HP गैस डिलीवरी चार्ज नियम

By My Gas Connection

वर्तमान समय में आप अपने HP गैस सलेंडर की डिलीवरी बहुत आसानी से कर सकते है, क्योंकि जब से HP गैस सिलेंडर की बुकिंग ऑनलाइन होना शुरू हुई है। तब से आप अपने घर बैठे ही फ़ोन के जरिए ऑनलाइन सिलेंडर की बुकिंग कर सकते है, और ओटीपी के माध्यम से सिलेंडर भी घर पर ही डिलीवर करवा सकते है।

लेकिन इन सब के लिए आपको HP गैस डिलीवरी चार्ज से जुडी सभी जानकारियों तथा नियमों का पता होना जरूरी है, कि किस तरीके से आप अपने सिलेंडर की डिलीवरी करवा सकते है, और उसके लिए आपको कितना चार्ज देना चाहिए।

HP गैस डिलीवरी चार्ज नियम
HP गैस डिलीवरी चार्ज नियम

HP गैस घर पर डिलीवर चार्ज के नियम

  1. HP गैस एजेंसी के मुताबिक गैस सिलेंडर की डिलीवरी पर कोई डिलीवरी चार्ज नहीं लगता है आपको सिर्फ बिल में दिए गए। अमाउंट की ही पेमेंट करनी होती है।
  2. जो लोग होम डिलीवरी नहीं चाहते है, और हर महीने खुद गैस भरवाने एजेंसी जाती है, उन लोगों से कोई भी एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लिया जाता है।
  3. हर शहरी इलाके में 5 किलो मीटर के दायरे तक गैस एजेंसी को अपने ग्राहक के घर तक गैस सिलेंडर पहुंचाने का नियम है।
  4. अगर बात करते है, ग्रामीण क्षेत्र की तो ग्रामीण क्षेत्र में 15 किलो मीटर तक फ्री होम डिलीवरी का नियम है। इसके लिए आपको कोई अलग से चार्ज नहीं देना होता है।
  5. यदि HP गैस एजेंसी वाले आपकी होम डिलीवरी नहीं करते है, तो आप इस टोल फ्री नंबर 18002333555 पर कॉल कर सकते है।
  6. अगर आपका सिलेंडर का रगुलेटर लीक कर रहा हो तो आप इसे फ्री में चेंज करवा सकते है, इसके लिए आपको कोई भी चार्ज नहीं होता है। बस उसके लिए आपको गैस एजेंसी जाना होगा। और (सब्सक्रिप्शन वाउचर) और रेगुलेटर नंबर मैच करना चाहिए।
  7. HP गैस सिलेंडर घर तक पहुंचने की सुविधा उन ग्राहकों को दी जाती है, जो होम डिलीवरी को चाहते है, होम डिलीवरी करवाने के लिए आपको कोई चार्ज नहीं लगता है, क्योंकि होम डिलीवरी चार्ज के 19 रुपये और 50 पैसे पहले ही आपके बिल में जोड़ दिए जाते है।
  8. सभी गैस एजेंसियों को गैस सिलेंडर की डिलीवरी करना अनिवार्य है, और डिलीवरी के बाद चूल्हा गैस फिट करने का कोई भी चार्ज नहीं लिया जाएगा।
  9. होम डिलीवरी की सुविधा सभी ग्राहकों को दी जाती है, और साथ ही गैस रिफिलिंग की पर्ची ग्राहकों को दी जाती है।

Related Articles

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें