HP गैस ऑनलाइन शिकायत कैसे करें

By My Gas Connection

HP गैस उपयोगकर्ताओं को यदि अपने HP गैस से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या हो रही है, तो आप आसानी से अपने HP गैस में शिकायत करने जा सकते हैं। शिकायत करने के लिए आप HP गैस ग्राहक सेवा अधिकारी (HP Customer Care) से सम्पर्क कर सकते हैं, और अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

अगर आप HP के गैस सेवाओं के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज करवाना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको HP गैस ग्राहक सेवा द्वारा एक टोल फ्री नंबर की सुविधा दी गई है। यदि आप HP के गैस समस्या के बारे में कोई भी शिकायत करना चाहते हैं, तो दिए गए इस टोल फ्री नंबर 18002333555 पर कॉल करके आप अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

HP गैस शिकायत दर्ज करें
hp gas complaint online

HP गैस शिकायत किन-किन तरीको से की जा सकती है

जैसे कि टोल फ्री नंबर के द्वारा HP गैस ग्राहक सेवा से डायरेक्ट कॉल करके अपनी HP गैस समस्या से जुडी शिकायत बता सकते हैं। यदि फिर भी दिए गए टोल फ्री नंबर के माध्यम से भी आपकी बात किसी कारण से नहीं हो पाती है, तो आपको इस स्थिति में हेल्पलाइन नंबर 1906 पर भी अधिकारियों से बात कर के अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

अगर आप HP के गैस की शिकायत ऑनलाइन करवाने चाहते हैं, तो ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाने के लिए आपको वेब पोर्टल पर जाकर करवा सकते हैं। पोर्टल पर जाने के लिए आप दी गई इस वेबसाइट LPG complaints पर क्लिक करना है।

HP के गैस से सम्बंधित शिकायत करने के लिए आपके पास कई तरीके है, जिनके माध्यम से आप HP गैस की शिकायत कर सकते हैं।

ऑनलाइन HP गैस शिकायत कैसे दर्ज कराए

अगर आप HP के गैस की सम्बंधित शिकायत ऑनलाइन करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको नीचे बताये गए। सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

  • सबसे पहले आपको वेब पोर्टल lpg complaints के इस लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर आपको पूछा जाता है क्या ? आप HP कंज्यूमर हैं? अगर आप हैं, तो यस करे नहीं तो नो पर क्लिक कर दें।
  • यस पर क्लिक करते ही आपके सामने पूरा फोम ओपन हो जायेगा।
  • जिसमे आपको आपका नाम पूछा जाता है।
  • और फिर उसके बाद आपको अपना स्टेट, डिस्ट्रिक्ट का नाम फिल करना है।
  • इतना करने के बाद उसमे आपको कंस्यूमर आईडी या एलपीजी आईडी मांगी जाती है।
  • उसके बाद आपको अपना हाउस बिल्डिंग नंबर डाल देना है।
  • फिर आपको अपना पिन कोड, ईमेल दर्ज करना है।
  • ईमेल दर्ज करने के बाद आपका फ़ोन नंबर या कोई लैंडलाइन नंबर मांगा जाता है, और उसके बाद केटेगरी, सब केटेगरी अपने हिसाब से चुन लें।
  • उसके बाद Distributor में अपनी शिकायत के विषय में कुछ लिखें।
  • इन सब सारी डिटेल को पूरा फिल करने के बाद आपको लास्ट में सबसे नीचे सबमिट के बटन पर क्लिक करना है।
व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

इतना सब कुछ करने के बाद आपको HP गैस के खिलाफ जो भी समस्या हो रही है उसकी शिकायत दर्ज हो जाएगी। और अपने शिकायत संख्या से आप अपनी शिकायत को ट्रैक कर सकते हैं।

HP गैस शिकायत किस-किस नंबरों के माध्यम से दर्ज की जा सकती है।

हिंदुस्तान पेट्रोलियम HP गैस आमतौर जाना जाता है, हिंदुस्तान पेट्रोलियम का मुख्यालय मुंबई में है। इसका मार्किटिंग मुख्यालय शहर से बाहर काम करता है। लेकिन ग्राहक अपने HP गैस ग्राहक सेवा टोल फ्री नंबरों के माध्यम से सीधा HP गैस ग्राहक सेवा मुख्यालय से बात कर सकते हैं, और अपनी समस्याओं से सम्बंधित शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

अगर आप अपनी शिकायत कॉर्पोरेट मुख्यालय में करवाना चाहते हैं, तो आप दिए गए। एचपी गैस टोल फ्री नंबर 02222637000 / 1800233555 / 02222863900 के माध्यम से कॉल करके शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

एचपी गैस शिकायत फ़ोन नंबर

अगर यदि किसी को अपने LPG गैस कनेक्शन से सम्बन्धी जानकारी के लिए सीधा अधिकारी से संपर्क करना चाहते हैं, तो आप 1906 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके अधिकारी से बात कर सकते हैं।

Related Articles

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें