इंडेन गैस 5 किग्रा मिनी सिलेंडर

By My Gas Connection

आपको बड़ा गैस सिलेंडर खरीदने के लिए पहले गैस एजेंसी में अपना रजिस्ट्रेशन करना होता है और इसी के साथ आपको आईडी प्रूव और एड्रेस प्रूव और चार्जेस भी देने होते हैं। लेकिन इंडेन गैस 5 किग्रा मिनी सिलेंडर के लिए ऐसा नहीं है। आप इंडेन गैस के 5 किग्रा छोटू सिलेंडर को अपने किसी डिस्ट्रीब्यूटर, या नजदीकी किराना स्टोर, इंडियन आयल पेट्रोल पंप या इंडेन गैस एजेंसी से ले सकते हैं।

आप घर बैठे भी इंडेन गैस के 5 किग्रा के सिलेंडर के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको एड्रेस प्रूव की जरूरत नहीं होगी। साथ ही इंडेन गैस के उपयोगकर्ता घर बैठे अपने मोबाइल नंबर को इंडेन गैस में रजिस्टर कर सकते हैं।

इंडेन गैस शिकायत दर्ज करें - Indane Gas Complaint
indane gas 5kg mini cylinder online apply

इस लेख में

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

आज हम आपको इंडेन गैस 5 किग्रा मिनी सिलेंडर के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन का तरीका बताएंगे। आपको इसके लिए इंडने गैस की ऑफिसियल वेबसाइट cx.indianoil.in पर विजिट करना होगा। आपको वेबसाइट पर सबसे पहले स्वयं को रजिस्टर करना होगा। साथ ही आपको इंडेन के 5 किग्रा मिनी सिलेंडर की कीमत के बारे में भी जानकारी इस लेख में दी जाएगी।

इंडेन गैस 5 किलोग्राम मिनी सिलेंडर कीमत

इंडेन के मिनी सिलेंडर की कीमत अलग-अलग शहरों में अलग-अलग है। छोटू गैस सिलेंडर रिफिल की होम डिलीवरी पॉइंट ऑफ़ सेल्स के माध्यम से 25 रुपए प्रति रिफिल के अतिरिक्त डिलीवरी शुल्क देकर घर पर प्राप्त किया जा सकता है। इंडेन गैस 5 किग्रा मिनी सिलेंडर के लिए आपको 1150 रुपए चुकाने पड़ेंगे।

इंडेन गैस के 5 किग्रा छोटे सिलेंडर की कीमतों को इन तरीकों से चेक किया जा सकता है:

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

इंडेन गैस साइट: इंडेन गैस की प्राधिकरण साइट विभिन्न वस्तुओं और प्रशासनों के बारे में डेटा प्राप्त करने के लिए बातचीत को समझने में आसान बनाती है। आप इंडेन गैस की ऑफिसियल साइट पर जा सकते हैं और इंडेन के 5 किलोग्राम छोटू LPG गैस सिलेंडर की कीमत की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

मोबाईल एप्लिकेशन: इंडेन गैस ने एंड्रॉइड और IOS चरणों के लिए बहुमुखी एप्लिकेशन प्रस्तुत किए हैं, जिससे ग्राहकों को जल्दी से डेटा प्राप्त करने में बहुत अधिक मदद मिलती है।

अपने व्यक्तिगत एप्लिकेशन स्टोर से प्राधिकरण इंडेन गैस एप्लिकेशन डाउनलोड करें और तत्वों की जांच करें। आपके पास अपने क्षेत्र का विवरण देकर 5 किलो सहित विभिन्न गैस सिलेंडर की कीमतों को ट्रैक करने में सक्षम है।

5 kg इंडेन सिलेंडर के लिए आवेदन हेतु जरुरी दस्तावेज

  • मोबाइल नंबर
  • सरकारी पहचान पत्र के रूप में पैन, आधार, DL, वोटर आईडी, राशन कार्ड (इनमें से कोई एक)

Important Links

अपने निकट इंडेन छोटू सिलेंडर की उपलब्धता जानने के लिएयहाँ क्लिक करें

इंडेन गैस 5 किग्रा मिनी सिलेंडर के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

  • सबसे पहले आपको इंडेन गैस की ऑफिसियल वेबसाइट cx.indianoil.in पर विजिट करना होगा।
  • यदि पहली बार आप वेबसाइट पर विजिट कर रहे हैं तो सबसे पहले रजिस्टर पर क्लिक करें।  indane 5 kg cylinder online apply
  • अब आपको रजिस्टर होने के लिए पूछी गयी जानकारी को भरना होगा।
  • सभी जानकारी भरने के बाद Proceed बटन पर क्लिक करें।
  • रजिस्टर होने के बाद अपने मोबाइल नंबर/ईमेल आईडी और पासवार्ड से लॉगिन करें।
  • यदि पहले से वेबसाइट पर रजिस्टर हैं तो डाइरेक्ट लॉगिन बटन पर क्लिक करें।
  • लॉगिन होने के बाद आपको LPG पर क्लिक करें।
    lpg 5kg chhotu cylinder online apply
  • अब Apply for New Connection Submit KYC पर क्लिक करें। indane 5kg cylinder online apply kaise karen
  • अपनी पर्सनल डिटेल्स भरें। सभी जानकारी को भरने के बाद Select the product पर क्लिक करें।
  • अब 5 kg general package with PR पर क्लिक कर सबमिट करें।
  • Save & continue के बटन पर क्लिक करें।
  • अब अपना id proof और Address proof सेलेक्ट कर इन Documents को अपलोड करें।
  • आगे पेज पर पूछी गयी जानकारियों को भरें।
  • अंत में सभी जानकारियों को सही से भरने के बाद आपको सभी नियम शर्तों को पढ़ें और Declaration पर क्लिक कर Submit करें।
  • सबमिट के बाद आपका इंडेन गैस 5 किग्रा मिनी सिलेंडर के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
  • आपका एप्लीकेशन नंबर आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा और साथ ही आपके मोबाइल नंबर और ईमेल पर भी आपको Application Number भेज दिया जायेगा।
  • कनेक्शन अप्रूव होते ही आपको इसकी सूचना SMS या E-mail द्वारा भेज दी जाएगी।

इंडने गैस उपयोगकर्ता किसी प्रकार की समस्या होने पर इंडेन गैस कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं।

इंडेन गैस 5 किलो मिनी सिलेंडर के फायदे

  • Indane Gas 5kg Mini Cylinder विशेष रूप से शहरी और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में प्रवासी आबादी के खानपान के लिए लॉन्च किया गया है, जिनके पास स्थानीय पते का प्रमाण नहीं है, कम गैस की खपत वाले लोग और सीमित स्थान वाले व्यावसायिक प्रतिष्ठान हैं।
  • ग्राहक इंडेन डिस्ट्रीब्यूटर्स के व्यापक नेटवर्क और इंडियन ऑयल रिटेल आउटलेट्स के माध्यम से Indane Gas 5kg Mini Cylinder का लाभ उठा सकते हैं।
  • ग्राहक केवल पहचान प्रमाण जमा करके नया 5kg Mini Cylinder गैस कनेक्शन प्राप्त कर सकते हैं। 
  • देश भर में किसी भी पॉइंट ऑफ सेल या डिस्ट्रीब्यूटरशिप पर जाकर रिफिल प्राप्त किया जा सकता है।
  • 5kg Mini Cylinder को ग्राहक अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी शहर में उपयोग कर सकता है। यदि सिलेंडर बिक्री के स्थान से खरीदे जाते हैं, तो ग्राहकों के पास 500 रुपये प्रति सिलेंडर की निश्चित राशि के साथ वापस खरीदने का विकल्प भी होगा।

ऑफलाइन इंडेन छोटू गैस कनेक्शन कैसे प्राप्त करें?

आप इंडियन आयल रिटेल आउटलेट या चुनिंदा किराना स्टोर, सुपरमार्केट से अपने 5 kg मिनी सिलेंडर का लाभ उठा सकते हैं। ग्राहक अपना आईडी प्रूफ जमा करके नया छोटू गैस कनेक्शन ले सकते हैं।

छोटू 5 किलोग्राम एफटीएल क्या है?

5 किलोग्राम एफटीएल (फ्री ट्रेड lpg) को छोटू या मिनी सिलेंडर भी कहा जाता है। इसे इंडियन ऑयल द्वारा ग्राहकों की जरुरत के लिए लाया गया है।

क्या हमे indane 5 किलोग्राम मिनी सिलेंडर खरीदने के लिए एड्रेस प्रूव की जरूरत है?

नहीं! आपको इंडेन गैस के मिनी सिलेंडर को खरीदने के लिए पते के प्रमाण (पीओए) की आवश्यकता नहीं है। आपको केवल पहचान का प्रमाण पत्र देना होगा।

छोटू गैस सलेंडर के लिए कितनी सिक्योरिटी जमा करनी पड़ती है?

छोटू गैस सलेंडर के लिए कोई भी सिक्योरिटी नहीं लगती है।

Related Articles

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें