हरियाणा सिटी गैस बिल भुगतान कैसे करें?

By My Gas Connection

हरियाणा सिटी गैस लिमिटेड कंपनी हरियाणा राज्य में घरेलू औद्योगिक और परिवहन क्षेत्र में प्राकृतिक गैस प्रदान करने के लिए जिम्मेदार है। वर्तमान समय में यह कंपनी हरियाणा सिटी के रेवाड़ी, गुड़गांव और झज्जर जैसे जिलों में गैस प्रदान कर रही है। अगर आप भी हरियाणा सिटी गैस लिमिटेड कंपनी के गैस कनेक्शन का उपयोग कर रहे हैं तो आपको यह जानकारी होना जरूरी है कि अब से आप ऑनलाइन हरियाणा सिटी गैस लिमिटेड कंपनी के नए गैस कनेक्शन के साथ-साथ अपने गैस कनेक्शन का बिल पेमेंट भी ऑनलाइन कर सकते हैं।

यदि आप भी अपने हरियाणा सिटी गैस कनेक्शन के बिल का भुगतान ऑनलाइन करना चाहते हैं तो हम आपको अपने इस आर्टिकल के लेख के माध्यम से पूरी जानकारी बताएंगे जिसकी मदद से आप भी ऑनलाइन अपने हरियाणा सिटी गैस कनेक्शन का पेमेंट कर पाएंगे।

हरियाणा सिटी गैस बिल भुगतान कैसे करें ?
हरियाणा सिटी गैस बिल भुगतान कैसे करें ?

हरियाणा सिटी गैस बिल भुगतान कैसे करें ?

  • हरियाणा सिटी गैस कनेक्शन का ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए आपको हरियाणा सिटी गैस लिमिटेड द्वारा जारी की गई ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • वेबसाइट पर जाने के लिए आपको यहाँ क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपके सामने हरियाणा सिटी गैस लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट खुल जाएगी
  • जिसमें आपको होम पेज में pay Bill वाला ऑप्शन दिखाई देगा। हरियाणा गैस कनेक्शन का भुगतान कैसे करें ?
  • उस पर आपको क्लिक करना है क्लिक करते ही ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए आपको अपना CRN No लिखना है और Proceed वाले बटन पर क्लिक करना है। हरियाणा सिटी गैस कनेक्शन के गैस बिल का पेमेंट कैसे करें?
  • क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर पेमेंट करने के लिए फॉर्म ओपन हो जाएगा।
  • जिसमें आपको अपना नाम ईमेल आईडी और एड्रेस ये सब डिटेल्स को अपने हिसाब से फॉर्म में भर लेना है।
  • और लास्ट में आपको सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

इस तरह के सभी स्टेप को फॉलो करके आप भी ऑनलाइन हरियाणा सिटी गैस कनेक्शन का पेमेंट कर सकते हैं।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

हरियाणा सिटी गैस कनेक्शन के शुल्क क्या हैं?

हरियाणा सिटी गैस कनेक्शन के निम्नलिखित शुल्क इस प्रकार से है:

पीएनजी उपयोगकर्ता नाम के स्थानांतरण का शुल्क250
विजिटिंग शुल्क150
मीटर सम्बंधित समस्या के लिया दिया जाने वाला शुल्क950 रुपये
घरेलू ग्राहकों के लिए पीएनजी की कीमत कितनी है30.75/एससीएम (सभी ग्राहकों के लिए है
अस्थायी विच्छेदन शुल्कलगभग 1,000 रुपये
मीटर रीडिंग के लिए 150 रुपये प्रति विजिट
पीएनजी उपयोगकर्ता नाम के स्थानांतरण का शुल्क250 रूपये
एक साल के बाद मीटर बदलने का शुल्क250
स्थायी विच्छेदन शुल्क1,000 रुपये

Paytm के माध्यम से हरियाणा सिटी गैस कनेक्शन का भुगतान कैसे करें?

  • आप अपने हरियाणा गैस कनेक्शन का ऑनलाइन पेमेंट PAYTM के जरिये भी कर सकते हैं।
  • उसके लिए आपको सबसे पहले PAYTM APP को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना है।
  • डाउनलोड होने के बाद APP को लॉगिन करना है।
  • लॉगिन करने के बाद आप More वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • और लिस्ट में पाइप गैस बिल वाले विकल्प को चुनें। हरियाणा सिटी गैस के बिल का भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं
  • इतना करने के बाद ग्राहक को अपनी कंपनी का नाम चुन लेना है।
  • और फिर अपना CRN नंबर दर्ज करना है।
  • लास्ट में आप Proceed वाले बटन पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपके स्क्रीन पर आपको ऑनलाइन पेमेंट करने की सारी डिटेल्स मिल जाएगी।

HCG गैस का पूरा नाम क्या है?

हरियाणा सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (भिवाड़ी) लिमिटेड कंपनी इसका पूरा नाम है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

क्या हरियाणा सिटी गैस कनेक्शन में ऑनलाइन गैस बुक कर सकते हैं?

आप ऑनलाइन गैस बुकिंग करने के लिए हरियाणा सिटी गैस की इस अधिकारी वेबसाइट पर Haryanacitygas.com क्लिक करके पता कर सकते हैं।

हरियाणा सिटी गैस कंपनी का पंजीकरण संख्या क्या है?

यह हरियाणा सिटी गैस कंपनी के द्वारा जारी किया गया पंजीकरण संख्या 104720 है।

हरियाणा सिटी गैस के एमडी कौन हैं?

हरियाणा सिटी गैस के एमडी श्री राहुल चोपड़ा हैं।

Related Articles

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें