आधार कार्ड को HP गैस से ऑनलाइन/ऑफलाइन कैसे लिंक करें

By My Gas Connection

यदि आपका आधार कार्ड HP गैस से लिंक नहीं है तो आपको गैस कनेक्शन में मिलने वाली सब्सिडी का लाभ नहीं मिलेगा। आप अपने आधार कार्ड को HP गैस से लिंक ऑनलाइन और ऑफलाइन कर सकते हैं। आपको बता दें की केंद्र सरकार की डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड को HP गैस से लिंक होना अनिवार्य है।

यदि आप HP गैस कनेक्शन में मिलने वाली सब्सिडी का लाभ लेना कहते हैं तो आपको इसके लिए अपने गैस कनेक्शन से आधार लिंक करना होगा। आधार कार्ड को HP गैस को लिंक करने के लिए आर्टिकल में दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें।

आधार कार्ड को HP गैस से ऑनलाइन/ऑफलाइन कैसे लिंक करें
hp gas link with Aadhar

HP गैस से ऑनलाइन आधार लिंक कैसे करें?

आप अपने HP Gas कनेक्शन को Aadhar से ऑनलाइन या ऑफलाइन अपनी सुविधानुसार Link करा सकेंगे। यदि आपकी गैस सब्सिडी नहीं आ रही है तो इसका कारण आधार का आपके गैस कनेक्शन से लिंक न होना है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

हिंदुस्तान पेट्रोलियम गैस कनेक्शन से ऑनलाइन आधार लिंक करने के लिए नीचे दिए प्रोसेस को फॉलो करें:

  • सबसे पहले आपको My LPG की ऑफिसियल वेबसाइट www.mylpg.in पर विजिट करना होगा।
  • वेबसाइट पर आपको अपने गैस कनेक्शन एचएपी गैस पर क्लिक करना होगा। एचपी गैस कनेक्शन आधार लिंक ऑनलाइन
  • अब आपकी स्क्रीन पर HP Gas की वेबसाइट ओपन होगी।
  • यहाँ से आपको check if you need KYC के ऑप्शन पर क्लिक करना है। एचपी गैस आधार लिंक ऑनलाइन
  • अब आपको नए पेज पर KYC फॉर्म को डाउनलोड करने के लिए ‘click here’ लिंक पर आपको क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने HP Gas kyc form pdf खुल जाएगी आप इस यहाँ से Download कर लें।
  • फॉर्म में पूछी गई समस्त जानकारियों को भरें। और अपने आधार कार्ड या गैस कनेक्शन बुक का फोटोकॉपी फॉर्म के साथ अटैच करें।
  • अब अपने HP गैस KYC फॉर्म को अपने गैस एजेंसी में जमा करें।
  • आपके फॉर्म के जमा होने के बाद आपका HP गैस कनेक्शन आधार से लिंक हो जायेगा।

आधार से HP गैस कनेक्शन ऑफलाइन लिंक करें

  • डाक के माध्यम से आप अपने HP गैस को आधार से लिंक कर सकते हैं।
  • इसके लिए आपको HP गैस की ऑफिसियल वेबसाइट myhpgas.in पर जाकर KYC फॉर्म को डाउनलोड करना है।
  • फॉर्म में सभी जानकारियों को भरकर सम्बंधित पहचान प्रमाण पत्र को फॉर्म के साथ अटैच कर देना है।
  • अपने इस फॉर्म को अब आप डाक के माध्यम से भेज सकते हैं।
  • या आप आधार की वेबसाइट पर जाकर भी अपने HP Gas Connection के साथ आधार लिंक कर सकते हैं।

ऑनलाइन HP गैस से आधार लिंक कैसे करें?

  • My HP गैस की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ।
  • होम पेज पर आपको सबसे पहले स्वयं को रजिस्टर करना है। (यदि रजिस्टर है तो साइन इन करें)
  • लॉगिन या साइन इन होने के बाद आपकी एचपी गैस प्रोफाइल ओपन हो जाएगी।
  • यहाँ आपको स्क्रीन की बाईं ओर दिए गए आधार ऑथेंटिकेशन के लिंक पर क्लिक करना है।
  • अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज ओपन होगा जहाँ आपको यहाँ आपको फॉर्म में पूछी गयी जानकारी को भरना है और सम्बंधित दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • सभी जानकारी और दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद फॉर्म सबमिट करें।
  • इस प्रकार से आप अपने hp गैस आधार से लिंक कर सकेंगे।
HP गैस की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

HP Gas connection की ऑफिसियल वेबसाइट myhpgas.in है।

HP GAS LPG आईडी कैसे प्राप्त करें?

हिंदुस्तान पेट्रोलियम गैस कनेक्शन LPG आईडी प्राप्त करने के लिए आप 9766899899 नंबर पर LPGID टाइप कर सेंड करें।

HP गैस सब्सिडी छोड़ने के लिए क्या करें?
व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

HP गैस सब्सिडी छोड़ने के लिए आप 9766899899 नंबर पर GIVEITUP टाइप करके सेंड करें।

हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HP) गैस का इमरजेंसी नंबर क्या है?

HP गैस का इमरजेंसी नंबर 1906 है। HP गैस शिकायत हेतु टोल फ्री नंबर 1800-2333-555 है।

Related Articles

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें