HP गैस LPG आईडी या उपभोक्ता संख्या कैसे पता करें

By My Gas Connection

LPG आईडी एक 17 नंबर का कोड होता है जो हर एक LPG कनेक्शन धारकों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हेतु आवश्यक है। HP गैस के ग्राहक यदि अपनी HP गैस LPG आईडी या उपभोक्ता संख्या नहीं जानते हैं तो उन्हें परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। आप बिना HP गैस एजेंसी में जाकर ऑनलाइन घर बैठे अपनी LPG आईडी का पता कर सकते हैं। HP गैस LPG आईडी या उपभोक्ता संख्या कैसे पता करें आइये जानते हैं।

HP गैस LPG आईडी या उपभोक्ता संख्या कैसे पता करें
HP Gas LPG ID check online

HP गैस LPG आईडी या उपभोक्ता संख्या कैसे पता करें

आप अपने HP गैस LPG आईडी या उपभोक्ता संख्या को नीचे दिए प्रोसेस को फॉलो करके आसानी से चेक कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको My HP Gas की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • आपके सामने वेबसाइट पर के होम पेज खुल जायेगा यहाँ से Give Up Subsidy पर क्लिक करें।
  • नए पेज पर आपको If you are not a Registered user के सेक्शन में LPG आईडी के ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करना है।-
    एलपीजी एचपी आईडी उपभोक्ता संख्या
  • अब नया पेज ओपन होगा यहाँ आपको अपनी LPG आईडी सर्च करने के लिए 2 ऑप्शन मिलते हैं।
    • क्विक सर्च
    • नार्मल सर्च
  • अपनी सुविधानुसार कोई एक विकल्प चुनें। HP lpg id check online
  • यदि आप क्विक सर्च चुनते हैं तो आपको यहाँ अपने गैस वितरक का नाम, कंज्यूमर नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करना है।
  • कैप्चा कोड भरें और प्रोसीड बटन पर क्लिक करें।
  • अगले पेज पर आपको अपना HP गैस LPG आईडी या उपभोक्ता संख्या मिल जायेगा।
  • इस प्रकार आप अपना HP LPG गैस आईडी को चेक कर सकते हैं।

यदि आप ऑनलाइन अपना LPG गैस आईडी खोज पाने में असमर्थ हैं तो आप इस स्थिति में HP गैस की टोल फ्री नंबर 18002333555 पर संपर्क कर सकते हैं।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

HP गैस उपभोक्ता संख्या कहाँ मिलेगी?

आप अपने गैस की पिछली डिलीवरी के समय में प्राप्त रसीद /कैश मेमो पर अपना HP LPG आईडी देख सकते हैं। उदाहरण के लिए आप इस सेम्पल को देख सकते हैं।HP gas consumer number

Related Articles

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें