आप HP गैस सिलेंडर को ऑनलाइन बुक करने के अतिरिक्त अपने WhatsApp से भी आसानी से बुक कर सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना होगा। ऐसे सभी लोग जिन्हें ऑनलाइन बुकिंग करने में कोई समस्या आ रही है वह अपने पंजीकृत नंबर के माध्यम से WhatsApp से HP LPG सिलेंडर बुक कर सकते हैं।
ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए हिंदुस्तान पेट्रोलियम गैस सिलेंडर बुक करना के लिए कई माध्यम उपलब्ध कराये गए हैं। आप कुछ ही स्टेप्स में अपने WhatsApp से HP LPG सिलेंडर बुक कर सकते हैं आइये जानते हैं कैसे?
व्हाट्सएप से HP LPG सिलेंडर कैसे बुक करें?
आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से WhatsApp से HP LPG सिलेंडर को बुक कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा:
- सबसे पहले अपने HP गैस से रजिस्टर मोबाइल फ़ोन पर HP LPG सिलेंडर का WhatsApp नंबर सेव करना होगा।
- HP गैस कंपनी का WhatsApp नंबर 9222201122 है।
- इस नंबर को सेव करने के बाद आप अपने WhatsApp से इस नंबर पर ‘hi’ टाइप करके सेंड करें।
- अब आपको अपनी भाषा चुन लेनी है। इसके बाद आपको ‘Refill’ टाइप करना है।
- रिफिल टाइप करने के बाद आपको HP गैस की तरफ से एक मैसेज आएगा। जिसमें आपकी HP LPG गैस बुकिंग रिक्वेस्ट को सबमिट का मैसेज होगा।
- इस प्रकार से आप कुछ ही स्टेप्स में अपने WhatsApp से HP LPG सिलेंडर बुक कर सकेंगे।
इस प्रकार आप WhatsApp से ऑनलाइन HP LPG सिलेंडर बुक कर सकते हैं, HP LPG सिलेंडर बुकिंग से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए आप कमेंट कर सकते हैं।