इंडेन गैस कनेक्शन सरेंडर रिफंड अमाउंट

By My Gas Connection

इंडेन गैस कनेक्शन सरेंडर करने के लिए रिफंड राशि गैस वितरक और उस क्षेत्र की नीतियों और शर्तों के आधार पर भिन्न हो सकती है जहां आप निवास करते हैं। सामान्यतः आपके इंडेन गैस कनेक्शन सरेंडर करने के बाद आपको आपकी डिपाजिट धनराशि (Indane Gas Connection Surrender Refund Amount) का पूरा भुगतान वापिस किया जाता है।

एक उचित डिपॉजिट धनराशि वापिस प्राप्त करने के लिये आपको अपने स्थानीय इंडेन गैस वितरक या संबंधित गैस एजेंसी से संपर्क करना होगा। वह आपको कनेक्शन सरेंडर करने की प्रक्रिया और आपको प्राप्त होने वाली रिफंड धनराशि के बारे में निश्चित जानकारी प्रदान करेंगे।

इंडेन गैस कनेक्शन सरेंडर रिफंड अमाउंट - indane gas connection surrender refund amount
indane gas connection surrender refund amount

इंडेन गैस कनेक्शन सरेंडर रिफंड अमाउंट

आपकी इंडेन गैस कनेक्शन सरेंडर रिफंड अमाउंट इस बात पर निर्भर करती है कि आपकी ओर गैस वितरक या गैस एजेंसी की कोई बकाया धनराशि लम्बित न हो। साथ ही आपके गैस सिलेंडर और अन्य उपकरण अच्छी और उपयोग करने की स्थिति में हैं या नहीं। अन्य परिस्थितियों में आपकी रिफंड धनराशि से बकाया और उपकरणों की क्षतिपूर्ति धनराशि की कटौती की जा सकती है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

यहां हम आपको इंडेन गैस कनेक्शन सरेंडर करने की प्रक्रिया की पूरी जानकारी दे रहे हैं। अपना गैस कनेक्शन सरेंडर करते ही आपको वह धनराशि रिफंड के रूप में प्रदान की जायेगी जो कि आपके द्वारा गैस कनेक्शन लेते समय भुगतान की गयी थी।

इंडेन गैस कनेक्शन रिफंड अमाउंट प्रक्रिया

सरेंडर की प्रक्रिया पूरी हो जाने पर आपको रिफंड धनराशि भी प्रदान की जायेगी। पूरी प्रक्रिया समझने के लिये नीचे दिये गये स्टेप्स को फॉलो करें:

  • गैस कनेक्शन सरेंडर करने की प्रक्रिया को ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यमों से पूरा किया जा सकता है।
  • ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करने के लिये सबसे पहले इंडेन गैस के क्षेत्रीय कार्यालय में जायें और गैस कनेक्शन बंद करने के लिये आवेदन फॉर्म लेकर मांगी गयी सभी जानकारी फॉर्म में दर्ज करें।
  • इसके बाद फॉर्म को सरेंडर किये जाने वाले उपकरणों के साथ ही कार्यालय में जमा कर दें।
  • आपके उपकरणों और आवेदन फॉर्म की ऐजेंसी के द्वारा जांच की जायेगी तथा वेरिफिकेशन प्रक्रिया का पालन किया जायेगा।
  • ध्यान रखें कि गैस कनेक्शन सरेंडर करते समय आपके गैस सिलेंडर और अन्य उपकरण जो कि आपको नया कनेक्शन लेते समय प्राप्त हुये थे, उपयोग की स्थिति में हों और सुचारू रूप से कार्य कर रहे हों। अन्यथा इसकी क्षतिपूर्ति राशि का भुगतान आपको करना होगा जो कि आपकी रिफंड धनराशि में से काट ली जायेगी।
  • वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद वितरक से डिस्कनेक्शन सर्टिफिकेट की मांग करें।
  • डिस्कनेक्शन सर्टिफिकेट इस बात का प्रमाण होता है, कि आपका गैस कनेक्शन सफलतापूर्वक बंद कर दिया गया है।
  • भविष्य में संदर्भ के लिए या किसी अन्य प्रदाता के साथ नए गैस कनेक्शन के लिए आवेदन करते समय इसकी आवश्यकता हो सकती है।
  • गैस कनेक्शन सरेंडर होने की प्रक्रिया के पूरा होने के बाद आपको आपकी रिफंड धनराशि आपके द्वारा दिये गये बैंक अकाउंट में जारी कर दी जायेगी।
  • गैस कनेक्शन सरेंडर रिफंड धनराशि उतनी ही होती है, जितनी कि आपके द्वारा नया गैस कनेक्शन लेते समय भुगतान की गयी हो।
  • इस प्रकार आप इंडेन गैस कनेक्शन को बंद करवा सकते हैं और रिफंड अमाउंट भी प्राप्त कर सकते हैं।

गैस कनेक्शन सरेंडर करने पर कितना रिफंड मिलता है?

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

यदि आप अपना इंडेन गैस कनेक्शन सरेंडर करते हैं तो आपको नया कनेक्शन लेते समय जमा की गयी धनराशि ही रिफंड के रूप में प्राप्त होती है।

गैस कनेक्शन सरेंडर करते समय क्या गैस सिलेंडर भी जमा करना होता है?

जी हां ! अपना गैस कनेक्शन सरेंडर करते समय आपको अपने गैस सिलेंडर और इसके साथ मिले अन्य उपकरण जैसे रेगुलेटर आदि वितरक कार्यालय या एजेंसी में जमा करना होता है।

इंडेन गैस की आधिकारिक वेबसाईट क्या है?

इंडेन गैस की आधिकारिक वेबसाइट https://cx.indianoil.in है।

Related Articles

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें