हरियाणा सिटी गैस लिमिटेड

By My Gas Connection

हरियाणा सिटी गैस लिमिटेड कम्पनी को 2013 में निगमित किया गया था, हरियाणा सिटी गैस कंपनी सीएनजी और पीएनजी गैस प्रदाता कंपनी है। तथा यह कम्पनी SKN ग्रुप की एक इकाई है। यह SKN कंपनी हरियाणा राज्य के गुरु ग्राम आदि क्षेत्रों में PNG तथा CNG गैस का वितरण करती है। इस कम्पनी को भिवांडी (राजस्थान), पुडुचेरी (यूटी) आदि शहर में स्थापित करने के लिए पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (PNGRB) के द्वारा अधिकार प्राप्त हो गया है।

HCGL कंपनी को शहरी गैस वितरण नेटवर्क सुरक्षित और प्रभावी रखने का 100% विश्वसनीय का रिकॉर्ड प्राप्त हुआ है। यह कम्पनी घरेलू, वाणिज्यिक, औद्योगिक तथा परिवहन क्षेत्र में पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए प्राकृतिक गैस की आपूर्ति करती है।

हरियाणा सिटी गैस लिमिटेड
हरियाणा सिटी गैस लिमिटेड : Haryana City Gas Limited

हरियाणा सिटी गैस लिमिटेड को दो मुख्य भागों में बाँटा गया है –

  • सीएनजी गैस
  • पीएनजी गैस
  1. पीएनजी गैस – पीएनजी गैस का उपयोग घरेलू, वाणिज्यिक और औद्योगिक क्षेत्रों में किया जाता है। इसके माध्यम से गैस की आपूर्ति की जाती है। यह गैस अन्य ईंधन की तुलना में कई गुना बेहतर होती है, इसके साथ ही में पीएनजी गैस के घरेलू उपभोक्ता 25 हज़ार से अधिक है, तथा वाणिज्यिक और औद्योगिक क्षेत्रों में इसके 150 से अधिक उपभोक्ता है।
  2. सीएनजी गैस – सीएनजी गैस का उपयोग ऑटोमोबाइल में उनके परिचालन के लिए किया जाता है, यह सीएनजी सम्पीड़ित प्राकृतिक गैस होती है, इसकी आपूर्ति खुदरा स्टेशन के माध्यम से की जाती है।
    सीएनजी गैस के गुरुग्राम और अन्य क्षेत्रों में 14 स्टेशन है।

एसकेएन हरियाणा सिटी गैस का मुख्य लक्ष्य भिवांडी, पुडुचेरी आदि भौगोलिक क्षेत्रों में पीएनजी और सीएनजी गैस की आपूर्ति करना है, और अपने उपभोक्ताओं को एक विश्वसनीय गैस प्रदान करना है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

एचसीजीएल निम्न सेवाएं प्रदान करती है

  • घरेलु पीएनजी
  • वाणिज्यिक पीएनजी
  • औद्योगिक पीएनजी
  • सीएनजी

हरियाणा सिटी गैस लिमिटेड लीडर्स

फाउंडर एंड चैयरमेनMr. Satish Chopra
सीईओ एंड डायरेक्टरMr. Karan Chopra

हरियाणा सिटी गैस घरेलू पीएनजी

एचसीजीएल गैस अपने ग्राहकों को 24 घण्टे निर्बाध, सुरक्षित और उच्च गुणवक्ता युक्त गैस प्रदान करती है, इसलिए इस गैस को प्राथमिकता दी जाती है। घरेलू पीएनजी का उपयोग रसोई में खाना पकाने, पानी गर्म करने आदि कार्यों में किया जाता है।

पीएनजी गैस एक जीवाश्म ईंधन है, जो मुख्य रूप से मीथेन CH4 का मिश्रण होता है। और उसके साथ ही उच्च हाइड्रोकार्बन का एक छोटा प्रतिशत इस गैस में मिलाया जाता है, इस गैस में कम मात्रा में हाइड्रोकार्बन होने की वजह से यह पूरी तरह से आसानी से जल जाती है, और इसकी वजह से यह पर्यावरण के अनुकूल ईंधन बनता है।

घरेलू पीएनजी से जुड़े कुछ तथ्य

पीएनजी गैस को पाइपलाइनो में कम दबाव के साथ प्रवाहित किया जाता है, तथा पीएनजी गैस को पर्यावरण तथा उपभोक्ताओं की आवश्यकता के अनुकूल ही बनाया गया है। पीएनजी उपभोक्ताओं को गैस स्टोर करने की आवश्यकता नहीं होती है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

कंपनी के द्वारा इस गैस की आपूर्ति ग्राहकों को लगातार पाइप के माध्यम से की जाती है। जिसकी वजह से उपभोक्ताओं को PNG ईंधन को स्टोर करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। PNG गैस अन्य गैसीय ईंधन की तुलना में बहुत ही सस्ती और किफायती होती है, यह गैस LPG की तुलना में कई गुना बेहतर होती है। इसके अलावा यह हवा से भी हल्की होती है, यदि इस गैस का रिसाव होता है तो यह आसानी से हवा में फ़ैल जाती है।

हरियाणा सिटी गैस घरेलू पीएनजी के लाभ

  • ग्राहक को पीएनजी गैस की 24 घण्टे आपूर्ति की जाती है।
  • पीएनजी गैस स्वच्छ एवं सुरक्षित होती है।
  • यह पीएनजी, एलपीजी गैस से सस्ती होती है।
  • ग्राहक को अपनी मीटर रीडिंग के अनुसार ही बिल जमा करना होता है।
  • पीएनजी गैस हवा से भी हल्की होती है, जिसके कारण इसके आग लगने का खतरा कम होता है।
  • उपभोक्ता को गैस भण्डारण करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है।
  • ग्राहकों को गैस का बिल हर 2 महीने में जमा करना होता है।
  • जब इस गैस को जलाया जाता है, तो वायुमंडल में सल्फर डाई ऑक्साइड का उत्सर्जन शून्य हो जाता है, और कार्बन मोनोआक्साइड का उत्सर्जन बहुत ही कम हो जाता है।

हरियाणा सिटी गैस औद्योगिक और वाणिज्यिक पीएनजी

औद्योगिक PNG: विगत वर्षों में औद्योगिक क्षेत्रों में PNG गैस का उपयोग बहुत ही अच्छा बताया गया है, औद्योगिक PNG का उपयोग छोटे, बड़े और मध्यम वर्ग के उद्योगों में औद्योगिक विकास के लिए किया जाता है। औद्योगिक PNG अन्य ईंधनों की तुलना में कई गुना बेहतर होती है, और साथ ही अन्य ईंधन से सस्ती भी होती है।

ग्राहकों को औद्योगिक PNG का भण्डारण करने की आवश्यकता नहीं होती है, और यह उपयोग में काफी सरल है, तथा इसके चोरी होने या रिसाव का खतरा भी कम होता है। प्राकृतिक गैस अपने ग्राहकों को 24 घण्टे की सुविधा प्रदान करता है, साथ ही प्राकृतिक गैस पर्यावरण को बेहतर बनाने में अपनी सहायता करती है।

वाणिज्यिक PNG: वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को एक बड़े नेटवर्क के साथ जोड़ा जाता है, जैसे – अस्पताल, पूजा स्थल, शमशान, कार्यक्रम स्थल आदि स्थान सम्मिलित हैं। ग्राहकों को पीएनजी गैस की उपलब्धता 24 घंटे करवायी जाती है, साथ ही इसकी ज्वलन क्षमता भी अधिक होती है, तथा यह उच्च गुणवत्ता युक्त गैस होती है।

हरियाणा सिटी गैस सीएनजी

सीएनजी का पूरा नाम सम्पीड़ित प्राकृतिक गैस है, यह एक जीवाश्म ईंधन होता है। सीएनजी गैस पर्यावरण के अनुकूल है, सीएनजी ईंधन पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुँचाती है। एवं न ही पर्यावरण को दूषित कर अनको बीमारियाँ फैलाती है। यह पेट्रोल और डीज़ल दोनों से कई गुना बेहतर है।

सीएनजी वाहन पेट्रोल और सीएनजी दोनों से परिचालन करते है, इसलिए यह बहुचालन ईंधन होता है। जब इसको वाहनों में प्रवाहित किया जाता है, तो वाहनों की भंडारण क्षमता को बढ़ाने के लिए इसको 200 से 250 किलोग्राम/सेमी के दाब पर प्रवाहित किया जाता है।

इस ईंधन को गैस पाइपलाइन के माध्यम से सीएनजी स्टेशन तक भेजा जाता है, और उसके बाद कंप्रेस की सहायता से इस ईंधन को उच्च दबाव में संपीडन किया जाता है। तत्पश्चात भण्डारण टैंक में स्थानांतरित किया जाता है।

सीएनजी ( सम्पीड़ित प्राकृतिक गैस ) के लाभ

  • सीएनजी ईंधन जीवाश्म ईंधन है, जो पर्यावरण के अनुकूल होता है।
  • सीएनजी गैस को हरित ईंधन भी कहा जाता है, क्योंकि इस गैस से हानिकारक गैस का उत्सर्जन कम होता है।
  • सीएनजी ईंधन की परिचालन लागत अन्य ईंधन की तुलना में कम होती है।
  • सीएनजी ईंधन कार्बन मोनो ऑक्साइड गैस का उत्सर्जन कम करता है।
  • सीएनजी गैसीय ईंधन की वजह से हवा में उड़ जाता है, और वायुमंडल में आसानी से घुल जाता है।
  • गर्म स्थानों पर इसके स्वतः जलने की सम्भावना कम होती है, क्योंकि जब सीएनजी 0% से कम और 15% से अधिक होती है, तो यह नहीं जलती है। इसलिए इसके आग लगने का खतरा कम होता है।

हरियाणा सिटी गैस लिमिटेड कस्टमर केयर नंबर

HCGL कंपनी ने अपने उपभोक्ताओं को घर बैठे 24 घंटे सुविधा देने के लिए कस्टमर केयर नंबर जारी किया है, यदि ग्राहक को गैस से सम्बंधित कोई शिकायत है, या गैस का लीकेज हो रहा है, यह गैस उचित मात्रा में नहीं आ रही है। तो उसके लिए उपभोक्ता कम्पनी के कस्टमर केयर/टोल फ्री या ईमेल आईडी के माध्यम से कम्पनी से सम्पर्क कर सकता है, यह नंबर ग्राहकों को 24 घण्टे सुविधा देता है।

कस्टमर केयर नंबर -: 0124-4272107 / 4373107 / 4271273
आपातकालीन नंबर –: 9311990900
ईमेल आईडी – [email protected]
[email protected]

हरियाणा सिटी गैस लिमिटेड क्या है?

एचसीजीएल एक गैसीय प्रदाता कंपनी है, जो गुरुग्राम (हरियाणा) आदि क्षेत्रों में प्राकृतिक गैस का वितरण करती है।

हरियाणा सिटी गैस लिमिटेड क्या सेवाएं प्रदान करती है?

एचसीजीएल सीएनजी और पीएनजी गैस का वितरण करती है।

हरियाणा सिटी गैस लिमिटेड का कस्टमर केयर नंबर क्या है?

हमारे द्वारा कंपनी का कस्टमर केयर नंबर की जानकारी ऊपर आर्टिकल में दी गयी है।

हरियाणा सिटी गैस लिमिटेड की ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक क्या है?

हरियाणा सिटी गैस लिमिटेड ऑफिसियल वेबसाइट – haryanacitygas.com

Related Articles

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें