इंडेन गैस बुकिंग स्टेटस कैसे चेक करें

By My Gas Connection

इंडेन गैस बुक कर लेने के बाद आप Indane Gas Booking Status को घर बैठे आसानी से चेक कर सकते हैं। यदि आपने इंडेन गैस सिलेंडर बुक किया है और आप स्टेटस चेक करना चाहते हैं, तो इंडेन गैस बुकिंग की स्थिति जानने के लिए आपको इंडेन गैस की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

आपको ऑनलाइन रिफिल बुकिंग, सिलेंडर बुकिंग या नए गैस कनेक्शन की स्थिति चेक करने की सुविधा ऑनलाइन वेबसाइट या SMS के माध्यम से मिल जाती है। LPG Cylinder Refill Booking Status की जांच के लिए उपयोगकर्ता को वेबसाइट पर लॉगिन होना होगा।

इंडेन गैस बुकिंग स्टेटस कैसे चेक करें
इंडेन गैस बुकिंग स्टेटस कैसे चेक करें

इंडेन गैस बुकिंग स्टेटस कैसे चेक करें ?

आप नीचे दिए गए तरीकों से अपने इंडेन गैस बुकिंग स्टेटस (indane gas booking status) को जान सकते हैं:

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • इंडेन गैस के वेब पोर्टल के माध्यम से
  • इंडेन गैस IVRS सेवा के माध्यम से
  • कस्टमर केयर पर कॉल कर के
  • इंडेन मोबाइल एप के माध्यम से

ऑनलाइन इंडेन गैस बुकिंग स्टेटस कैसे देखें

  • सबसे पहले Indane Gas की वेबसाइट cx.indianoil.in पर विजिट करें।
  • वेबसाइट के ओपन होते ही आपको यहाँ से वेबसाइट पर sign in करना होगा।
  • साइन इन करने के बाद आप अपने पर्सनल अकाउंट में एक्सेस हो जायेंगे।
  • यहाँ आपको ‘Track Your Service’ के ऑप्शन पर क्लिक करना है।indane gas booking status track online
  • इसके बाद आपको अपने उस आर्डर पर क्लिक करना है जिसकी आप स्थिति जानना चाहते हैं। indane gas booking status check
  • यहाँ आपको आपके रिफिल आर्डर बुकिंग आदि की स्थिति देखने को मिल जाएगी।

IVRS से इंडेन गैस बुकिंग की स्थिति देखें

आप IVRS से भी Indane Gas Booking की स्थिति ट्रैक कर सकते हैं। आपको इसके लिए इंडेन गैस IVRS नंबर पर कॉल करनी होगी। Indane Gas की IVRS नंबर 7718955555 पर कॉल कर सकते हैं। आप टोल फ्री नंबर 1800-2333-555 पर कॉल करके भी इंडेन गैस बुकिंग की स्थिति जान सकते हैं।

Indane Gas Booking Helpline Number

ग्राहक गैस बुकिंग या रजिस्ट्रेशन से जुडी किसी प्रकार की समस्या या परेशानी होने पर नीचे दिए गए नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं:

  • टोल फ्री नंबर: 1800-2333-555
  • LPG आपात कालीन सहायता: 1906
  • कमर्शियल एलपीजी हेल्पलाइन नंबर: 1860-5991-111

LPG रिफिल को कितने दिन में बुक किया जा सकता है?

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

गैस की डिलीवरी के 15 दिन बाद आप LPG रिफिल बुक कर सकते हैं।

इंडेन गैस की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

Indane Gas की आधिकारिक वेबसाइट cx.indianoil.in है।

Related Articles

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें