनलाइन घर बैठे बिल जमा करने की सुविधा प्रदान की है, जिससे जीजीएल गैस के उपभोक्ताओं को बिल जमा करने के लिए घर से कही भी बाहर इधर उधर नहीं जाना पडेगा। अगर आप भी ऑनलइन गैस बिल का भुगतान करना चाहते हैं, और आपको नहीं पता कि कैसे आप घर बैठे ऑनलाइन बिल का भुगतान कर सकते हैं, तो उसके लिए हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।
गुजरात गैस बिल का भुगतान कैसे करें?
- गुजरात गैस बिल का भुगतान करने के लिए ग्राहक को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- वेबसाइट के होमपेज पर PAY YOUR BILL ONLINE के विकल्प पर क्लिक करें।
- उसके बाद नए पेज में यूजरनाम और पासवर्ड दर्ज करें।
- अगर आपने रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, तो सबसे पहले खुद को रजिस्टर करें।
- उसके बाद नए पेज में दुबारा से login करें।
- ग्राहक के सामने अब बिल भुगतान करने के बहुत सारे विकल्प आ जायेंगे, ग्राहक उनमें से कोई एक विकल्प का चुनाव कर सकता है।
- विकल्प –
- NEFT/RTGS Through e CMS
- UPI Through Dynamic VPA
- e-Mandate for Auto Debit
- Online Payment
- Drop Box
- Bill Collection Centers
- Dept. Of Post
- E-Gram Centers
- ग्राहक इन सभी विकल्पों में से किसी एक के माध्यम से बिल भुगतान कर सकता है।
- किसी एक विकल्प पर क्लिक करने के बाद ग्राहक के सामने उसके मंथली बिल और बकाया बिल से सम्बंधित सभी जानकारी ओपन हो जाएगी।
- अब PAY NOW पर क्लिक करें और अपने मंथली गैस बिल का भुगतान करें।
- भुगतान करने के बाद बिल रिसीप्ट को डाउनलोड करें और उसका प्रिंट निकलवा कर अपने पास रख लें।
गुजरात गैस बिल QUICK PAY भुगतान
- GGL गैस का मंथली गैस बिल क्विक पे करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- वेबसाइट के होमपेज पर PAY YOUR BILL ONLINE के विकल्प पर क्लिक करें।
- इस नए पेज में सबसे ऊपर QUICK PAY पर क्लिक करें।
- उसके बाद आपके सामने 3 ऑप्शन आएंगे- BHARAT BILL PAY, BILL DESK और PAYTM
- ग्राहक इन तीनो में से किसी एक का चुनाव कर सकता है।
- और उसके बाद इंस्टेंट पे कर अपने मंथली बिल का भुगतान आसानी से कर सकता है।
- इस प्रकार से गुजरात गैस के उपभोक्ता घर बैठे अपने मंथली बिल को जमा कर सकते हैं।
उपभोक्ता और किस तरह से भुगतान कर सकता है ?
गुजरात गैस कनेक्शन के उपभोक्ता अनेकों प्रकार से मंथली गैस बिल का भुगतान कर सकते हैं:
- ग्राहक गुजरात गैस लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से गैस बिल का भुगतान कर सकता है।
- इसके अतिरिक्त फ़ोन पे, गूगल पे, Paytm, भारत पे बिल आदि की सहायता से भी ग्राहक भुगतान कर सकता है।
- उपभोक्ता एचडीएफसी, आईसीआई, केनरा, कोटक आदि बैंको की सहायता से भी भुगतान कर सकता है।
गुजरात गैस बिल का भुगतान कैसे कर सकते हैं?
जीजीएल गैस का भुगतान ग्राहक ऑनलाइन माध्यम से कर सकता है।
क्या ग्राहक Paytm, phone pay से बिल का भुगतान कर सकता है?
हाँ जीजीएल के उपभोक्ता Paytm, Phone Pay से भुगतान कर सकता है।
जीजीएल वेबसाइट का ऑफिसियल लिंक क्या है?
गुजरात गैस लिमिटेड ऑफिसियल वेबसाइट- gujaratgas.com
जीजीएल की स्थापना कब हुई थी?
गुजरात गैस की स्थापना 1980 में हुई थी।