HP गैस कनेक्शन बंद कैसे करें

By My Gas Connection

आप अपने HP Gas Connection को यदि सरेंडर या Close करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको माई HP गैस की ऑफिसियल वेबसाइट myhpgas.in पर जाकर लॉगिन करना होगा। लॉगिन के बाद ही आप वेबसाइट के माध्यम से HP Gas Connection Close कर सकेंगे। साइन इन के लिए लॉगिन आईडी और पासवर्ड की आवश्यकता होगी।

HP गैस कनेक्शन धारक ऑनलाइन आर्टिकल में दिए प्रोसेस से अपना HP गैस कनेक्शन बंद कर सकते हैं। अगर अभी तक अपने अपना नया गैस कनेक्शन नहीं लिया है तो ऑनलाइन आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

एचपी गैस कनेक्शन बंद कैसे करें
एचपी गैस कनेक्शन बंद कैसे करें
टॉपिकएचपी गैस कनेक्शन बंद कैसे करें
HP Gas Connection वेबसाइटmyhpgas.in

HP गैस कनेक्शन बंद कैसे करें?

  • HP Gas Connection Close के लिए सबसे पहले आपको HP Gas की ऑफिसियल वेबसाइट myhpgas.in पर विजिट करना होगा।
  • वेबसाइट के खुलते ही आपको इसमें Sign in पे ऑप्शन पर क्लिक करना है। hp gas connection close online
  • साइन इन के लिए अपना ईमेल या मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड डालें और लॉगिन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने नए पेज पर आपको सरेंडर कनेक्शन के ऑप्शन को चुन लेना है।
  • पूछी गयी जानकरी भरें और एचपी गैस कनेक्शन बंद करने के कारण को दर्ज करें। close hp gas connection
  • अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
  • Submit करते ही आपका HP Gas Connection 1 से 2 हफ्ते के अंदर बंद हो जायेगा।
  • इस प्रकार आप घर बैठे अपना एचपी गैस कनेक्शन बंद या सरेंडर कर सकते हैं।
HP गैस कनेक्शन बंद (Close HP Gas Connection) कैसे करें?

आप अपने गैस कनेक्शन को सरेंडर या बंद करने के लिए myhpgas.in पर विजिट करें।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
हमें HP Gas Connection close करने के लिए किसकी आवश्यकता होगी?

आपको अपने एचपी गैस कनेक्शन को बंद करने के लिए लॉगिन की आवश्यकता होगी।

Related Articles

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें