HP गैस बुकिंग नंबर

By News Desk

आज के समय में गैस बुकिंग करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान हो गई है, लेकिन फिर भी कुछ लोगों को आज भी इन सब जानकारियों के बारे में नहीं पता है, की HP गैस कंपनी ने भी ऑनलाइन बुकिंग सर्विस शुरू कर दी है, ताकि HP गैस के यूज करने लोगों को किसी तरह की परेशानियों का सामना ना करने पड़े।

गैस बुकिंग ऑनलाइन करने की वजह से सभी कस्टमर का समय बचे और साथ ही सभी कस्टमर्स को HP गैस एजेंसी से मिलने वाली सभी सुविधाएँ पहुँचाई जा सके। और उसके लिए आपको यह जानकारी होना बहुत आवश्यक की किस तरीके से आप HP गैस बुकिंग नंबर के माध्यम से भी कर सकते हैं।

hp गैस बुकिंग नंबर
HP Gas Booking Number

HP गैस नंबर के माध्यम से कैसे बुकिंग करे?

अगर आप भी HP गैस की बुकिंग नंबर के द्वारा आसानी से घर बैठे करना चाहते है, तो आपको इसमें बताये गए सभी स्टेफ को फॉलो कर के आप अपनी HP गैस सिलेंडर की बुकिंग एक नंबर की सहायता से कर सकते हैं:

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • सबसे पहले आपको HP गैस एजेंसी cx.indianoil.in की इस अधिकारी वेबसाइट पर जाना है।
  • इस वेबसइट पर क्लिक करते ही आपके सामने होम पेज में आपको के ऑप्शन दिखेंगे। जैसे ऑनलाइन, SMS, VIRS, मोबाइल एप इस तरीके के चार ऑप्शन आपको दिखाई देंगे।
  • और उन चार ऑप्शन में से आपको VIRS वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही आपको उसमें एक नंबर 7718955555 मिल जाता है।
  • इतना करने के बाद आप उस नंबर पर कॉल कर सकते हैं, और कॉल करने के बाद उसमें आपको भाषा के बारे में पूछा जाता है। जिसको आपको भाषा के हिसाब से चुन लेना है।
  • उसके बाद आपको कंज्युमर नंबर देना होगा। और आपके रिफिल का ऑप्शन चुन लेना है।
  • इतना करने बाद अपने मोबाइल फ़ोन में आपको बुकिंग नंबर का मैसेज का जायेगा। और आपका HP गैस की बुकिंग हो जाएगी।

HP गैस सिलेंडर बुकिंग करने के कौन-कौन से तरीके है

हम HP के गैस की सिलेंडर की बुकिंग कई तरह के तरीको से कर सकते है:

  1. HP गैस सिलेंडर की बुकिंग नंबर के माध्यम से भीं कर सकते हैं।
  2. मोबाइल फ़ोन में एप के जरिए।
  3. HP गैस एजेंसी में जाकर भी अपनी गैस की बुकिंग करवा सकते हैं।
  4. SMS द्वारा भी आप HP गैस की बुकिंग करवा सकते हैं।
  5. WhatsApp नंबर के द्वारा भी बुकिंग के कर सकते हैं।

WhatsApp नंबर के माध्यम से HP गैस बुकिंग कैसे करे

आजकल की डेट में देखा जाए तो मोबइल फ़ोन हर किसी के पास है, और कोई यूज कर है, लेकिन आपको यह जानकारी होना भी जरुरी है। कि आप अपने फ़ोन का यूज किस-किस चीजों के लिए कर सकते है, जैसे हम आपको बता दें कैसे आप अपने फ़ोन में ही WhatsApp के माध्यम से आसानी से अपनी HP गैस बुकिंग करवा सकते हैं।

जिसका फायदा आपको काफी होगा। अपने गैस बुकिंग करवाने के लिए आपको किसी दूसरे के पास नही जाना होगा। आप आसानी से ही अपने फ़ोन के व्हॉट्सएप से कर सकते हैं, उसके लिए आपको इस जानकारी का होना आवश्यक है, कि किस तरके से आप WhatsApp के थ्रो ही बुकिंग घर पर बैठे ही कर सकते हैं, जानिए Hp गैस व्हाट्सप्प से कैसे बुक करें ?

  1. अगर आप अपने गैस की बुकिंग WhatsApp के थ्रो करना चाहते हैं, उसके लिए आपके फ़ोन में WhatsApp एप का होना जरुरी है।
  2. WhatsApp एप अगर आप इंस्टॉल करना चाहते हैं, तो आप अपने फ़ोन में प्ले स्टोर के जरिए कर सकते हैं।
  3. WhatsApp इंस्टाल करने के बाद आपको उसमें अपना रजिस्टर्ड नंबर लॉगिन करना होगा।
  4. रजिस्टर्ड नंबर लॉगिन होने के बाद आपको HP गैस का WhatsApp नंबर 9222201122 अपने फ़ोन में सेव कर लेना है।
  5. अगर आपके फ़ोन में नंबर सेव करने के बाद ग्रीन टिक आ जायेगा। तो आपके पास नम्बर सेव हो गया।
  6. इतना करने बाद आपकी गैस की बुकिंग हो जाएगी।
  7. और आपको WhatsApp पर बुकिंग नंबर भी मिल जाता है।

HP गैस की बुकिंग फ़ोन नंबर से कैसे कर सकते है

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

जरूरी नहीं है कि आप WhatsApp से अपने गैस की बुकिंग कर सकते हैं, WhatsApp के अलावा भी आप HP के गैस नंबर पर कॉल करके बुकिंग कर सकते हैं:

  • उसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए। गैस टोल फ्री नंबर 9493723456 पर कॉल करनी है।
  • कॉल करने को बाद आपको एक कोड पूछा जाता है।
  • जैसे ही आप कोड दर्ज करते है, वैसे ही आपके फ़ोन नंबर को रजिस्टर एजेंसी से जोड़ दिया जाता है।
  • कॉल करते समय इस बात का ध्यान जरूर रखे। कि जिस नंबर से आप कॉल कर रहे है, उस नंबर को अपने एजेंसी में रजिस्टर करवा रखा हो।
  • फिर अगर अपने जिस नंबर को रजिस्टर करवा रखा हो। अगर उसी नंबर से कॉल करते है तो आपसे कस्टमर आईडी पूछी जायेगी।
  • फिर आपको कॉल के ही दौरान अपनी कस्टमर आईडी नॉट करनी होगी।
  • इसके बाद आपसे पूछा जाता है, की अगर आप इंग्लिश में बात करने चाहते है, तो एक दबाए। और हिंदी में बात करने के लिए दो दबाए।
  • इतना करने के बाद आपको आपकी बुकिंग का ऑप्शन मिल जायेगा। और उस ऑप्शन को चुनने के लिए आपको किसी एक संख्या को चुन लेना होगा।
  • उसके बाद आपसे आपके द्वारा चयनित भाषा में बताया जायेगा की गैस बुक करने के संख्या दबाये और उसके बाद आपको उस संख्या को दबा देना होगा।
  • ऐसा करते ही आपका गैस सिलिंडर बुक हो जाएगा। उसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक Confirmation Code आ जायेगा।
क्या WhatsApp की मदद से भी सिलिंडर बुक किया जा सकता है?

जी हाँ, WhatsApp की मदद से भी सिलिंडर बुक किया जा सकता है।

HP गैस सिलिंडर बुक करने के लिए फ़ोन नंबर क्या है?

HP गैस सिलिंडर बुक करने के लिए मोबाइल नंबर- 9493723456 यह एक टोल फ्री नंबर है।

HP गैस का WhatsApp नंबर क्या है?

HP गैस का WhatsApp नंबर कुछ इस प्रकार है- 9222201122

HP गैस बुकिंग नंबर क्या है?

HP गैस बुकिंग नंबर 949372345

Related Articles

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें