एचपी गैस बुकिंग कैंसिल कैसे करें

By My Gas Connection

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनी लिमिटेड की शुरुआत 1979 में हुई थी, HP कम्पनी के द्वारा ही भारत के कई सारे वितरकों तक घरेलू तथा व्यावसायिक LPG सिलेंडर पहुंचाए जाते हैं। डिस्ट्रीब्यूटर से सलेन्डर की डिलीवरी पाने के लिए आपको गैस बुक करने पड़ती है, आजकल के डिजिटल युग में सभी लोग घर से ही ऑनलाइन माध्यम से HP गैस बुकिंग की प्रक्रिया को अपनाते हैं, जिससे की उनका समय और पैसे दोनों बचते हैं। ऑनलाइन बुकिंग करने में कभी-कभी गलती से भी सिलेंडर बुक हो जाता है जिससे की लोग घबरा जाते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए HP गैस बुकिंग कैंसिल करने की प्रक्रिया को लेकर आएं हैं।

अगर आपने भी HP गैस को गलती से बुक कर दिया है तथा अब कैंसिल करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल केवल आपके लिए ही है। एचपी गैस बुकिंग कैंसिल करने की प्रक्रिया को जानने के लिए आर्टिकल अंत तक पढ़ें।

How to Cancel HP Gas Booking : एचपी गैस बुकिंग कैंसिल कैसे करें
एचपी गैस बुकिंग कैंसिल कैसे करें

एचपी गैस बुकिंग कैंसिल कैसे करें?

आगे हम आपको इस आर्टिकल में एचपी गैस बुकिंग कैंसिल करने की प्रक्रिया क्रमबद्ध तरीके से बता रहे हैं जिसका अनुसरण कर आप आसानी से बुकिंग हुए HP गैस को कैंसिल कर सकते हैं। जानिए सम्पूर्ण प्रक्रिया:

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • एचपी गैस बुकिंग कैंसिल करने के लिए आपको सबसे पहले HP की आधिकारिक वेबसाइट myhpgas.in पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपको होम पेज पर Give Feedback का विकल्प दिखाई देगा आपको इसपर क्लिक करना होगा। एचपी गैस बुकिंग कैंसिल कैसे करें?
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने Click Here For Complaint / Feedback का विकल्प दिखाई देगा आपको इसपर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको Interaction Type में Grivance का तथा Are You Consumer Of HP Gas के विकल्प पर YES क्लिक करना होगा। HP गैस बुकिंग कैंसिल कैसे करें
  • अब आपके सामने कुछ जानकारी दर्ज करने के लिए आएंगी आपको उन सभी जानकारियों को दर्ज करना होगा।
  • अब आपको जानकारियों में नाम, राज्य, जिला इत्यादि चींजे भरना होगा।
  • साथ में केटेगरी के स्थान पर Delivery Related तथा सब केटेगरी के जगह पर Non receipt of load on time पर सेलेक्ट करना होगा क्योंकि यहाँ पर एचपी गैस बुकिंग कैंसिल करने का कोई भी विकल्प नहीं दिया हुआ होता है।
  • इसके बाद आपको विवरण (Description) में “कृपया मेरा एचपी गैस बुकिंग कैंसिल करें” लिखना होगा। HP-Gas-Booking-Cancel-process
  • इसके बाद आपको कैप्चा कोड दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करना होगा।
  • सब्मिट हो जाने के बाद आपको केस नंबर दिया जाएगा तथा HP के कस्टमर केयर के अधिकारियों के द्वारा आपसे जल्द से जल्द संपर्क किया जाएगा।
  • इस तरह से आप अपने एचपी गैस बुकिंग को कैंसिल कर सकते हैं।

HP गैस बुकिंग करने हेतु आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

HP गैस बुकिंग करने हेतु आधिकारिक वेबसाइट myhpgas.in है।

HP गैस बुकिंग कैंसिल कैसे करें?

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

HP गैस बुकिंग कैंसिल करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा एवं वहां पर कैंसिल की प्रक्रिया को करना होगा, इसकी सम्पूर्ण जानकारी हमने अपने आर्टिकल में दी है।

Related Articles

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें