गुजरात गैस कस्टमर केयर नंबर- ग्राहकों को गैस से सम्बंधित कोई भी शिकायत या फिर कोई नयी जानकारी प्राप्त करने के लिए गुजरात गैस ने कम्पनी की तरफ से टोल फ्री नंबर और इमरजेंसी नंबर उपलब्ध करवाया है। इस कस्टमर केयर नंबर पर सम्पर्क करके ग्राहक अपनी सभी समस्याओं का हल प्राप्त कर सकते हैं, यह नंबर ग्राहकों को 24×7 दिन सुविधा प्रदान करता है।
वैसे तो सभी कंपनी अपने ग्राहकों को 24 घंटे सुविधा देने के लिए कस्टमर केयर नंबर और टोल फ्री नंबर प्रदान करती है, इसी प्रकार से गुजरात गैस ने भी अपने उपभोक्ताओं को सुविधा देने के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया है।
गुजरात गैस कस्टमर केयर नंबर क्या है ?
अगर आप गुजरात गैस के उपभोक्ता है, और आपको अपनी गैस से सम्बंधित कोई भी शिकायत दर्ज करनी है। तो उसके लिए आप कस्टमर केयर नंबर से सम्पर्क कर सकते हैं। कस्टमर केयर नंबर- 1800-123-6000 (Toll free), 079-71123711 इन दोनों नंबर पर ग्राहक सम्पर्क कर सकता है, या फिर ऑफिसियल ईमेल gujaratgas@gmail.com के माध्यम से भी ग्राहक सम्पर्क कर सकते हैं।
गुजरात गैस कस्टमर केयर नंबर कैसे पता करें
GGL गैस कंपनी गुजरात अपने आस-पास के निजी क्षेत्रों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है, तो उसके लिए सभी क्षेत्रों के कस्टमर केयर नंबर अलग-अलग दिए गए है। आप जिस जिले से है, तो आप अपने जिले से सम्बंधित कस्टमर नंबर प्राप्त कर सकते हैं, कस्टमर केयर नंबर प्राप्त करने की प्रक्रिया हमारे द्वारा यहाँ पर नीचे दी गयी है:
- गुजरात गैस का कस्टमर नंबर प्राप्त करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- वेबसाइट के होमपेज पर CONTACT US पर क्लिक कर OUR OFFICES के विकल्प पर क्लिक करें।
- उसके बाद आपके सामने आपके जिले से सम्बंधित कांटेक्ट नंबर एड्रेस आदि जानकारी ओपन हो जाएगी।
- तत्पश्चात आप अपने शहर से सम्बंधित नंबर पर सम्पर्क करके अपनी समस्या का हल प्राप्त कर सकते हैं।
गुजरात गैस का कस्टमर केयर नंबर क्या है?
जीजीएल का कस्टमर केयर नंबर- 1800-123-6000
(Toll free)- 079-71123711
गुजरात गैस लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?
जीजीएल की ऑफिसियल वेबसाइट- gujaratgas.com
जीजीएल गैस के उपभोक्ता अपना कस्टमर केयर नंबर कैसे प्राप्त कर सकते है?
हमारे द्वारा ऊपर आर्टिकल में कस्टमर केयर नंबर प्राप्त करने की प्रक्रिया बताई गयी है।
जीजीएल किस राज्य में अपनी सेवा प्रदान कर रही है?
गुजरात गैस गुजरात के 23 जिलों में अपनी सेवा प्रदान कर रही है।