HP गैस बुकिंग स्टेटस कैसे चेक करें

By My Gas Connection

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड अपने ब्रांड नाम HP गैस के माध्यम से विभिन्न घरों में LPG की आपूर्ति करता है। भारत में HP के लगभग 85 मिलियन से भी अधिक ग्राहक है। पहले HP कम्पनी में गैस बुकिंग स्टेटस का पता नहीं लग पाता था लेकिन वर्तमान में HP गैस बुकिंग की स्थिति जानना अब और भी आसान हो गया है।

क्योंकि वर्तमान में HP गैस मोबाइल एप के माध्यम से और वेबसाइट के माध्यम से तथा अन्य माध्यमों से अपनी बुकिंग की स्थिति की ऑनलाइन जांच करने की अनुमति देता है। अगर आप भी अपने HP गैस बुकिंग स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ माध्यमों से स्टेटस जाँच करने की प्रक्रिया बताएंगे।

HP Gas Booking Status - एचपी गैस बुकिंग स्टेटस कैसे चेक करें
एचपी गैस बुकिंग स्टेटस कैसे चेक करें

यह भी देखें: सिलेंडर की सब्सिडी ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया

HP गैस बुकिंग स्टेटस कैसे चेक करें?

अगर आप भी HP गैस धारक हैं तथा आप अपने सिलेंडर बुकिंग की स्थिति को जानना चाहते हैं तो आपको हमारे द्वारा बताए गए प्रक्रिया का अनुसरण करना होगा जिससे कि आप आसानी से गैस बुकिंग की स्थिति को देख सकते हैं:

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • HP गैस बुकिंग स्टेटस को चेक करने के लिए आपको सबसे पहले एचपी की आधिकारिक वेबसाइट myhpgas.in पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपको सबसे पहले लॉगिन करना होगा।
  • लॉगिन करने के बाद आपके सामने होम पेज पर ऑर्डर की स्थिति का विवरण का विकल्प दिखाई देगा।
  • आपको इसपर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपने request id को दर्ज करना होगा, यह Request id आपको तब प्राप्त हुई होगी जिस समय आपने एचपी गैस बुक किया होगा।
  • अब आपको अपना पंजीकृत नंबर डालकर चेक के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक न्य पेज खुल जाएगा जिसमे की आपको HP गैस बुकिंग स्टेटस दिख जाएगा।

मोबाइल एप के माध्यम से HP गैस बुकिंग स्टेटस चेक करना

  • मोबाइल एप के माध्यम से एचपी गैस बुकिंग की स्थिति को चेक करने के लिए आपको सबसे अपने फोन के प्ले स्टोर पर जाना होगा।
  • प्ले स्टोर से आपने एचपी गैस एप को सर्च कर डाउनलोड कर दें।
  • डाउनलोड करने के बाद आप उसमे खुद को रजिस्टर कर ले।
  • रजिस्टर करने के बाद डेशबोर्ड पर आपको आर्डर की स्थिति का विकल्प दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपसे जो जानकारी मांगी जाएगी आपको उस जानकारी को दर्ज करना होगा एवं चेक के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एचपी गैस बुकिंग का स्टेटस खुलकर सामने आ जाएगा।
क्या मैं HP गैस बुकिंग की स्थिति को ऑनलाइन देख सकता हूं?

जी हाँ, आप HP की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपने एचपी गैस बुकिंग की स्थिति को ऑनलाइन देख सकते हैं।

HP गैस बुकिंग के लिए कस्टमर केयर नंबर क्या है?

HP गैस बुकिंग के लिए कस्टमर केयर नंबर 1800 2333 555 है।

मैं अपने HP गैस को ऑनलाइन बुक कैसे करूँ?

आप अपने HP गैस को myhpgas.in की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।

Related Articles

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें